मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 16 जुलाई 2025 बुधवार

///////////////////////////////////

बच्चों को लीगल तरीके से फ्री करने में संस्थाएं पूर्ण सहयोग करें : कलेक्टर श्रीमती गर्ग

जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति तथा मिशन शक्ति की बैठक संपन्न

मंदसौर 15 जुलाई 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति तथा मिशन शक्ति की बैठक कलेक्टर सभागार में आयोजित की गई। यह बैठक महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि बालक बालिकाओं के आश्रय ग्रहों से बच्चों को लीगल तरीके से फ्री करने में संस्थाएं पूर्ण सपोर्ट करें। कानूनी प्रक्रिया में संस्था के द्वारा बाधा उत्पन्न करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री बिश्नोई, बालिका गृह, आश्रय ग्रह के कर्मचारी मौजूद थे।

किशोर न्याय बोर्ड से जारी वारंट और नोटिस की शत प्रतिशत तामिली की जाए

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि किशोर न्याय बोर्ड से जारी होने वाले सभी वारंट एवं नोटिस की तामिली शत प्रतिशत करने के प्रयास करें। बाल कल्याण समिति को निर्देश देते हुए कहा कि समय-समय पर सभी संस्थाओं, आश्रय ग्रहों का निरीक्षण करें। आश्रय गृह में निवासरत बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था करें। मानसिक रूप से विक्षिप्त बच्चों का विशेष ध्यान रखें। संस्थानों में काउंसलर एवं डॉक्टर की विजिट समय पर हो, इसके लिए काउंसलर और डॉक्टर की ड्यूटी का रोस्टर जारी करें।

आश्रय ग्रह में निवासरत बच्चों के आधार, समग्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र इत्यादि प्रमाण पत्र बनाने के लिए राजस्व विभाग के माध्यम से शिविर आयोजित किया जाए तथा सभी समस्याओं का एक ही दिन में समाधान करें। थानों में नियुक्त बाल कल्याण अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान करें। महिला एवं बाल विकास विभाग आगामी 1 सप्ताह में प्रशिक्षण की समस्त कार्यवाही पूर्ण करें। पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के अंतर्गत जितने भी बच्चे जो इस योजना का लाभ ले रहे हैं, उनके खाते में समय पर भुगतान हो रहा या नहीं हो रहा है, समय-समय पर चेक करें।

==================

कलेक्टर, एडीएम एवं सीईओ ने जनसुनवाई के दौरान अलग अलग 89 मामलों में सुनवाई की

मंदसौर 15 जुलाई 25/ जिला स्‍तरीय जनसुनवाई के दौरान कलेक्‍टर श्रीमती अदिती गर्ग, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन द्वारा सुशासन भवन सभाकक्ष में 89 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी। अधिकारियों को जल्दी निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मंदसौर जिले के अमलावद निवासी आवेदक राजेश एवं दिनेश ने खेत का रास्‍ता खुलवाने के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर तहसीलदार मंदसौर को निर्देश रास्ता खुलवाने की कार्यवाही करें। मंदसौर जिले के किशोरपुरा की रामकन्‍याबाई ने खेत पर कब्‍जे के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर तहसीलदार सुवासरा को निर्देश दिए कि जांच कर कार्यवाही करें। मंदसौर जिले के सनावदा निवासी आवेदक गोविंदसिंह ने भूमि सिमांकन संबंध में आवेदन दिया। जिस पर तहसीलदार मल्‍हारगढ़ को निर्देश दिए कि जांच कर कार्यवाही करें। मंदसौर जिले के भैसोदामंडी निवासी आवेदक दिनेश कुमार ने निजी भुमी पर खनन के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर जिला खनिज अधिकारी को निर्देश दिए कि जांच कर कार्यवाही करें। इसके साथ ही जनसुनवाई के दौरान मकान हेतु प्‍लॉट आवंटन, बीमा राशी का भुगतान, पीएम किसान सम्‍मान निधी, पेंशन प्रकरण, पीएम आवास योजना में घर बनवाने इत्यादि तरह-तरह के आवेदन आये।

=========================

सुवासरा में कल बजरंग दल उतरेगा सड़कों पर

सुवासरा- सीतामऊ जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रोडमल वर्मा के वाहन से हुईं तीन गोवंशो की मौत के बाद कल सुबह 10 विश्वहिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा सुवासरा पेट्रोल पंप चौराहे मंदसौर शामगढ़ रोड पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसको लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर की पोस्ट धरना प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का किया आह्वान

बता दे कि पिछले दिनों जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रोडमल वर्मा के वाहन से रुणीजा रोड पर तीन गोवंशों की मौत हो गई थी जिसको लेकर बजरंग दल द्वारा सुवासरा पुलिस को एक ज्ञापन दिया गया था जिसमें बताया गया था कि वर्मा के वाहन से तीन गोवंशों की मौत हुई है वर्मा का वाहन जप्त एवं वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की गई थी लेकिन 24 घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी सुवासरा पुलिस द्वारा इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसको लेकर कल बजरंग दल सड़कों पर उतरेगा और धरना प्रदर्शन करेगा।

