देशनई दिल्ली

अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में विश्व युवा कौशल दिवस 2025 के अवसर पर युवाओं को सशक्त बनाने का लिया संकल्प

 

अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में विश्व युवा कौशल दिवस 2025 के अवसर पर युवाओं को सशक्त बनाने का लिया संकल्प

नई दिल्ली- सीकेएनकेएच फाउंडेशन के शिक्षा विभाग द्वारा विश्व युवा कौशल दिवस 2025 के विशेष अवसर पर एक भव्य अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम फाउंडेशन के शिक्षा विभाग के डायनामिक डायरेक्टर प्रीतेश तिवारी के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसका विषय था – “कौशल विकास के माध्यम से युवाओं का रूपांतरण”।

सेमिनार में देश-विदेश के विशिष्ट अतिथियों एवं प्रतिभागियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिसने इसे एक अंतरराष्ट्रीय मंच का स्वरूप प्रदान किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से निम्न विशिष्ट अतिथि एवं वक्ता उपस्थित रहे: डॉ. प्रन कनाई रॉय (बांग्लादेश), डॉ. सविता मिश्रा, डॉ. एम. आर. चौहान, पीसीएस, डॉ. नम्रता जैन, डॉ. करूणा जैन, इन सभी अतिथियों ने सेमिनार में मुख्य वक्ता एवं गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में शिरकत की और कौशल विकास, डिजिटल शिक्षा और समावेशी विकास पर अपने अनुभव साझा किए। वक्ताओं ने अपने वक्तव्यों में फाउंडेशन के शिक्षा विभाग द्वारा प्रीतेश तिवारी के मार्गदर्शन में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की, और इसे युवाओं के भविष्य निर्माण हेतु एक प्रेरणादायक पहल बताया।

कार्यक्रम का संचालन फाउंडेशन की समर्पित सदस्या रीता घोष द्वारा अत्यंत प्रभावी एवं सुसंस्कृत ढंग से किया गया।

कार्यक्रम के समापन पर प्रीतेश तिवारी ने वैश्विक मंच पर समस्त अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि युवाओं का सशक्तिकरण ही राष्ट्र निर्माण की आधारशिला है, और ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से हम एक वैश्विक सहयोग की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

यह सफल सेमिनार सीकेएनकेएच फाउंडेशन की शिक्षा और कौशल विकास की दिशा में निरंतर प्रतिबद्धता का परिचायक रहा और भविष्य में और भी व्यापक स्तर पर कार्य करने की प्रेरणा देता है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}