मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 18 जुलाई 2025 शुक्रवार

///////////////////////////////////////////////

शास. प्रा. वि. लालगुवाड़ी  विकासखण्ड समन्वयक, जनशिक्षक एवं प्रधानाध्यापिका  निलंबित

रतलाम 17 जुलाई 2025/ ग्राम पंचायत लालगुवाड़ी के ग्राम लालगुवाड़ी में शास. प्रा. वि. लालगुवाड़ी में मध्यान्ह भोजन के एवज में छात्र-छात्राओं को सेव परमल वितरण किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने पर, कार्यालय जिला पंचायत रतलाम के संज्ञान में आने पर मु.का.अधि. जि.पं. रतलाम श्री श्रृंगार श्रीवास्तव द्वारा जिला पंचायत की मध्यान्ह भोजन शाखा के नोडल अधिकारी एवं अति.मु.का.अधि. श्री निर्देशक शर्मा को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये।

अति.मु.का.अधिकारी की जांच में विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक श्री भूपेंद्र सिंह सिसोदिया, जनशिक्षक श्री कैलाश डामोर, शास.प्रा.वि.लालगुवाड़ी की प्रधानाध्यापिका श्रीमती विजया मैड़ा एवं सरस्वती स्व सहायता समूह की अध्यक्ष एवं सचिव को दोषी पाया गया ।

जांच प्रतिवेदन के आधार पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रतलाम श्री श्रृंगार श्रीवास्तव द्वारा विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक श्री भूपेंद्र सिंह सिसोदिया, जनशिक्षक श्री कैलाश डामोर एवं शास.प्रा.वि.लालगुवाड़ी की प्रधानाध्यापिका श्रीमती विजया मैड़ा को मध्य प्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1965 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया और सरस्वती स्व सहायता समूह को शास. प्रा. वि. लालगुवाड़ी की मध्यान्ह भोजन व्यवस्था तत्काल प्रभाव से पृथक किया गया और यह व्यवस्था ग्राम पंचायत लालगुवाड़ी को सौंपी गई।

=========

विद्यालय में रिक्त पदों के विरुद्ध आवेदकों की री-ज्वॉइनिंग

रतलाम 17 जुलाई 2025/ शासकीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में पूर्व से कार्यरत अतिथि शिक्षक आवेदकों की रिक्त पद होने पर री-ज्वॉइनिंग के संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय ने समय सारणी जारी की है। समय सारणी के अनुसार आवेदकों को अंतिम अवसर देते हुए आज दिनांक 17 जुलाई गुरुवार तक री-ज्यॉइनिंग करने के निर्देश जारी किये गये है। नियत तिथि के बाद 18 जुलाई 2025 को रिक्त पदों की पुनः समीक्षा की जायेगी। प्रदेश में करीब 60 हजार से अधिक अतिथि शिक्षक शिक्षण कार्य से जुड़े हुए है।

===========

अतिथि शिक्षकों को ई-अटेंडेन्स के बाद ही मिलेगा मानदेय

रतलाम 17 जुलाई 2025/ लोक शिक्षण संचालनालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में अतिथि शिक्षकों को शत प्रतिशत ई-अटेंडेन्स हमारे शिक्षक एप के माध्यम से दर्ज करने के निर्देश जारी किये है। निर्देश में कहा गया है कि यह व्यवस्था 18 जुलाई से प्रदेश में अनिवार्य रूप से लागू होगी। जिन अतिथि शिक्षकों की उपस्थिति हमारे शिक्षक एप के माध्यम से दर्ज नहीं होगी उनका मानदेय का भुगतान नहीं किया जा सकेगा। इस व्यवस्था को अनिवार्य रूप से लागू किये जाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किये गये हैं।

============

सांदीपनि और आईसीटी लैब वाले विद्यालयों को मिली कौशल विकास पुस्तिका

रतलाम 17 जुलाई 2025/ प्रदेश में संचालित सांदीपनि और आईसीटी लैब विद्यालयों में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को कम्प्यूटर कौशल से जुड़ी जानकारी पर आधारित पुस्तिका स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। यह पुस्तिका कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिये उपयोगी है। इन पुस्तकों का प्रकाशन पाठ्यपुस्तक निगम से कराया गया है। आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय ने विद्यार्थियों के बीच पुस्तिका के वितरण के संबंध में समस्त जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी किये है।

============

पंचायत उप निर्वाचन 2025 के मतदान 22 जुलाई को नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए

रतलाम 17 जुलाई 2025/ अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि पंचायत उप निर्वाचन 2025 हेतु रतलाम जिले के जनपद पंचायत रतलाम की ग्राम पंचायत कलमोडा एवं कुआझागर, जनपद पंचायत पिपलौदा की ग्राम पंचायत मावता में रिक्त सरपंच पद एवं जनपद पंचायत जावरा के ग्राम पंचायत नयानगर के वार्ड इस्लाम नगर वार्ड क्रमांक 13 के पंच पद के लिए 22 जुलाई को मतदान सम्पन्न होगा।