========

युवा संगम में 8 कंपनियों द्वारा 102 युवाओं को रोजगार हेतु ऑफर लेटर प्रदान किया

स्‍वरोजगार हेतु 18 लाख का कैश क्रेडिट लिमिट चेक एवं उद्यम क्रांति योजनांतर्गत 5 लाख का ऋण प्रदान किया

मंदसौर 15 जुलाई 25/ जिला रोजगार अधिकारी श्री मुकेश मौर्य द्वारा बताया गया कि जिला रोजगार कार्यालय मंदसौर द्रारा युवा संगम शासकीय आईटीआई निपानिया मेघराज नयाखेडा बायपास मंदसौर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आईटीआई में वृक्षारोपण के साथ किया गया। युवा संगम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, एलडीएम श्री संजय मोदी एवं जिला रोजगार अधिकारी, बैंकर्स, युवा मौजूद थे।

युवा संगम में उपस्थित 8 कंपनियों द्वारा कुल 250 रिक्‍त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन लिए गए। 198 युवाओं ने रोजगार हेतु आवेदन किया। पंजीकृत आवेदकों में से कंपनीयों द्वारा 102 युवाओं को ऑफर लेटर प्रदान किया गया।

अप्रेंटिशिप हेतु उपस्थित 1 कंपनी द्वारा कुल 27 प्रशिक्षुओ का चयन किया गया। साथ‍ ही अन्‍य शासकीय विभाग की स्‍वरोजगार योजनान्‍तर्गत ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा स्‍वरोजगार हेतु 18 लाख का कैश क्रेडिट लिमिट चेक लाभार्थी को वितरित किये गए एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा युवा उद्यम क्रांति योजनांतर्गत कुल 5 लाख का ऋण वितरण किया गया।

=====================

आबकारी विभाग ने गुदियाना में एक रिहायशी मकान से 249 बल्क लीटर देशी, विदेशी मदिरा जप्त की

मंदसौर 15 जुलाई 25/ जिला आबकारी अधिकारी मंदसौर ने बताया कि कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के आदेशानुसार श्री कर्मेन्द्र सांवले आबकारी उप निरीक्षक, वृत-मंदसौर पूर्व द्वारा प्राप्त मुखबीर की सूचना के आधार पर समक्ष पंचान नैनसिंह पिता ओंकारलाल गुजर निवासी गुदियाना थाना अफजलपुर तहसील मंदसौर के रहवासी मकान की विधिवत तलाशी ली गई। तलाशी दौरान 23 पेटी देशी मदिरा एवं विदेशी मदिरा कुल मात्रा 249 बल्क लीटर बरामद होने पर उसे जप्त कर नैनसिंह पिता ओंकारलाल गुजर निवासी गुदियाना को गिरफ्तार कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

प्रकरण में जप्‍त मदिरा का अनुमानित बाजार मुल्‍य 87 हजार रूपये है। आरोपी नैनसिंह गुर्जर द्वारा प्रकरण में जप्‍त मदिरा जितेन्‍द्र उर्फ जीतू बना निवासी अफजलपुर से लाना बताया गया। कार्यवाही में आरक्षक श्री केशव मेड़तवाल, आरक्षक श्री अंकित निनामा एवं आरक्षक श्री सिद्धार्थ गुप्‍ता मौजूद रहे।अवैध रूप से मदिरा की बिकी, परिवहन, संग्रहण आदि पर रोक लगाने हेतु आबकारी विभाग की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

================

जिले में अब तक 243.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

मंदसौर 15 जुलाई 25/ जिले में इस वर्ष अब तक औसतन 243.9 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जब कि पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 8.3 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 2.0 मि.मी., सीतामऊ में 0 मि.मी., सुवासरा में 3.0 मि.मी., गरोठ में 17.2 मि.मी., भानपुरा में 34.2 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 0 मि.मी., धुधंड़का में 0 मि.मी., शामगढ़ में 12.6 मि.मी., संजीत में 0 मि.मी., कयामपुर में 5.0 मि.मी. एवं भावगढ़ में 18.0 मि.मी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है

विगत 1 जून से अब तक वर्षा मापक केन्द्र मंदसौर में 352.0 मि.मी., सीतामऊ में 175.4 मि.मी. सुवासरा में 154.6 मि.मी., गरोठ में 202.2 मि.मी., भानपुरा में 487.2 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 114.0 मि.मी., धुधंड़का में 222.0 मि.मी., शामगढ़ में 261.6 मि.मी., संजीत में 206.0 मि.मी., कयामपुर में 134.9 मि.मी. एवं भावगढ़ में 373.0 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्‍तर अब तक 1289.60 फीट है।

===============

स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए 16 से 31 जुलाई तक अतिरिक्त सीएलसी चरण

