पैरामाउंट एकेडमी में नशा मुक्ति कार्यशाला का हुआ आयोजन

पैरामाउंट एकेडमी में नशा मुक्ति कार्यशाला का हुआ आयोजन

कार्यशाला में सीतामऊ थाना प्रभारी मोहन मालवीय ने युवाओं में नशे की प्रवृत्ति और उसके दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए प्रारंभिक भूमिका प्रस्तुत की। इसके पश्चात मुख्य वक्ता के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमलता कुरील ने नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक और आर्थिक नुकसानों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को समझाया कि किस भी प्रकार का नशा युवाओं के भविष्य को अंधकारमय बना रहा है, और समाज को इससे कैसे सुरक्षित रखा जा सकता है।
कार्यक्रम के दौरान एएसपी हेमलता कुरील द्वारा विद्यार्थियों को नशा मुक्त भारत के निर्माण हेतु संकल्प दिलवाया गया। उनकी प्रेरणादायक बातों ने सभी छात्र-छात्राओं को गहन रूप से प्रभावित किया।
इस अवसर पर पैरामाउंट एकेडमी के संचालक अमित जी जैन, विद्यालय का समस्त स्टाफ तथा पुलिस विभाग के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन व्यायाम शिक्षक श्री संजय चौहान द्वारा किया गया तथा अंत में उप प्राचार्य श्री संजय सिंह कुशवाह ने सभी अतिथियों एवं सहभागियों के प्रति आभार प्रकट किया।
===….============