मंदसौरमंदसौर जिला
वृक्षारोपण में महिलाएं संकल्प ले तो हरियाली पल्लवित हो सकती है

वृक्षारोपण में महिलाएं संकल्प ले तो हरियाली पल्लवित हो सकती है
मंदसौर( निप्र )14 जुलाई 2025 ,मातृशक्ति श्री विश्वकर्मा कास्ठ एवं लोह कल्याण संगठन के तत्वाधान में श्री जांगिड़ ब्राह्मण सुथार पंचायत चंद्रपुरा मंदसौर एवं श्री जांगिड़ ब्राह्मण सुथार पंचायत नयापुरा की महिला मंडल के संयुक्त तत्वाधान में सावन मास के अवसर पर हरियाली उत्सव मनाया गया। इसके तहत तेलिया तालाब पर महिलाओं ने संयुक्त रूप से वृक्षारोपण कर हरियाली के महत्व को समझते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया। यदि महिलाएं वृक्षारोपण में आगे आए तो वृक्षारोपण निश्चित रूप से सफल होगा। मातृशक्ति श्री विश्वकर्मा कास्ठ एवं लोक कला कल्याण संगठन के अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा भावरेल एवं एवं श्री जांगिड़ ब्राह्मण सुथार पंचायत चंद्रपुरा महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी तिवारी ने सभी महिलाओं को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का संदेश दिया।
प्रतिवर्ष अधिक से अधिक वृक्षारोपण हो इसके प्रयास किए जाने का संकल्प लिया । वृक्ष रोपण के अवसर पर दोनों पंचायत के महिला मंडल के पदाधिकारी उपस्थित थे इस अवसर पर मातृशक्ति श्री विश्वकर्मा कास्ठ एवं लोक कल्याण लोक कला कल्याण संगठनक की उपाध्यक्ष श्रीमती सुधा भावरेल कोषाध्यक्ष श्रीमती आशा शर्मा मंत्री श्रीमती रेशमा शर्मा के अलावा दोनों पंचायत के महिला मंडल की सदस्य श्रीमती मंजू झलोया ,श्रीमती पवित्रा शर्मा, श्रीमती ज्योति ,तिवारी श्रीमती आशा, तिवारी श्रीमती कांता शर्मा श्रीमती शर्मिष्ठा शर्मा, श्रीमती अक्षिता भावरेल आदि उपस्थित महिलाओ ने वर्क्षारोपण किया । लगाए गए वृक्षों को चलाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मंजू झलोया ने किया एवं आभार श्री विश्वकर्मा कास्ट एवं लोक कला कल्याण संगठन मंदसौर के कोषाध्यक्ष श्रीमती आशा शर्मा ने माना