मध्यप्रदेशरतलाम

 औद्योगिक क्षेत्र रतलाम पुलिस द्वारा पिस्टल ,जिन्दा राउण्ड मय मोटर सायकिल के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

 औद्योगिक क्षेत्र रतलाम पुलिस द्वारा पिस्टल ,जिन्दा राउण्ड मय मोटर सायकिल के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

 

 

पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार के निर्देशन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम शहर श्री सत्येन्द्र घनघोरिया के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी औद्योगिक क्षैत्र रतलाम श्रीमती गायत्री सोनी के नेतृत्व में टीम का गठन कर शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं अपराधो पर रोकथाम हेतु अवैध हथियार लेकर घुमने वाले व्यक्तियो पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया।

थाना औद्योगिक क्षैत्र रतलाम की टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर नाकाबन्दी कर पलसोड़ा पर नाकाबन्दी के दौरान टीवीएस राईडर मोटरसाईकिल बिना नम्बर जिस पर सवार तीन व्यक्तियो को पकड़ा पृथक पृथक नाम पता पुछते मोटर सायकिल चलाने वाले का नाम पृथ्वीराज सिह पिता सोहनसिह जाति राजपुत उम्र 21 साल निवासी ग्राम कांडरवासा थाना नामली, बीच में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम हरिओम वर्मा पिता कन्हैयालाल वर्मा उम्र 30 साल निवासी हरिजन मोहल्ला ग्राम पंचेड का होना तथा सबसे पीछे व्यक्ति ने अपना नाम हेमंत पिता मोहनलाल परमार उम्र 25 साल निवासी रविदास चौक के पास सेजावता का होना बताया तीनो को मुखबीर की सूचना से अवगत कराकर पृथक पृथक जामा तलाशी के दौरान पृथ्वीराजसिह की जामा तलाशी मे एक मोबाईल फोन वीवो कम्पनी का मय सीम के एवं एक पर्स,आधार कार्ड मिला बाद हेमंत परमार की तलाशी लेते उसके लोअर से एक लोहे की सिल्वर रंग की पिस्टल मिली । जिस पर कत्थई रंग का प्लास्टीक का हत्था लगा है जिसके दोनो हत्थो पर बीच मे स्टार बने हुए है। जिसे चेक करते पिस्टल मे मैग्जीन लगी हुई थी जो खाली थी तथा एक काले रंग का मोबाईल मय सीम मिला। हरिओम की जामा तलाशी लेते उसकी पेंट की दाहीने जेब मे से एक वीवो कम्पनी का मोबाईल मय सीम व आधार कार्ड एवं दो जिंदा कारतूस जिनके पैंदे पर KF 7.65 टंकित था मिले ।

उक्त तीनो व्यक्तियो से अपने पास पिस्टल व जिदां कारतुस रखने के लाईसेंस के बारे मे पुछते नही होना बताया जो तीनो आरोपियो का उक्त कृत्य अपराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत दण्डनीय होने से उनके कब्जे से मिली एक अवैध पिस्टल मय मैग्जीन व दो जिन्दा कारतूस बिना लायसेंसी की एवं बिना नम्बर की टीवीएस कम्पनी की राईडर मोटर साईकिल को पंचान के समक्ष जप्त कर तीनो आरोपीयो को पृथक पृथक गिरफ्तार किया गया तथा अपराध क्रमांक 539/2025 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है ।

गिरफ्तार आरोपी – 01. हेमंत पिता मोहनलाल जाति परमार उम्र 25 साल निवासी रविदास चौक के पास सेजावता थाना औद्योगिक क्षैत्र रतलाम

02.हरिओम वर्मा पिता कन्हैयालाल वर्मा उम्र 30 साल नि. हरिजन मोहल्ला ग्राम पंचेड थाना नामली

03.पृथ्वीराज सिह पिता सोहनसिह जाति राजपुत उम्र 21 साल निवासी ग्राम कांडरवासा थाना नामली

जप्त सामग्री – 01 पिस्टल मय मेग्जिन, 02 जिंदा कारतुस, टी.वी.एस. राईडर मोटर- साईकिल बिना नम्बर की, कुल किमती करीबन 1,50,000/- रूपये

सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी औद्योगिक क्षैत्र रतलाम निरीक्षक गायत्री सोनी, उनि ध्यानसिंह सोलंकी, सउनि कैलाश सैनी, प्रधान आरक्षक संजय राठौर, प्रधान आरक्षक तपेश गोसाई, आरक्षक रवि चंदेल, आरक्षक कपिल, आरक्षक इमरान, आरक्षक अर्जुन खिंची, आरक्षक कान्हा व आरक्षक पवन मेहता, आरक्षक विजय वसुनिया , आरक्षक नरपाल सिंह, आरक्षक ओम रावत, आरक्षक लंकेश पाटीदार , आरक्षक दुर्गालाल गुजराती ,आरक्षक राणाप्रताप मईड़ा ,आरक्षक बबलू मालवीय , आरक्षक ओम पारगी की सराहनीय भूमिका रही।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}