नीमचमध्यप्रदेश
ग्राम पंचायत पड़दा एवं कंजार्डा के शासकीय हाई स्कूल में नि शुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम संपन्न

नीमच
डॉ बबलु चौधरी
मनासा तहसील की ग्राम पंचायत कंजार्डा, एवं पड़दा में आयोजित निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम में विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने सहभागिता कर छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरित कर सभी को पुष्प माला पहना कर उनका उत्साहवर्धन किया कार्य क्रम को संबोधित करते हुए विधायक मारु ने कहा कि विद्यार्थियों को सतत शिक्षा,


इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष विजय शर्मा, ग्राम कंजार्डा के सरपंच,भूरालाल मालवीय, पड़दा सरपंच सुभाष श्रीमाल एवं स्कूल के अध्यापक,छात्र,छात्राएं, उपस्थित थे