विश्व हिन्दू परिषद् मंदसौर विभाग कि बैठक गांधी सागर में संपन्न हुई

विश्व हिन्दू परिषद् मंदसौर विभाग कि बैठक गांधी सागर में संपन्न हुई

गरोठ – विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल मंदसौर विभाग बैठक विश्व हिन्दू परिषद् मंदसौर विभाग बैठक गांधी सागर में संपन्न हुई
गरोठ – विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल मंदसौर विभाग बैठक प्राकृतिक वातावरण में गांधी सागर के हिंगलाज रिसोर्ट में संपन्न हुई जिसमें विभाग के मंदसौर नीमच और गरोठ तीनों जिले के विभाग और जिला के 110 दायित्ववान उपस्थित रहें । बैठक में विहिप मालवा प्रांत मंत्री माननीय विनोद शर्मा का पाथेय प्रदान हुआ उन्होंने बताया कि आज बैठक परिवार गोष्ठी के रूप में हो रही है जिसमें मातृशक्ति भी उपस्थित हैं इन्हीं की प्रेरणा और सहयोग से हमारा कार्यकर्ता समाज का काम कर पा रहा है आपका समर्पण सराहनीय है।
बैठक में विहिप मंदसौर विभाग मंत्री अनुपाल सिंह झाला एवं बजरंग दल विभाग संयोजक खुमान सिंह ने भी मार्गदर्शन प्रदान किया।
बैठक दो सत्रों में हुई जिसमें प्रथम सत्र में पूर्व के कार्यों का वृत्त लिया गया एवं द्वितीय सत्र में आगामी कार्यों विद्यार्थी वन संचार, अखंड भारत कार्यक्रम,स्थापना दिवस कार्यक्रम और शौर्य यात्रा आदि विषयों पर योजना बनी।
बैठक में विहिप गरोठ जिलाध्यक्ष राजेश पाटीदार, जिला संयोजक राम सिंह जिला मंत्री गोवर्धन सिंह, मंदसौर जिलाध्यक्ष प्रवीण मंडलोई, जिला मंत्री हेमंत बुलचंदानी,जिला संयोजक अनिल धनगर, नीमच जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र गर्ग, जिला संयोजक दुर्गेश धनगर,जिला सह मंत्री राहुल पाटीदार ,गरोठ जिला सह मंत्री संजय मालवीय सहित अन्य दायित्वान उपस्थित रहें।
उक्त जानकारी विहिप गरोठ जिला प्रचार प्रसार प्रमुख पीरु सिंह पड़िहार ने दी।