3 साल की सैलरी से बनेगा माताजी के मंदिर का शिखर, आएगी 3 लाख की लागत, नपं अध्यक्ष ने किया पूजन

3 साल की सैलरी से बनेगा माताजी के मंदिर का शिखर, आएगी 3 लाख की लागत, नपं अध्यक्ष ने किया पूजन
शामगढ़।नगर में प्रसिद्ध चमत्कारिक स्थल वेडी के मार बालाजी मंदिर पर स्थित मां महिषासुर मर्दिनी देवी मंदिर के शिखर का भूमि पूजन नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव नरेंद्र राजू भाई यादव मुकेश यादव(पूर्व विधायक राजेश यादव के भाई) श्रीमति ममता यादव महेश पोरवाल के कर कमलों से संपन्न हुआ।जानकारी देते हुए बता दे कि श्रीमती यादव के सफलतम 3 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने वाला हैं 3 वर्ष की सैलरी को नपा अध्यक्ष ने पुनीत सेवा कार्य में लगाने का निश्चय किया था।आज 3 लाख की सैलरी की राशि नपा अध्यक्ष ने मां महिषासुर मर्दिनी देवी माता जी के मंदिर में समर्पित की जिससे माताजी मंदिर का 21 फिट ऊंचा शिखर बनेगा।क्या है वेणी के मार बालाजी का इतिहास पुराने जानकारों एवं मान्यताओं के अनुसार शामगढ़ की पहले वेणी के मार में बसाहट थी जहां पर मां महिषासुर मर्दिनी देवी माताजी मंदिर एवं बालाजी का मंदिर स्थापित था। वर्षों पूर्व किसी भयंकर महामारी के आने की वजह से लोगों ने स्थान छोड़ दिया और ऊंचे टीले पर जाकर रहने लगे और वही माताजी को स्थापित किया वेणी के बारे में एक शिलालेख भी देवनागरी लिपि में है उसी ऊंचे टीले पर आज वर्तमान में शामगढ़ बसा हे प्रसिद्ध है यहां पर मां महिषासुर मर्दिनी देवी माता जी का विशाल मंदिर बन रहा है
हजारों लाखों लोगों की माताजी पर आस्था है माताजी मंदिर पर सभी की मन्नत पूरी होती हैं कई बीमारियों का इलाज माताजी के दर्शन मात्र से हो जाता है।शिखर भूमि पूजन में गुड्डू भाई राठौड़ राधेश्याम मुरारजी कालूराम राठौर सोनू खाती पटेल मंगलेश खाती पटेल भेरूलाल जमालिया भेरूलाल लोहार महेश पोरवाल राकेश धनोतिया मुकेश दानगढ़ राजू भाई प्रकाश पंडित संतोष पुरोहित स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर मनोज चौधरी अन्य कई ग्रामवासी उपस्थित रहें।
=========