विश्व जनसंख्या दिवस पर संगोष्ठी एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

विश्व जनसंख्या दिवस पर संगोष्ठी एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

मंदसौर/ केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा आज दिनांक 11 जुलाई,2025 को सांदीपनि महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या विद्यालय, मंदसौर में विश्व जनसंख्या दिवस पर संगोष्ठी एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर व्याख्याता रेनुका ने परिवार नियोजन को लेकर छात्राओं से चर्चा करते हुए बढ़ती जनसंख्या से पैदा हो रही परेशानियों के बारे में भी जानकारी प्रदान की।
सीबीसी प्रभारी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि विश्व की जनसंख्या 8 अरब को भी पार कर चुकी है। बढ़ती हुई जनसंख्या से पर्यावरण, सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पैदा हो रही समस्याओं पर भी प्रकाश डाला गया। भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यालय की छात्राओं ने भी अपने विचार प्रकट किये। जिसमें कल्पना माली, तनुश्री एवं आंचल बैरागी को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।