मंदसौर जिलासीतामऊ
श्रावण के दूसरे सोमवार 21 जुलाई को निकलेगी भव्य कावड़ यात्रा

कांवड़ यात्रा में अभिमंत्रित हो कर 5100 रुद्राक्ष होगे वितरित
सीतामऊ/ हिंदू रक्षक आर्मी एवं समरसता संकल्प मंच के संयुक्त के तत्वाधान में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्रावण के दूसरे सोमवार 21 जुलाई को 2025 को संयुक्त कावड़ यात्रा मोड़ी माता मंदिर से सुबह 9 बजे डीजे ढोल भव्य स्वागत के साथ भव्य रूप में कोटेश्वर महादेव तक की कावड़ यात्रा में हजारों की संख्या में कावड़िये भगवान कोटेश्वर महादेव का अभिषेक करेंगे कोटेश्वर महादेव में कांवड़ यात्रा के समापन के बाद प्रतिवर्ष अनुसार भव्य खिचड़ी प्रसाद रहेगी विशेष– कोटेश्वर से लाने के लिए बस व्यवस्था रहेगी