आध्यात्ममंदसौर जिलासीतामऊ

जो व्यक्ति दूसरों के लिए गड्ढा खोदता है उसे गड्ढे में वह स्वयं ही गिरता है- पंडित श्री नागर जी

पुलिस प्रशासन द्वारा नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत नशा नहीं करने शपथ दिलवाई

सीतामऊ।अभिमान पतंग की पहली सीढ़ी है इसलिए जीवन में हमेशा विनम्र बनकर रहना चाहिए उक्त विचार पंडित डॉ मिथलेश जी नागर ने शिव महापुराण की कथा छठवें दिन बुधवार को पंचतीर्थ रामेश्वर महादेव हनुमान मंदिर पर धर्म सभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किया। आपने कहा कि आधुनिकता के दौड़ में माता बहनें तथा जो बालिकाएं कॉलेज पढ़ने जाती हैं उन्हें विशेष का ध्यान रखना चाहिए, स्त्री का चरित्र एक बहुमूल्य हीरा है हीरा बहुत कीमती होता है इसलिए उसे कोई भी चुराना चाहेगा इसलिए हमें सतर्क रहना है इसलिए माता-पिता को बच्चों के चरित्र निर्माण पर विशेष ध्यान देना चाहिए। आपने आगे कहा कि सद्गुरु वही है जो हमें अज्ञान के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाए अगर कोई व्यक्ति धर्म और समाज के लिए कुछ अच्छा कर रहा है तो हमें उसकी टांग खींचने की बजाय उसका सहयोग करना चाहिए जो व्यक्ति दूसरों के लिए गड्ढा खोदता है उसे गड्ढे में वह स्वयं ही गिरता है तीन शक्तियां है मां महात्मा और परमात्मा अगर तीनों ने किसी को पकड़ लिया तो दुनिया की कोई ताकत उसे छुड़ा नहीं सकती अपनी आय में से कुछ भाग धार्मिक कार्य और असहाय लोगों की सहायता में लगाना चाहिए आज की कथा में शिव पार्वती के विवाह विवाह का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि शिवजी को पाने के लिए पार्वती ने घोर तपस्या की और भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न कर वरदान पाया तारकासुर से परेशान होकर सभी देवता कामदेव के पास गए और कहा के कामदेव भगवान शिव की समाधि भंग करना है जिससे उन्हें विवाह के लिए राजी किया जा सके और कामदेव ने पुष्प भगवान शंकर के सीने में मारा भगवान शंकर की समाधि टूटी और क्रोध में तीसरा नेत्र खुला और उसे क्रोध की अग्नि से कामदेव जल के भस्म हो गए इसके बाद देवताओं ने भगवान शंकर को विवाह के लिए राजी किया और राजा हिमालय के यहां बारात जोड़कर भगवान शिव और पार्वती का विवाह संपन्न हुआ।

महाप्रसादी एवं रुद्राक्ष वितरण-

कथा विश्रांति कि ओर बढ़ती हुई।17 जुलाई 2025 गुरुवार को प्रति दिवस अनुसार रामेश्वर महादेव का पूजन अभिषेक के पश्चात शिवमहापुराण कथा का ज्ञानामृत पान कराया जाएगा। तत्पश्चात पूर्णाहुति महाआरती महाप्रसादी एवं रुद्राक्ष वितरण किए जाएंगे।

 नशा नहीं करने शपथ दिलवाई-

कथा प्रसंग में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा शिव पार्वती स्वरूप में मंचासिन कराया गया। इस अवसर पर अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री दिनेश प्रजापति के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन द्वारा नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत नशें दुर्व्यसन से होने वाली बर्बादी को लेकर समझाइश दी गई तथा उपस्थित जनों को नशा नहीं करने शपथ दिलवाई।

किया स्वागत अभिनंदन वंदन  –

इस अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ब्रह्माकुमारी कृष्णा दीदी एवं प्रीती दीदी द्वारा पंडित डॉ मिथिलेश जी नागर को भगवान श्री लक्ष्मी नारायण की तस्वीर भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया वहीं बढ़ी संख्या में नागरिकों भक्तों विभिन्न संगठनों संस्था प्रमुख पदाधिकारीयों ने भी स्वागत अभिनंदन वंदन किया।

============

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}