
हम पूजा के समय आंखो को बंद रखकर मन से मंत्र सुनते हैं तो उसे मंत्र स्नान कहते हैं उससे हम गहरा ध्यान अनुभव कर सकते हैं-स्वामी श्री आत्म स्वरूप

ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा ताल के समीपस्थ ग्राम पंचायत भवन भूतिया पर अंतरराष्ट्रीय आश्रम बेंगलोर से पधारे स्वामी आत्म स्वरुप के सानिध्य में रुद्र पूजा संपन्न हुई, स्वामी जी ने रुद्र पूजा का महत्त्व बताने हुए, कहाः कि जब हम पूजा के समय आँखे बंद रखकर मन से मंत्र सुनते है तो उसे मंत्र स्नान कह्ते है, और मंत्र सुनते हुए हम गहरा ध्यान का अनुभव कर सकते हैं,और एसा पूजा में सम्मिलित कई महानुभावों ने अनुभव भी किया,
रुद्र पूजा में आसपास के ग्रामीण ज़न,महिला, पुरुष बच्चों ने सम्मिलित होकर ग्यान और ध्यान का लाभ लिया, स्वामी जी ने उपस्थित सभी को लोक कल्याण के लिए आशीर्वाद दिया।
पूजा के पाश्चात् सुमधुर भजनों का आयोजन हुवा, इस कार्यक्रम मे सुवासरा से आर्ट ऑफ लिविंग टीचर सुमेर सिंह देवड़ा, शांकर सिंह जावरा के टीचर श्री एन धाकड़, दीपेश मनसुखानी उपस्थित रहे।
विशेष सहयोग गोपाल कृष्ण शर्मा, मनोहर सिंह सोलंकी मुकेश माॅदलीया का रहा।स्वामी जी द्वारा ग्राम पंचायत भूतिया के सरपंच धीरेन्द्र सिंह राठौर , ग्राम पंचायत बगुनीया के सरपंच प्रधुमन एवं ग्राम पंचायत पंथ पिपलोदा के सरपंच प्रतिनिधि गोपाल कुमावत को माला पहना कर आशीर्वाद दिया।आभार गोपाल कृष्ण शर्मा ने व्यक्त किया।