
शा मा वि भूतिया में नि: शुल्क सायकिल वितरण – जिला पंचायत सदस्य श्री पालीवाल ने बाउंड्री वाल एवं पुलिया निमार्ण हेतु पांच लाख की घोषणा की
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
शासकीय माध्यमिक विद्यालय भूतिया में छात्रों को नि:शुल्क सायकिल वितरण किया गया ! विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक महेंद्र सिंह डोडिया ने बताया कि कक्षा 6 टी 11 छात्र एवं छात्राओं को शासन की योजना के तहत साइकिल प्रदान की गई ! सायकिल मिलते ही विद्यार्थियों के चेहरे खिल गए , छात्रों को अब पैदल नहीं आना पड़ेगा ।इस शुभ अवशर पर जन प्रतिनिधि के रूप में जिला पंचायत सदस्य * संतोष पालीवाल* , आलोट नगर पालिका उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह सोलंकी , युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह सोलंकी , सरपंच ग्रा. पं. भुतिया धीरेन्द्र सिंह राठौर , पूर्व जिला महामंत्री भाजपा अखिलेश सिंह राठौर , मनोहर सिंह राठौर , समरथ चौहान , रतन लाल , भारत सिंह संतोष पालीवाल जिला पंचायत सदस्य ने स्कूल के लिए 500000/ पांच लाख रुपए की बाउंड्री वाल एवं पुलिया निर्माण के लिए घोषणा की।इससे शिक्षक एवं उपस्थित छात्र / छात्राओं एवं ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों ने बहुत बहुत धन्यवाद दिया श्री पालीवाल को इस उपलक्ष्य में जन शिक्षक अशोक शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया ,जन शिक्षक राजेश कुमावत ने आभार व्यक्त किया ।शिक्षक लालसिंह राठौर , सुरेश परमार , श्रीमती सरिया पोरवाल , सुश्री आफरीन काजी उपस्थित रहे।