पंचायत उप निर्वाचन 2025 से संबंधित गतिविधियों के सुचारू रूप से संचालन हेतु निर्वाचन मानदेय के लिए जिला पेंशन अधिकारी श्री मोहनलाल लखनवी, प्रेक्षकों से संबंधित कार्य हेतु सहायक आयुक्त जिला आबकारी अधिकारी श्री शादाब एहमद सिद्दिकी, मटेरियल मैनेजमेंट हेतु सहायक संचालक आदिवासी विकास सुश्री प्रीति जैन, मीडिया मैनेजमेंट एवं पेंडन्यूज एमसीएमसी हेतु उप संचालक जनसंपर्क रतलाम श्रीमती अनुराधा गहरवाल, कम्प्यूटराईजेशन एवं साफ्टवेयर मैनेजमेंट हेतु जिला सूचना अधिकारी (एनआयसी) श्री श्रेय भावसार, टांसपोर्ट मैनेजमेंट जिला परिवहन अधिकारी श्री जगदीश बिल्लोरें को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

==========

रतलाम पुलिस ने युवाओं को दिलाई नशामुक्ति की शपथ

विद्यार्थियों को लघु फ़िल्म प्रदर्शन के माध्यम से कराया गया जागरूक

विद्यालय परिसरों के समीप तंबाकू उत्पादों की बिक्री रोकने हेतु चलाया जांच अभियान

पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा के मार्गदर्शन एवं डीएसपी श्री अजय सारवान के नेतृत्व में रतलाम पुलिस द्वारा “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के तहत आज 17 जुलाई 2025 को जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में नशा विरोधी जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें अभियान की कार्ययोजना अनुसार आज व्याख्यान,शपथ ग्रहण कार्यक्रम,लघु फ़िल्म प्रदर्शन किए गए । इस अवसर पर उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व आमजन को नशामुक्त समाज की शपथ दिलाई गई एवं *पंपलेट वितरण* कर जागरूकता को और मजबूत किया गया।

अभियान की कार्ययोजना अनुसार विद्यालयों के आसपास तंबाकू/सिगरेट की गुमटियों की उपस्थिति न हो — यह सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। साथ ही, आसपास की दुकानों पर नशे की सामग्री की बिक्री की जांच कर सख्त हिदायतें दी गईं। शैक्षणिक संस्थाओं के आसपास की गुमटियों पर नशे के विरुद्ध जागरूकता संबंधी पोस्टर्स चस्पा किए। दुकानदारों को नशे की बिक्री नहीं करने की शपथ दिलवाई।

आज के प्रमुख जागरूकता कार्यक्रम–

1. उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री आनंद स्वरूप सोनी एवं निरीक्षक पतिराम डावरे द्वारा हायर सेकेंडरी स्कूल धौंसवास पर नशे से दूर रहने के लिए समझाइस दी गई

2. एसडीओपी आलोट सुश्री पल्लवी गौर एवं निरीक्षक शंकर सिंह चौहान थाना प्रभारी आलोट द्वारा श्री जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट में छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को नशे से दूर रहने के संबंध में व्याख्यान दिया।

3. निरीक्षक विक्रम सिंह चौहान थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र जावरा द्वारा होटल ढाबों पर चेकिंग कर नशा की सामग्री विक्रय नहीं करने की हिदायत देकर शपथ दिलवाई। लोगो को नशे के दुष्प्रभावों के संबंध में जागरूक किया।

4. थाना रिंगनोद अंतर्गत शा उ मा विद्यालय असावती में निरीक्षक आनंद सिंह आजाद थाना प्रभारी रिंगनोद एवं उनि शरीफ खान द्वारा शिक्षकगण, एवं छात्र-छात्राओं , अभिभावकों एवं उपस्थित गणमान्य नागरिकों को नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत नशीले पदार्थ के दुष्प्रभाव की जानकारी देकर नशे से दूर रहने हेतु शपथ ग्रहण कराई गई।

5. निरीक्षक अर्जुन सेमलिया थाना प्रभारी सरवन द्वारा शा उ मा वि सरवन में छात्र छात्राओं को शपथ दिलवाई।

6. निरीक्षक रंजीत सिंगार द्वारा होली फैमिली स्कूल बाजना में व्याख्यान देकर छात्रा छात्राओं को शपथ दिलवाई।

7. निरीक्षक अर्जुन सेमलिया थाना प्रभारी सरवन द्वारा शा उ मा वि सरवन में छात्र छात्राओं को शपथ दिलवाई।

