समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 13 जुलाई 2025 रविवार

//////////////////////////////////////
“सुपोषित मध्यप्रदेश” की दिशा में मजबूत कदम: प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया
नीति-सुधारों पर दिए महत्वपूर्ण सुझाव
मंदसौर 12 जुलाई 25/ गुजरात के केवड़िया में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, केन्द्र सरकार द्वारा आयोजित जोनल सम्मेलन में महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने राज्य में चल रहे योजनाओं, नवाचारों और ज़मीनी पहल का प्रभावशाली विवरण प्रस्तुत किया। मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा कि “मध्यप्रदेश, अपनी जनजातीय बहुलता और भौगोलिक विविधता के बावजूद, महिलाओं और बच्चों के संपूर्ण सशक्तिकरण के लिये निरंतर प्रयासरत है।
डिजिटल पारदर्शिता और नियुक्ति प्रणाली में सुधार:-
मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की ऑनलाइन नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गई है, जिससे लगभग 19,500 पदों की पारदर्शी तरीके से पूर्ति हो रही है। यह प्रक्रिया हर छह माह में रिक्तियों के अनुसार नियमित रूप से संचालित की जाएगी।
पोषण सुधार और तकनीकी नवाचार:-
महिला बाल विकास मंत्री सुश्री भूरिया ने बताया कि AIIMS भोपाल के सहयोग से पोषण ट्रैकर डेटा की गुणवत्ता में सुधार किया गया है।कार्यकर्ताओं के लिए नेत्र परीक्षण अभियान भी चलाया जा रहा है जिससे स्मार्टफोन आधारित ऐप संचालन में उन्हें सुविधा मिले।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि झाबुआ जिले में “मोटी आई कार्यक्रम” और डिण्डौरी जिले में “रेवा प्रोजेक्ट” जैसे नवाचारों के माध्यम से कुपोषण उन्मूलन में अद्भुत परिणाम मिल रहे हैं।
बालिकाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु प्रशिक्षण:-
“सशक्त वाहिनी कार्यक्रम” के तहत अब तक 11,000 से अधिक बालिकाओं को निःशुल्क शारीरिक और शैक्षणिक प्रशिक्षण दिया गया है। कई बालिकाएं आज पुलिस, चिकित्सा एवं अन्य सेवाओं में चयनित होकर सेवा दे रही हैं।
महिला सुरक्षा और सहायता सेवाओं का विस्तार:-
हेल्पलाइन 181 और 1098 का ERSS-112 से तकनीकी एकीकरण जुलाई 2024 में सफलतापूर्वक किया गया।विगत छह महीनों में 86,000 से अधिक मामलों में 91% से अधिक का समाधान हुआ है।शक्ति निवास” के माध्यम से कार्यरत महिलाओं को सुरक्षित आवास की सुविधा दी जा रही है। इंदौर में 100-बेड का नया शक्ति निवास तैयार है, प्रदेश के चार और शहरों में निर्माण जारी है।
महिलाओं की आर्थिक उन्नति के लिये योजनाएं:-
“मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना” के अंतर्गत हर माह 1.27 करोड़ महिलाओं को ₹1250 की आर्थिक सहायता दी जा रही है। अब तक ₹38,000 करोड़ से अधिक राशि वितरित की जा चुकी है।
अटल पेंशन योजना से जोड़ने के लिए राज्य स्तर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
बाल संरक्षण की दिशा में ठोस कदम:
“मिशन वात्सल्य” के अंतर्गत चार बड़े जिलों में कंपोजिट शेल्टर होम का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
“मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना” के तहत गरीब परिवारों के बच्चों को ₹4000 प्रति माह की सहायता और आफ्टर केयर बच्चों को ₹5000 की अतिरिक्त सहायता दी जा रही है।
केंद्रीय योजनाओं को मजबूत बनाने के लिये सुझाव:-
