सुवासरा नगर में संत शिरोमणि1008 सेन जी की जयंती पर नगर मे निकाल भव्य चल समारोह

*********************

सुवासरा। नगर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष सभी सेन समाजजनों के द्वारा सेन समाज के आराध्य देव संत शिरोमणि 1008 सेन महाराज की जयंती स्थानीय हॉस्पिटल रोड स्थित शीतला माता मंदिर व बालाजी मंदिर से एक विशाल भव्य चल समारोह सुवासरा नगर के सभी मार्गो से निकल गया वहीं जगह सर्व धर्म समाज ने संत शिरोमणि सेन महाराज के मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया जिसमें सर्वप्रथम जनता साइकिल के प्रतिष्ठान पर भाजपा के युवा नेता परमवीर सिंह होड़ा ने अपने सहयोगियों के साथ सभी सज्जनों एवं मातृ शक्तियों को पुष्प हार से स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया दूसरी छोर स्थानीय सिंधिया सभा चौक पर पोरवाल समाज अध्यक्ष रामचंद्र गुप्ता, सचिव घनश्याम धनोतिया, देवीलाल फरक्या,उपाध्यक्ष पुरन चौधरी, कोषाध्यक्ष सावन काला, सह कोषाध्यक्ष अरूण सेठिया सह सचिव पवन मुन्या, पोरवाल युवा नगर अध्यक्ष भरत मादलिया,कोषाध्यक्ष पवन धनोतिया,दिनेश धनोतिया, हरिश सेठिया,दिनेश फरक्या,कपिल काला,वही सभा चौक भाजपा कार्यालय पर पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार,मंडल अध्यक्ष नेपाल सिंह चौहान ढोढर एवं सुवासरा नगर परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर बलराम परिहार के सानिध्य में भाजपा मंडल के कई कार्यकर्ताओं के द्वारा संत शिरोमणि सेन महाराज का स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया।जिसमें सहभागिता रखने वाले सांसद प्रतिनिधि घनश्याम धनोतिया भाजपा के नगर अध्यक्ष दिनेश गुप्ता भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष अशोक धनोतिया मंडल महामंत्री श्याम सिंह देवड़ा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मगनलाल सूर्यवंशी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुनिल मांदलिया पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष लालसिंह डूगावत पार्षद रिंकू सोनी वीरेंद्र जैन युवा नेता दिलीप कुमावत राहुल व्यास विशाल धनोतिया श्याम मुनिया राजमल उदिया , मदन सोनी,सुधीर खुराना आदि जनों ने स्वागत अभिनंदन किया वही पुराने बस स्टैंड ओल्ड पलासिया पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भगवती लाल मोदी के नेतृत्व में सुवासरा कांग्रेस ने संत शिरोमणि सेन महाराज के प्रतिमा पर माला पहनकर सभी कांग्रेस जनों ने सभी का पुष्प हार से स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया वहीं सभी को गले लगा कर शुभकामनाएं दी गई।
जिसमें मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव गिरीश वर्मा अखिल भारतीय जमीनी कार्यकर्ता आगे लावो समिति के मध्य प्रदेश मीडिया प्रभारी के अध्यक्ष पंकज बैरागी जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष परमेश्वर राजू पाटीदार जिला कांग्रेस के सचिव दिनेश मांदलिया, पार्षद महेश मांदलिया जिला कांग्रेस के सचिव दिलीप जायसवाल जिला कांग्रेस के सचिव शंभूलाल कलवा ब्लॉक अध्यक्ष पूर्व रिटायर शिक्षक तुलसीराम मैहर राजू मेहर गोपाल मोदी विजय पाटीदार पारस जैन बादशाह, राम सिंह मेहर युवा नेता जगदीश कोठारी बसई देवीसिंह तोमर पूर्व पार्षद पूर्व आनंद शर्मा और भी कई कार्यकर्ता मौजूद थे वहीं गणपति चौराहा पर ब्राह्मण समाज जनों ने भी सेन जयंती के अवसर पर स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया वहीं भव्य चल समारोह तहसील चौराहा रुणीजा रोड गायत्री शक्तिपीठ पर पहुंच वही सेन समाज के आराध्य देव 1008 सेन महाराज की सभी सभी सेन समाज वह मात्र शक्तियों के द्वारा विधि विधान तरीके से पूजा अर्चना करते हुए उनकी आरती की गई।
जिसमें सुवासरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 226 की तहसील के अंतर्गत कई ग्रामों के सेन समाज के समाज जनों एवं मातृशक्तियों ने हिस्सा लिया जिसमें रुणीजा रसोई केसरपुरा रूपारेल देवरिया विजय धलपट कटिया और भी कई गांव के समाचार उपस्थित रहे वही विधि विधान से कार्यक्रम के पचात भोजन का प्रसादी ग्रहण की।



