सावन के पहले सोमवार को भरोहिया के पितेश्वर नाथ मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब

सावन के पहले सोमवार को भरोहिया के पितेश्वर नाथ मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब
गोरखपुर पीपीगंज सावन माह के पहले सोमवार को भरोहिया स्थित श्री पितेश्वर नाथ मंदिर में शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह तड़के से ही मंदिर में भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया, और परिसर मे “हर-हर महादेव” व “बम-बम भोले” के जयकारों से गूंज उठा। भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक और रुद्राभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की।
मंदिर के पुजारी र्दुबान दास ने बताया कि गर्भगृह में भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की गई, जिसमें गंगाजल, दूध, दही, बेलपत्र, धतूरा और भांग अर्पित किए गए। उन्होंने कहा, “सावन का पहला सोमवार भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने के लिए विशेष महत्व रखता है। सच्चे मन से की गई पूजा से भोलेनाथ भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।”
स्थानीय भक्तों के साथ-साथ दूर-दराज से आए शिव भक्तों ने गंगाजल लेकर भगवान पितेश्वर नाथ का जलाभिषेक किया। मंदिर के आसपास प्रसाद और फूल-माला की दुकानों ने उत्सवमय माहौल को और बढ़ाया। स्थानीय भक्त अजय प्रजापति, बंटू शर्मा और राजेश विश्वकर्मा ने कहा कि सावन माह में यह मंदिर आस्था का प्रमुख केंद्र बन जाता है। सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए। हल्का इंचार्ज अजित यादव अपने हमराहियों के साथ मौके पर मौजूद रहे, ताकि भक्तों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। पुजारी र्दुबान दास ने बताया इस वर्ष सावन माह में चार सोमवार पड़ रहे हैं, और प्रत्येक सोमवार को मंदिर में भारी भीड़ की उम्मीद है।