मंत्री सुश्री भूरिया ने केन्द्र सरकार के समक्ष योजनाओं को और प्रभावशाली बनाने के लिये सुझाव भी रखे। उन्होंने कहा की दरों को CPI के अनुसार संशोधित करने, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में वृद्धि, 2019-20 से लंबित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की बहाली, प्री-स्कूल शिक्षा सामग्री में वृद्धि और ‘जादुई पिटारा’ जैसी पहल, PMMVY योजना में द्वितीय गर्भावस्था पर भी मातृत्व सहायता, शक्ति सदन एवं सखी केंद्रों के कर्मचारियों के वेतन में संशोधन, स्पॉन्सरशिप योजना में बजट वृद्धि, आफ्टर केयर लाभार्थियों की सहायता राशि में बढ़ोतरी आदि प्रमुख मुद्दे शामिल थे।
============
जिले के स्लेट पेन्सिल उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति के आवेदन
20 अगस्त तक आमंत्रित
मंदसौर 12 जुलाई 25/ म.प्र. स्लेट पेन्सिल कर्मकार – कल्याण मण्डल सचिव ने बताया
कि म.प्र. स्लेट पेन्सिल कर्मकार कल्याण मण्डल, मंदसौर द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष 2025-
26 हेतु मंदसौर जिले के स्लेट पेन्सिल उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों एवं सिलिकोसिस बीमारी से
पीड़ित/विधवा सहायता प्राप्त महिलाओं एवं सिलिकोसिस बीमारी से मृत श्रमिकों के नियमित
अध्ययनरत (केवल दो बच्चों) को मण्डल से अध्ययन हेतु प्रदाय की जाने वाली छात्रवृत्ति के
आवेदन-पत्र मण्डल कार्यालय से कार्यालयीन समय में 1 जुलाई 2025 से 20 अगस्त 2025 तक
की अवधि में वितरित किये जावेंगे तथा उक्त अवधि में ही भरे हुए आवेदन पत्र भी जमा किये
जावेंगे।
समस्त पात्र छात्र/छात्राओं के छात्रवृत्ति के आवेदन-पत्र निर्धारित दस्तावेजों सहित पूर्ण
कर पालकगण 20 अगस्त 2025 तक मण्डल कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा करावें। अंतिम
दिनांक पश्चात कोई भी आवेदन-पत्र मान्य नहीं किया जावेगा।
जिले में अतिवृष्टि एवं बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित
बाढ़ नियंत्रण कक्ष दूरभाष नम्बर 07422-235113 पर सम्पर्क करें
मंदसौर 12 जुलाई 25/ अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल द्वारा बताया गया कि
आगामी वर्षाकाल एवं बाढ को दृष्टिगत रखते हुए अतिवृष्टि एवं बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित
किया गया है। यह कक्ष सुशासन भवन नवीन कलेक्टोरेट, कार्यालय कक्ष क्रमांक 118 मंदसौर में
बनाया गया है। जिसका दूरभाष नंबर 07422- 235113 है, कार्यालय में यह 24 घण्टे चालु
रहेगा। कक्ष के प्रभारी अधीक्षक भू अभिलेख श्री लालचंद शेरपुरिया।
जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की जिला स्तरीय तिमाही बैठक आयोजित होगी
मंदसौर 12 जुलाई 25/ जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री संजय दीक्षित द्वारा बताया
गया की कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की तिमाही बैठक जुलाई 2025 के
अंतिम सप्ताह या अगस्त 2025 के प्रथम सप्ताह में आयोजित होगी।
सभी पूर्व सैनिकों, वीरनारियों, विधवाओं और आश्रितों से सैनिक सम्मेलन के लिए एजेंडा,
पॉइंट, सुझाव, समस्याएँ ( जो कलेक्टर के स्तर पर समाधान होने लायक हो ) को जिला सैनिक
कल्याण कार्यालय मंदसौर में 20 जुलाई 2025 तक लिखित में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर,
पोस्ट द्वारा या ई-मेल करके पहुंचा सकते है ताकि निराकरण हेतु उन्हे जिला सैनिक कल्याण बोर्ड
की तिमाही बैठक की कार्यवाही में सम्मिलित किया जा सके।
==============
पशुपालक डॉ. भीमराव अम्बेडकर कामधेनु योजना का लाभ उठावें
मंदसौर 12 जुलाई 25/ पशु पालन एवं डेयरी विभाग के उप सचांलक द्वारा बताया
गया कि सभी वर्ग के किसान पशुपालक डॉ. भीमराव अम्बेडकर कामधेनु योजना में दुधारू
पशुओं की डेयरी इकाई की स्थापना बैंक ऋण की सुविधा के साथ शासकीय अनुदान से कर
सकते है। आवेदक की पात्रता हितग्राही मध्यप्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए। योजना
