दो साल मे ही 50 लाख की हॉस्पिटल बिल्डिंग बनी खंडहर,लोहे का दरवाज़ा दिवारो अलग होकर जमीन पर गिरा

दो साल मे ही 50 लाख की हॉस्पिटल बिल्डिंग बनी खंडहर,लोहे का दरवाज़ा दिवारो अलग होकर जमीन पर गिरा
बंशीदास बैरागी मगराना
मामला मल्हारगढ़ तहसील बरखेड़ा डांगी उपस्वास्थ्य केंद्र का जहाँ मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा द्वारा आरोग्य आयुष्मान केंद्र उप स्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन 14 मई 2023 को ढ़ोल -ढमाके के साथ किया था जिसके महीने भर बाद अस्पताल की बिल्डिंग तैयार होना जारी हुई थी बिल्डिंग तैयार होते होते दो साल लगे जिसके बाद बिल्डिंग तैयार हुई
दो साल निकलने के बाद बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूरा हुआ निर्माण कार्य पूरा होने के बाद कुछ महीनो मे ही बिल्डिंग खंडहर बन गई
जानकारी अनुसार बिल्डिंग बने दो साल हो गये ठेकेदार द्वारा बिल्डिंग स्वास्थ्य विभाग को कुछ महीने पहले ही सुपुर्द कर गई थी बिना बिल्डिंग रख रखाव के कारण मगर ना तो स्वास्थ्य विभाग वालो ने ध्यान दिया बिल्डिंग की और और नहीं ठेकेदार इंजिनियर ने बिल्डिंग की और ध्यान दिया जिसके कारण उप स्वास्थ्य केंद्र जंगल मे तब्दील हो गया और बिल्डिंग का पूरा कलर निकल गया और तो और बिल्डिंग की बाउंड्रीवाल का मेन के जो लोहे से बना हुआ है वो भी टूटकर जमीन पर पड़ा हुआ है इस और ना तो ठेकेदार ने ध्यान आकर्षित किया ना ही इंजिनियर ने और ना ही सेक्टर सुपर वाइजर ने और तो और एम.ओ.संजीत और ना ही ब्लाक मेडिकल ऑफिसर ने उप स्वास्थ्य केंद्र और ध्यान आकर्षित किया बिल्डिंग सुपुर्द होने के बाद
ग्राम पंचायत बरखेड़ा डांगी सरपंच दिनेश डांगी बोले हमने कई ठेकेदार व इंजिनियर से उप स्वास्थ्य केंद्र नई बिल्डिंग की चाबी मांगी गई मगर उनके द्वारा बताया गया हमने बिल्डिंग की चाबी मल्हारगढ़ बीएमओ के सुपुर्द कर दी गई है
———
सेक्टर सुपर वाइजर प्रभुलाल धनगर द्वारा बताया गया की ग्राम पंचायत सरपंच से इन विषय मे बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया की डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा जी को बुलाकर लोकार्पण कराएंगे उसके बाद नई बिल्डिंग मे स्वास्थ्य सेवाएं शुरू करेंगे
—-
जिम्मेदार इंजिनियर अनिल राठौर बोले हमने कुछ महीने पूर्व ही उप स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग स्वास्थ्य विभाग BMO मल्हारगढ़ को हेंडओवर सुपुर्द कर दी गई है ये इनका काम है बिल्डिंग के रखरखा
——
इधर संजीत सरकारी हॉस्पिटल एमओ डॉ. सुनील मुजाल्दा द्वारा बताया गया की अभी बिल्डिंग स्वास्थ्य विभाग के सुपुर्द नहीं हुई है अगर उप स्वास्थ्य विभाग मे अगर कोई टूट फुट हुई तो ये जिम्मेदारी ठेकेदार इंजिनियर की है ठेकेदार इंजिनियर पूरी बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूर्णतः पूर्व करने के बाद सुपुर्द सुपुर्द करेंगे मे भी एक बार नविन उप स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग देखर आऊंगा
—–
ब्लाक मेडिकल जीतेन्द्र पाटीदार द्वारा बताया गया की हॉस्पिटल की नविन बिल्डिंग स्वास्थ्य विभाग के पास अभी कुछ महीनो पूर्व ही सुपुर्द हुई है अगर इसमे कोई टूटू फुट हुई है तो ठेकेदार इंजिनियर को अवगत कराया जायेगा अस्पताल की नविन बिल्डिंग चालू करने हेतु ग्राम पंचायत सरपंच से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया की अभी मंत्री जी को समय नहीं है उनके पास से समय मिलने के बाद ही नविन बिल्डिंग सुचारु रूप से चालू शुरू होंगी।