नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 13 जुलाई 2025 रविवार

///////////////////////////

– विधायक परिहार ने दारू में किया सार्वजनिक डोम का भूमिपूजन

नीमच। विधायक दिलीपसिंह परिहार ने ग्राम दारू में 15 लाख की लागत से निर्मित होने वाले सार्वजनिक डोम का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर परिसर में एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण भी किया।
विधायक परिहार ने कहा कि सामुदायिक भवन का सदुपयोग अच्छे काम के लिए करते हुए सामूहिक रूप से बैठकर गांव में आपसी भाईचारे एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण को बनाए रखना और ग्राम की समस्याओं का समाधान करना, विकास के लिए नई योजनाएं तैयार करना हमारा उद्देश्य होना चाहिए। गांव गांव में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य भाजपा सरकार ने किया है। पशुधन योजना में सरकार द्वारा 25 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है। किसान भाई खेती के साथ साथ फलदार वृक्ष भी लगाएं। गौपालन, भैंसपालन भी करें। देश में कृशि लाभ का धंधा बने, किसानों की आय दोगुना हो इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री एवं कृशि मंत्री शिवराजसिंह चौहान लगे हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार गांव गांव में विकास कार्यों की गंगा बहा रही है।
इस अवसर मण्डल अध्यक्ष विश्वास पाटीदार, जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदादेवी धनगर, वरिश्ठ नेता दीपक नागदा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मनीशा धाकड, जनपद सदस्य प्रतापसिंह, सरपंच तख्तसिंह सहित मंडल पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं ग्राम दारू के ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सूरतसिंह शक्तावत ने किया।

===============

प्रशासन द्वारा नीमच जिले में शासकीय जमीनों के संरक्षण का अभियान

ग्राम कुंतली मे 3 करोड़ रुपए मूल्य की 29 हेक्टेयर जमीन से हटाया अतिक्रमण

नीमच 12 जुलाई 2025, जिला प्रशासन द्वारा नीमच जिले में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में शासकीय जमीनों के संरक्षण एवं रास्ता विवादों के निराकरण और अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए चलाएं जा रहे विशेष अभियान के तहत ग्राम कुंतली में राजस्व विभाग द्वारा 3 करोड़ रूपये में मूल्य की शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है, अतिक्रमण मुक्त कराया गया भूमि का रकबा 29 हेक्टेयर हैं।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जावद श्रीमती प्रीति संघवी के निर्देशानुसार शनिवार 12 जुलाई 2025 को ग्राम कुंतली टप्पा रतनगढ़ तहसील सिंगोली में राजस्व विभाग की टीम ने लगभग एक करोड़ रुपए मूल्य की शासकीय जमीन से अतिक्रमण हटा कर, शासकीय जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया हैं।

एसडीएम सुश्री प्रीति संघवी ने बताया, कि अनावेदक अब्दुल जब्बार पिता अब्दुल रहमान, मुस्तकीम पिता अब्दुल सलाम, इशाक अली पिता फरयाद खान, अब्दुल सलाम पिता अब्दुल रहमान निवासीगण जाट द्वारा ग्राम कुंतली मे शासकीय भूमि के सर्वे नंबर 617 में से रकबा 4.00 हैक्टेयर भूमि पर जुताई कर व जेसीबी से खाई लगाकर, रात्रि में अवैध कब्जा किया गया था, उक्त अवैध कब्जे को प्रभारी तहसीलदार श्री बी.एल.डाबी, जाट पुलिस चौकी प्रभारी श्री गोड़ तथा राजस्व टीम व ग्राम पंचायत श्रीपुरा के सहयोग से मौके पर भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई गई (जिसकी अनुमानित कीमत दो करोड़ रूपये हैं)।

इसी प्रकार राजस्व विभाग की टीम ने ग्राम कुंतली में ही शासकीय भूमि सर्वे क्रं.259/1 रकबा 25.00 हैक्टेयर पहाड़ (पहाडी जंगल) है, जिसके चारो ओर कुछ लोगो द्वारा जेसीबी से खाई लगाकर कब्जे में लेकर अतिक्रमण किया गया था, इस अतिक्रमण को भी राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर जेसीबी से खाई भरकर अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया है। (अतिक्रमण मुक्त कराई गई इस 25 हेक्टेयर भूमि की कीमत एक करोड़ रूपये है) यह भूमि ग्राम पंचायत की सुपुर्दगी मे वृक्षरोपण के लिए दी गई हैं।