8. थाना प्रभारी रावटी निरीक्षक दीपक मंडलोई द्वारा आम जनता को नशे के दुष्प्रभाव तथा नशे से होने वाली बीमारियों एवं हादसों के बारे में जानकारी दी जाकर नशा नहीं करने के संबंध जागरूक किया गया ।

9. थाना प्रभारी पिपलौदा निरीक्षक प्रकाश गडरिया द्वारा नागरिकों को शपथ दिलवाई गई

10. सूबेदार अनोखीलाल परमार द्वारा एग्जाम तक कोचिंग क्लास में बच्चों को नशे से दूर रहने के संबंध में लघुकृत फिल्म दिखाकर जागरूक किया

11. उनि अनुराग यादव द्वारा महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय माणकचौक रतलाम में व्याख्यान देकर नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाया

12. उप निरीक्षक आनंद बागवान द्वारा शा उ मा विद्यालय धामनोद में बच्चों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलवाई

13. थाना कालूखेड़ा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिकलाना में सहायक उप निरीक्षक मोहम्मद यूनुस खान द्वारा विद्यालय के बच्चों को नशा मुक्ति, साइबर क्राइम, अपराध के संबंध में जागरूक किया गया। पान की गुमटियों पर भी नशा मुक्ति के पोस्टर वितरण कर लोगों को जागरूक किया।

इसके अतिरिक्त थाना शिवगढ़, थाना पिपलौदा, थाना ताल सहित सभी थाना क्षेत्रों में भी स्थानीय शैक्षणिक संस्थाओं, चाक चौराहों पर लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के संबंध में जागरूक किया। रतलाम पुलिस द्वारा 15 जुलाई से 30 जुलाई तक लगातार नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान जारी रहेगा।

========

सायबर फ्रॉड में संलिप्त 3400 मोबाइल नंबर्स को रतलाम पुलिस ने करवाए ब्लॉक

अभी तक सायबर फ्रॉड से जुड़े 7900 मोबाइल नंबर्स किए जा चुके ब्लॉक

पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार द्वारा सायबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत पीड़ितों को त्वरित सहायता उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से सायबर हेल्पलाइन नंबर 7049127420 जारी किया गया है। हेल्पलाइन पर या सायबर सेल में प्राप्त होने वाली शिकायतों पर एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से कंप्लेन रजिस्टर कर फ्राॅडेन्ट अमाउंट को फ्रिज करवाने की कार्यवाही भी की जा रही है।

सायबर फ्रॉडस्टर धोखाधडी करने के लिए फर्जी बैंक खाते एवं फर्जी मोबाइल नंबर्स का उपयोग करता है। ये सिम अलग अलग राज्यों से लोगों को लालच देकर या फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खरीदी जाती है, तथा इन्हें सायबर फ्रॉड करने वाले हॉटस्पॉट पर फ़्राउडस्टर द्वारा उपयोग में लाई जाती है। इस प्रकार के नंबर्स की पहचान कर ब्लॉक करवाने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा के मार्गदर्शन में सायबर सेल टीम द्वारा ऐसे 3400 से अधिक मोबाइल नंबर्स जो सायबर फ्रॉड से संबंधित गतिविधियों में संलिप्त पाए गए है उन नंबर्स को चिह्नित कर के ब्लॉक करवाए गए। इन मोबाइल नंबर्स का फोर्डस्टर्स द्वारा उपयोग नहीं किया जा सकेगा।

रतलाम पुलिस द्वारा अभी तक 7,900 फ्रॉड मोबाइल नंबर्स ब्लॉक कराए जा चुके है। उक्त कार्यवाही में प्र आर मनमोहन सिंह, प्र आर हिम्मत सिंह, आर विपुल भावसार, आर राहुल पाटीदार, आर मोर सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

=================

मीटर रीडिंग में गड़बड़ी करने वाले 2 मीटर रीडर की सेवाएं समाप्त

भोपाल : रायसेन वृत्त में विद्युत मीटर रीडिंग के दौरान गड़बड़ी करने वाले 2 मीटर रीडरों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। साथ ही 14 मीटर रीडरों को कार्य में लापरवाही के लिये नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।

रायसेन वृत्त के महाप्रबंधक श्री प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में सिलवानी वितरण केन्द्र के मुआर पाठ सब स्टेशन के मीटर रीडर श्री दीपक जाटव तथा सेवांस्नी सब स्टेशन के मीटर रीडर श्री अंकित सेन की सेवा समाप्त कर दी गई है। साथ ही ऐसे मीटर रीडर जिनका परफॉर्मेंस लक्ष्य के अनुरूप नहीं पाया गया, इन 14 मीटर रीडरों को आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से नोटिस जारी किये गये हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}