पटवारी ने जीता ग्राम वासियों का दिल

***************************
तितरोद। ग्राम पंचायत महुवी के हल्का नंबर 72 के पटवारी दशरथ धाकड़ के सफलतम 4 वर्ष के कार्यकाल के पश्चात अन्य जगह ट्रांसफर होने से उनके कार्यकाल से प्रभावित होकर आज ग्राम वासियों द्वारा उनका विदाई सम्मान समारोह रखा गया व उनका यह कार्यकाल हमेशा याद रहेगा! व ग्राम पारली के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक गोपाल सिंह परिहार का भी अन्य जगह ट्रांसफर होने से उनका भी विदाई सम्मान समारोह रखा गया व नवागत पटवारी राजेंद्र मकवाना का भी स्वागत सम्मान किया गया व स्नेह भोज का आयोजन भी रखा गया।
दशरथ धाकड़ पटवारी के कार्यकाल से ग्रामवासी काफी खुश थे राजस्व संबंधित जो भी काम होता था दशरथ धाकड़ बिल्कुल हर समय अपनी ओर से उस कार्य को करने में तत्पर रहते थे व सही मार्गदर्शन उनके द्वारा ग्राम वासियों को दिया जाता था,वाकई में इनका कार्यकाल बहुत ही यादगार कार्य काल रहा है। आप जहां भी रहे स्वस्थ रहें, मस्त रहें, यही शुभकामनाएं।