शासकीय जमीनों के संरक्षण का यह अभियान निरंतर जारी है। इस अभियान के अब तक जिले में करोड़ों रुपए मूल्य की शासकीय जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया हैं।

=====================

नीमच जिला प्रशासन द्वारा शासकीय जमीनों के संरक्षण का अभियान

राजस्‍व टीम ने दो गांवों में शासकीय जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्‍त

नीमच 12 जुलाई 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में नीमच जिले में राजस्‍व विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा शासकीय जमीनों के सरंक्षण एवं अवैध अतिक्रमण हटाने के अभियान का लिए अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान के तहत शुक्रवार को मनासा के बरलाई में 10 लाख रूपये मूल्‍य की 0.05 हेक्‍टेयर भूमि एवं ग्राम चेनपुरा में 0.11 हेक्‍टेयर भूमि शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्‍त करवाया गया है।

इस संबंध में प्रारंभ जानकारी अनुसार कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा को जनसुनवाई में अन्नू कुँवर पति गोवर्धन सिंह राजपूत निवासी ग्राम चैनपुरा द्वारा शिकायत की जा रही थी कि गांव के ही मांगू सिंह पिता भारत सिंह राजपूत द्वारा उसकी जमीन के आगे पक्का निर्माण किया जा रहा है और उसका आने. जाने का रास्ता रोक दिया है। तहसीलदार नीमच ग्रामीण श्री संतोष कुमार ने बताया कि जांच में पाया गया कि अन्नू कुँवर का रास्ता मुख्य मार्ग से होकर है और चालू है। दोनों पक्ष शासकीय भूमि पर अतिक्रमण को लेकर आपस में विवाद कर रहे थे। न्यायालय तहसीलदार नीमच ग्रामीण में प्रकरण दर्ज करके उभयपक्षों की सुनवाई की गई और शासकीय भूमि पर अतिक्रमण पाए जाने पर दोनों पक्षों के विरुद्ध बेदखली आदेश जारी कर स्वयं से अतिक्रमण हटाने हेतु समय दिया गया ।परंतु अतिक्रमणकारियों ने अपना अतिक्रमण नहीं हटाया। इस पर एसडीएम श्री संजीव साहू के मार्गदर्शन तहसीलदार नीमच ग्रामीण श्री संतोष कुमार ने शुक्रवार को राजस्व विभाग की टीम के साथ ही ग्राम पंचायत के सहयोग से मौके से अतिक्रमण हटाकर ग्राम के बीच स्थित 0.11 हेक्टेयर बहुमूल्य शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया है ।

इस अभियान के तहत एसडीएम मनासा श्री पवन बारिया के निर्देशन में राजस्‍व विभाग की टीम ने शुक्रवार को ग्राम बरलाई में शासकीय जमीन से अतिक्रमण हटाकर, 10 लाख रुपए मूल्य की शासकीय जमीन को कब्‍जे से मुक्‍त करवाया गया।एसडीएम श्री पवन बारिया ने बताया, कि तहसीलदार रामपुरा श्री मृगेन्‍द्र सिसोदया एवं राजस्‍व विभाग की टीम ने शुक्रवार को ग्राम बरलाई में जे.सी.बी. की सहायता से0.05हैक्‍टेयर शासकीय जमीन पर कुछ ग्रामीणों द्वारा रोड़ी डालकर किया गया, अवैध कब्‍जा, अतिक्रमण हटाया गया हैं। अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन का मूल्य लगभग 10 लाख रुपए है

उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन एवं राजस्व विभाग द्वारा जिले में शासकीय जमीनों के संरक्षण और रास्ता विवादों के निराकरण के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं।

======================

जिले के तीन डाक बंगलों में दो-दो अतिरिक्‍त कक्षों के निर्माण के लिए दो-दो करोड़ प्रशासकीय स्‍वीकृति जारी

प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने मुख्‍यमंत्री डा.यादव का माना आभार

