मददमंदसौरमंदसौर जिला
डाक जीवन बीमा मृत्यु दावा प्रकरण में नॉमिनी को वर्ष में मिले 2 लाख 50 हजार 694

मन्दसौर। स्व. श्री जुझारसिंह चौहान ने भारतीय डाक विभाग के मंदसौर प्रधान डाकघर से डाक जीवन बीमा पॉलिसी बीमा धन दो लाख रू. ली गई थी जिसकी मासिक प्रीमियम मात्र 3670 रू. उनके द्वारा जमा की जा रही थी । इसी वर्ष श्री जुझार सिंह चौहान का आकस्मिक निधन हो गया था। उनके नॉमिनी उनकी धर्मपत्नी ने डाक जीवन बीमा मृत्यु दावा प्रकरण प्रस्तुत किया गया था। प्रकरण में विभागीय जांच के पश्चात उनका क्लेम डाक विभाग ने स्वीकार किया तथा उनके नॉमिनी श्रीमती कृष्णा कुवंर को 2 लाख 50 हजार 694 रू. की राशि का चैक डाकघर अधीक्षक श्री जगदीश प्रसाद शर्मा द्वारा प्रदान किया गया।