एनसीटीई पाठयक्रमों में प्रवेश में लिए भी अतिरिक्त चरण की समय सारणी जारी, 15 से 18 जुलाई तक होंगे पंजीयन

मंदसौर 15 जुलाई 25/ उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के शासकीय और अनुदान प्राप्त अशासकीय एवं निजी अशासकीय महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए यह अतिरिक्त सीएलसी चरण 16 से 31 जुलाई तक आयोजित किया जायेगा। विद्यार्थियों के लिए 16 जुलाई से प्रतिदिन प्रवेश पोर्टल पर महाविद्यालय वार रिक्त सीटों का प्रदर्शन किया जायेगा। विद्यार्थी रिक्त सीटों पर सीधे महाविद्यालय में उपस्थित होकर प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे। विद्यार्थी 16 जुलाई से प्रतिदिन अपराह्न 3 बजे तक पंजीयन/विकल्प चयन कर सकेंगे। हेल्प सेंटर द्वारा सायं 4 बजे तक प्राप्त आवेदनों का सत्यापन किया जायेगा और सायं 5 बजे मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। मेरिट लिस्ट जारी होने के 24 घंटे के भीतर विद्यार्थियों को प्रवेश शुल्क जमा करना होगा। प्रवेश शुल्क जमा न किये जाने की स्थिति में प्रवेश मान्य नहीं होगा। विद्यार्थियों को निर्धारित अवधि में प्रवेश शुल्क जमा न करने की दशा में, पुनः रीचॉइस करनी होगी। अतिरिक्त सीएलसी चरण की यह प्रक्रिया 31 जुलाई तक ही होगी।

एनसीटीई पाठयक्रमों में प्रवेश में लिए भी अतिरिक्त चरण की समय सारणी जारी

उच्च शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिये एनसीटीई पाठयक्रम (बी.एड., एम.एड., बी.पी.एड., एमपीएड, बीएड एमएड (एकीकृत तीन वर्षीय ) एवं बी.एल.एड. तथा बी.एड. (अंशकालीन तीन वर्षीय) संचालित करने वाले शासकीय/अशासकीय महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए भी अतिरिक्त चरण की समय सारणी जारी की है।

विद्यार्थी 15 से 18 जुलाई तक ऑनलाइन पंजीयन/आवेदन कर सकेंगे। पंजीकृत आवेदनों के दस्तावेजों का सत्यापन 15 से 19 जुलाई तक होगा। मेरिट सूची का प्रकाशन 21 जुलाई को होगा। विद्यार्थियों के लिए 23 जुलाई को सीट आवंटन किया जाएगा। आवंटित हेल्प सेंटर पर मूल दस्तावेजों, टीसी माइग्रेशन के साथ भौतिक सत्यापन के लिए विद्यार्थियों को उपस्थित होकर 23 से 25 जुलाई तक लिंक इनिशिएट कराना होगा। विद्यार्थियों को आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश शुल्क का भुगतान 23 से 26 जुलाई तक करना होगा। आवंटित महाविद्यालय में शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि 26 जुलाई है। यह भी स्पष्ट किया गया है कि प्रवेश शुल्क का भुगतान किए गए आवेदकों का ही प्रवेश मान्य होगा।

=====================

मध्यप्रदेश पुलिस का जन-जागरूकता अभियान “नशे से दूरी – है जरूरी”

15 से 30 जुलाई तक प्रदेशभर में चलेगा विशेष अभियान

मंदसौर 15 जुलाई 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की प्रेरणा से प्रदेश को नशामुक्त बनाने की दिशा में मध्यप्रदेश पुलिस ने एक वृहद जन-जागरूकता अभियान “नशे से दूरी – है जरूरी”की शुरुआत की है। यह अभियान 15 से 30 जुलाई 2025 तक पूरे राज्य में संचालित किया जाएगा। पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाणा के मार्गदर्शन में यह अभियान पुलिस मुख्यालय की नारकोटिक्स विंग द्वारा चलाया जा रहा है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (नारकोटिक्स)श्री के. पी. वेंकटेश्वर राव ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य किशोरों और युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना, उन्हें इस लत से दूर रखना और जो लोग पहले से नशे की गिरफ्त में हैं, उन्हें उचित परामर्श और सहयोग प्रदान कर पुनर्वास की दिशा में मार्गदर्शन देना है।

इस जन-जागरूकता अभियान में विभिन्न शासकीय विभाग, गैर-सरकारी संगठन (NGO), धर्माचार्य, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, और ग्राम एवं नगर सुरक्षा समितियाँ सक्रिय रूप से भाग लेंगी। समाज के सभी वर्गों के सहयोग से समाज के हर वर्ग तक संदेश पहुँचाया जाएगा कि नशा केवल व्यक्ति ही नहीं, पूरे समाज को प्रभावित करता है इससे दूरी रखना नितांत आवश्यक है।

यह अभियान स्कूलों, कॉलेजों, सार्वजनिक स्थलों और डिजिटल माध्यमों के ज़रिए जन-जागृति फैलाने का कार्य करेगा।

================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}