सभी वर्ग के पशुपालकों के लिए है। हितग्राही को ऑनलाईन पोर्टल www.mpdah.gov.in के
माध्यम से आवेदन करना होगा। हितग्राही के पास न्यूनतम 3.50 एकड कृषि भूमि होना
आवश्यक है। योजनांतर्गत 25 दुधारू पशुओं की इर्का स्थापित की जाएगी। एक इकाई में समस्त
गौवंश या समस्त भैंसवंश ही होगें। एक इकाई की समस्त गाय/भैंस एक ही प्रजाति की होगी।
योजना में भारतीय मूल की देशी गाय की नस्लों में साहिवाल, गिर, थारपारकर, रेड
सिंधी, संकर नस्लो में एच.एफ.जर्सी, भैंसो में मुर्रा, भदावरी, सूरती, मेहसाना शामिल की जा
सकेंगी। लाभार्थी को किसी शासकीय प्रशिक्षण संस्थान/महाविद्यालय/शासन द्वारा अधिकृत
प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण लेना अनिवार्य होगा। आवेदक को योजना की स्वीकृति हेतु
प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा। अनुदान राशि अनुसूचित जाति/अनुसूचित
जनजाति श्रेणी के हितग्राहियों के लिए निर्धारित परियोजना लागत का 33 प्रतिशत तथा अन्य
श्रेणी के हितग्राहियों के लिए निर्धारित परियोजना लागत का 25 प्रतिशत होगी। अधिक
जानकारी के लिए पशुपालन विभाग मंदसौर से संपर्क करें।
===============
ई-केवायसी कराने के बाद 20 लाख नये हितग्राहियों को पात्रता पर्ची जारी करने विंडो ओपन : खाद्य मंत्री श्री राजपूत
विगत 5 माह में एक करोड़ से अधिक हितग्राहियों का हुआ ई-केवायसी
मंदसौर 12 जुलाई 25 / खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया है कि भारत सरकार
के निर्देशानुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत सभी पात्र हितग्राहियों की पहचान सुनिश्चित करने के लिये ई-केवायसी
करवाई जा रही है। गत 5 माह में एक करोड़ से अधिक हितग्राहियों की ई-केवायसी कराई जा चुकी है और अब लगभग 20 लाख
नवीन पात्र हितग्राहियों को पात्रता पर्ची दी जा सकेगी। इन नवीन हितग्राहियों को पात्रता पर्ची जारी करने के लिये विंडो ओपन किया
जा रहा है।
आयुक्त खाद्य श्री कर्मवीर शर्मा ने जानकारी दी है कि प्रदेश की लगभग 27 हजार उचित मूल्य दुकानों पर लगाई गई पीओएस
मशीन से पात्र हितग्राहियों के ई-केवायसी करने की व्यवस्था के अतिरिक्त वृद्ध, बच्चों के तथा हितग्राही द्वारा घर बैठे ई-
केवायसी करने की सुविधा भारत सरकार के मेरा ई-केवायसी एप से फेस एथेंटिकेशन द्वारा करने की सुविधा दी गई है। सभी
हितग्राहियों को ई-केवायसी कराने के लिये प्रतिमाह 2 से 3 बार SMS किए गए। उचित मूल्य दुकानो पर इस संबंध में सूचना
प्रदर्शित की गई। समाचार पत्रो में ई-केवायसी कराने के लिये समाचार प्रकाशित कराए गए।
ई-केवायसी करने विशेष अभियान चलाया गया
ई-केवायसी करने विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत ई-केवायसी से शेष हितग्राहियों की सूची स्थानीय निकाय,
खाद्य विभाग एवं जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई गई। ग्राम एवं मोहल्ले में कैम्प लगाए गए। दिव्यांग/वृद्ध की घर-घर
जाकर ई-केवायसी की गई। कैम्प में उचित मूल्य दुकान के विक्रेता एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग/नगरीय निकाय के
अमले को लगाया गया। हितग्राही के ग्राम में ही पीओएस मशीन के माध्यम से ई-केवायसी किए गए। वर्तमान में सम्मिलित
हितग्राहियों में से मृत/अस्तित्वहीन/दोहरे/अपात्र पाए जाने वाले हितग्राहियों का चिन्हांकन किया गया। जिन पात्र हितग्राहियों के
आधार डाटा अपग्रेड नहीं थे, उनको केम्प में भेजकर अपग्रेड कराया गया। अभियान की लगातार मॉनिटरिंग की गई।
विभाग द्वारा ई-केवायसी के लिये किए गए इन प्रयासों के फलस्वरूप विगत 5 माह में 1 करोड़ से अधिक पात्र हितग्राहियों के ई-
