बारिश को देखते हुए कोई भी व्यक्ति रील आदि नहीं बनावे और अपनी जान जोखिम में नहीं डालें ध्यान रखें -भानपुरा थाना प्रभारी

बारिश को देखते हुए कोई भी व्यक्ति रील आदि नहीं बनावे और अपनी जान जोखिम में नहीं डालें ध्यान रखें -भानपुरा थाना प्रभारी
मंदसौर जिले के भानपुरा नागरिकों को सूचित किया जाता है। कि भानपुरा के रमणीय प्राकृतिक सौंदर्य स्थल स्थित छोटे महादेव और बड़े महादेव के पास अरावली पर्वत श्रृंखला और चट्टानों पर बारिश के समय में जाना खतरनाक हो सकता है।विशेष रूप से महिलाओं बच्चों और युवकों के लिए। यहाँ रील बनाना जानलेवा साबित हो सकता है।
वही थाना प्रभारी भानपुरा निरीक्षक श्री रमेशचन्द्र डांगी ने बताया कि प्रशासन ने खतरनाक स्थलों को चिन्हित कर बोर्ड,जाली और बैरिकेडिंग लगाई है।पुलिस जवानों और सादे वस्त्रों में चेकिंग के लिए ड्यूटी लगाई गई है और हमारी टीम ऐसे लोगों पर कार्यवाही भी कर रही है।जो लगातार जारी रहेगी
क्षेत्र के नागरिकों से तहसीलदार भानपुरा श्री विनोद शर्मा ने अपील की है कि इन खतरनाक और ऊंचे स्थलों पर जाने से बचें और यदि कोई व्यक्ति ऐसा करता दिखे तो उसे रोकें और तत्काल पुलिस को सूचित करें.स्थानीय प्रशासन भानपुरा ने पर्यटकों और श्रद्धालुओं, महिला-बच्चो के लिए पर्याप्त सुरक्षा, वाहनों की पार्किंग, साफ-सफाई,पीने के लिए पानी और प्रकाश के लिए पर्याप्त व्यवस्थायें की है। जिसकी सराहना लोगों द्वारा की जा रही है।