दलौदामंदसौर जिला

अफजलपुर पुलिस द्वारा मनीष सिंह सीतामऊ एक विधि विरुद्ध 02 तस्करो को किया गिरफ्तार कर 120 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स जप्त

अफजलपुर पुलिस द्वारा मनीष सिंह सीतामऊ एक विधि विरुद्ध 02 तस्करो को किया गिरफ्तार कर 120 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स जप्त

अफजलपुर । पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गोतम सोलंकी व अनुविभागीय अधिकार पुलिस मंदसौर ग्रामीण श्रीमती कीर्ति बघेल के निर्देशन में थाना प्रभारी उनि शैलेन्द्र सिहं कनेश के कुशल नेतृत्व में दो तस्करो को अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए ड्रग्स के साथ पकडने मे सफलता मिली।

13.07.25 को विश्वसनीय मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुए बिलात्री दलोदा आम रोड शिव मंदिर भाटरेवास पर नाकाबंदी कर MP14 MV2877 नम्बर की बजाज सीटी 100 मोटरसायकल पर दो तस्कर । भविष्य पिता मनीष सिहं सौधियां राजपुत निवासी कृष्णा कालोनी सीतामऊ 2. विधि विरुद्ध बालक से अवेध मादक पदार्थ 120 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स जग कर दोनो आरोपीयो को विधिवत गिरफ्तार किया गया।। उक्त दोनो आरोपियो के विरुद्ध थाना अफजलपुर पर अपराध क्र 119/2025 धारा 8/,22.29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। अवेध मादक पदार्थ के स्त्रोत एवं खरीदने वाले तस्करो के संबंध में पुछताछ करते अन्य 03 तस्करो के अपराध में संलिप्त होने से उनको भी नामजद आरोपी बनाया गया है।

गिरफ्तार आरोपी-01. भविष्य पिता मनीष सिहं सौधियां राजपुत निवासी कृष्णा कालोनी सीतामउ

02 विधि विरुद्ध बालक 01

जप्त मशरूका-01. 120 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स किमती 12,00,000 रुपये

02 MP14 MV2877 नम्बर की ब्जाज सीटी 100 मोटरसायकल किमती 50000 रुपये

सराहनीय कार्य- उनि शैलेन्द्र सिंह कनेश थाना प्रभारी अफजलपुर,, सउनि भेरुदास बैरागी,, प्र आर 111 धीरेन्द्र सिंह, आर 834 अरुण शर्मा, आर. चालक 595 मोहन खराडी, आर 828 जितेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}