नीमच 12 जुलाई 2025, प्रदेश की महिला एंव बाल विकास मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने बताया कि,लोक निर्माण विभाग म.प्र.शासन द्वारा नीमच जिले में सिंगोली, रतनगढ़ एवं जावद के डाक बंगले में दो-दो अतिरिक्‍त कक्ष निर्माण के लिए प्रत्‍येक के लिए 199 लाख रूपये की प्रशासकीयस्‍वीकति प्रदान की गई है ।

प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने डाक बंगले में दो-दो अतिरिक्‍त ‍कक्षों के निर्माण की प्रशासकीय स्‍वीकृति मिलने पर मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह का आभार व्‍यक्‍त किया है ।

===================

जिले में अब तक औसत 338.8 मि.मी. वर्षा दर्ज

नीमच 12 जुलाई 2025, जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक औसत 333.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में औसत 199.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।

अधीक्षक भू अभिलेख नीमच से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार जिले में एक जून से इस वर्ष अब तक नीमच में 303.5 मि.मी., जावद में 402 मि.मी., सिंगोली में 449 मि.मी. एवं मनासा में 201 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई हैं। जबकि गत वर्ष इस अवधि में नीमच में 193 मि.मी.जावद में 213 मि.मी. एवं मनासा में 193 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।

जिले में 12 जुलाई 2025 को प्रात: 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में औसत 23.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में नीमच में 10, जावद में 72, एवं सिंगोली में 12.10. मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। मनासा में एक मि.मी वर्षा हुई है ।

==============

घर में घुसकर पति-पत्नी के साथ मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को 06-06 माह का सश्रम कारावास

नीमच। श्री अंकित जैन, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, नीमच द्वारा मकान विवाद के कारण घर में घुसकर पति-पत्नी के साथ मारपीट करने वाले तीन आरोपीगण (1) सोनू पिता हीरालाल सरगरा, उम्र-25 वर्ष, (2) शुभम पिता हीरालाल सरगरा, उम्र-आयु 21 वर्ष तथा (3) नीरज पिता शांतिलाल जैसवार, आयु-25 वर्ष, तीनो निवासीगण-ग्वालटोली, जिला-नीमच को धारा 452 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 06-06 माह के सश्रम कारावास एवं 200-200 रूपये अर्थदण्ड एवं धारा 323/34 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 03-03 माह के सश्रम कारावास एवं 500-500 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाले एडीपीओं श्री आकाश यादव द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना लगभग 2 वर्ष पूर्व दिनांक 21.09.2023 को रात्री के लगभग 08ः30 बजे ग्राम-बागपिपलिया स्थित फरियादी के घर की हैं। फरियादी राजू एवं आरपोपीगण के मध्य मकान का विवाद चल रहा हैं, इसी कारण घटना दिनांक को जब फरियादी उसके घर पर था तब आरोपीगण उसके भानेज सोनू व शुभम तथा उनका साथी नीरज उसके घर में घुंस गये और लकडी व लातघूंसों से उसके साथ मारपीट करने लगे। फरियादी की पत्नी गुड्डीबाई बीच-बचाव करने आयी तो आरोपीगण ने उसके साथ भी मारपीट की। आरोपीगण ने मारपीट कर फरियादी राजू के कपड़े भी फाड़ दिये थे। चिल्लाचोट की आवाज सुनकर ओमप्रकाश तथा रज्जाक ने आकर बीच-बचाव किया। घटना स्थल पर 100 डायल आने पर दोनो आहतगण बघाना थाने पर लाया गया व उनके द्वारा आरोपीगण के विरूद्ध रिपोर्ट लिखवाई गई। विवेचना के दौरान दोनो आहतगण का मेडिकल कराये जाने के पश्चात् शेष आवश्यक अनुसंधान उपरांत अभियोग-पत्र नीमच न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

विचारण के दौरान अभियोजन की ओर से न्यायालय में दोनो आहतगण सहित सभी महत्वपूर्ण गवाहों के बयान कराकर अपराध को संदेह से परे प्रमाणित कराते हुवे आरोपीगण को कठोर दण्ड से दण्डित किये जाने का निवेदन किया गया, जिस पर से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपीगण को उपरोक्त दण्ड से दण्डित किया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री आकाश यादव, एडीपीओ द्वारा की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}