मांगमंदसौरमंदसौर जिला

पटेला में खनिज उत्खनन के लिए दिए पट्टे से नाराज किसानों ने विधायक एवं अधिकारीयों को दिया ज्ञापन

पटेला में खनिज उत्खनन के लिए दिए पट्टे से नाराज किसानों ने विधायक एवं अधिकारीयों को दिया ज्ञापन

मन्दसौर। ग्राम पटेला के कृषकों ने बुधवार को विधायक विपिन जैन, डिप्टी कलेक्टर स्वाती तिवारी, जिला खनिज अधिकारी, दलौदा तहसीलदार वंदना हरित व ग्राम पंचायत पटेला सचिव को ज्ञापन देकर ग्राम पटेला की कृषि भूमि पर खनिज, गिट्टी, पत्थर, एम. सेंड एवं मोरम उत्खनन हेतु पट्टा जारी करने के संबंध में आपत्ती दर्ज कराते हुए पट्टा नहीं दिये जाने की मांग की। ग्रामवासियों ने कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए गांव के विभिन्न सर्वे नम्बरों की भूमि पर भगतराम पिता रामबद्ध पाटीदार निवासी मंदसौर द्वारा खनिज गिट्टी, पत्थर एम. सेंड.एवं मुरम हेतु उत्खनिजपट्टा जारी किये जाने हेतु तहसील कार्यालय में कार्यवाही प्रचलित है । यदि यह पट्टा जारी किया जाता है तो उक्त भूमि के आस-पास गांव के कृषकों की कृषी भूमियां स्थित है। क्रेशर मशीन की जो धूल उड़ेगी उससे कृषकों की भुमि बंजर हो जावेगी। उक्त भूमि के आस पास ही ग्राम पटेला व रीछालालमुंहा के लगभग 20 किसानों जो की अफीम काश्त के लाईसेंसधारी किसान है जिनके द्वारा अफिम की खेती की जाती है वो भी हम कृषक केशर मशीन की धुल के कारण नहीं कर पायगे और शासन द्वारा चाही गई औसत की अफिम फसल नही दे पायेगें अफिम काश्त की फसल के लिये जो मिट्टी चाहिये उसकी गुणवत्ता की नष्ट हो जावेगी। उक्त फसल के अलावा भी उक्त भुमि के आस-पास फल व सब्जी की खेती भी की जाती है वह भी नहीं हो पाएगी और उक्त भुमि में 500 मजदुर पुरे वर्ष काम करते है जिनके स्वास्थ पर भी धूल व बारूद का बुरा असर पड़ेगा। उक्त भूमि के पास 40 लाख रू. की लागत से प्लास्टिक युक्त तालाब भी है जिसकी दिवारे मोरम की बनी हुई है, ब्लास्टिंग होने से तालाब नष्ट हो जावेगा। इसलिये ग्राम वासियों की परेशानी को पट्टा जारी नहीं किया जावे।

कृषक ईश्वरलाल पाटीदार व प्रहलाद कुमावत ने बताया कि क्रेशर मशीन लगाने को लेकर के गांव में कई दिनों से लोगों में आक्रोश व्याप्त हो रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि यदि दबंगों द्वारा प्रशासन पर दबाव बनाकर के क्रेशर मशीन लगाई जाती है तो इससे छोटे छोटे किसानों को बहुत नुकसान होगा।इस अवसर पर ग्राम पटेला के कृषक शक्तिदान सिसौदिया, ईश्वरलाल पाटीदार, हरीश पाटीदार, रमेशचंद्र कुमावत, मथुरा कुमावत, कमलेश राठौर, कोमल शर्मा, मनीष शर्मा, रामचंद्र गायरी, भंवरलाल हायरी मोहनलाल कुमावत, प्रहलाद कुमावत, कमलेश राठोर, रमेश कुमावत, मोहन कुमावत, प्रहलाद कुमावत, मनीष शर्मा, मथुराराम कुमावत, देवराय हायरी, दोलतराम कुमावत, रामेश्वर पाटीदार, घनश्याम राठौड़, घनश्याम पाटीदार, कालूलाल राठौड़, किशनलाल कुमावत, कृष्ण गोपाल राठोर, सुखदेव राठौड़ सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}