केवायसी कराए गए। अभी तक 90 प्रतिशत हितग्राहियों के ई-केवायसी किए जा चुके है। कुल पात्र हितग्राही 5 करोड़ 32 लाख हैं।
खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत 29 श्रेणी के 20 लाख नवीन पात्र हितग्राहियों को जोड़ने हेतु कुशन प्राप्त हो सका है। ई-केवायसी
होने पर SMART-PDS अंतर्गत पात्र परिवारों को राशन का वितरण करने में सुविधा होगी।
================
लम्पी वायरस के कारण पशुओ का विशेष ध्यान रखे – श्रीमती गुर्जर
मंदसौर । नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, स्वास्थ समिति की सभापति श्रीमती दिपमाला रामेश्वर मकवाना ने बताया कि इन दिनो लम्पी वायरस बिमारी का प्रकोप फैला हुआ है, जिसके कारणा गौवंश बीमार हो रहे है । नपा परिषद मंदसौर नगर व जिले के समस्त गौपालको से निवेदन करती है कि वे अपने गौवंश को घर या बाडे में ही रखे उसे अनावश्यक रूप से बाहर नही छोडे ।
स्थान का निरिक्षण किया : नपाध्यक्षा श्रीमती गुर्जर ने सीमएओ श्रीमती अनिता चकोटिया एवं सभापति श्रीमती मकवाना के साथ मेघदूत नगर स्थित निर्माणाधीन ऑडीटोरियम को देखा तथा बिमार गौवंश जो लम्पी वायरस की बिमारी से पीडितत है वहा उनके रखने की व्यवस्था देखी ।
=======
निजामुदीन नवांकुर सखियों द्वारा किया गया पौधा रौपण
मंदसौर। जन अभियान परिषद के नेतृत्व में जिला समन्यव्यक तृप्ती बैरागी लेखाकार अर्चना रामावत एवं ग्राम पंचायत अरनिया निजामुदीन में नवांकुर सस्था बाजाखडी द्वारा गांव बाजखेड़ी में विद्यालय परिसर मे गुरु पुर्णिमा के अवसर पर एक बेड मा के नाम, नवांकुर सखियों द्वारा पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर तृप्ती बैरागी कहा कि नंवाकुर सखियों को 11-11 पौधें देने एव हरीयाली रैली की शुरुआत सखियों के माध्यम से गावं में कलश यात्रा निकालकर पर्यावरण जागरूकता आयोजन सफल बनाना है। इस अवसर पर 11 प्लास्टीक थैलिया एवं 11 बीज देकर सरपंच ललिता अरिवार कों नवांकुर सखी मनाया गया। गुरू पुर्णिमा के पावन पर्व मुख्य मुख्यअतिथी ग्राम पंचायत सरपंच ललिता अहिरवार, संस्था अध्यक्ष बानो बी, सचिव मंजु भावसार, लाला भाई, सद्वाम हूसैन, सुनिता शर्मा एवं विद्यालय परिवार के सभी सदस्य ने अपनी सहभागिता की गई।
============
मंदसौर -स्थाई शिक्षक भर्ती 2018 को तीसरी काउंसलिंग के साथ पूर्ण कराने की मांगों को लेकर मंदसौर सहित प्रदेश के कई शहरों से सैकड़ों की संख्या में चयनित अभ्यर्थियों ने भोपाल पहुंचकर स्कूल शिक्षा विभाग के लोक शिक्षण संचालनालय कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सैकड़ों अभ्यर्थियों ने भोपाल में एकत्र होकर अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की और शांतिपूर्वक तरीके से दर्शन करते हुए आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय सहित शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन पत्र सौंपा है। अपनी निर्धारित आयु सीमा को पार कर रहे इन अभ्यर्थियों का कहना है कि सात साल बीत जाने के बावजूद 2018 की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया अधूरी है,आज भी हजारों चयनित उम्मीदवार नियुक्ति पत्र का इंतजार कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांग है कि उच्च माध्यमिक शिक्षक के 5,935 और माध्यमिक शिक्षक के 2,237 रिक्त पदों पर तीसरी काउंसलिंग आयोजित की जाए ताकि शेष पदों पर चयन सूची जारी हो और नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएं। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि विभाग की उदासीनता के कारण कई उम्मीदवार ओवरएज हो चुके हैं,जिससे उनका भविष्य अधर में लटक गया है। मंदसौर निवासी
पात्रता परीक्षा संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल रविदास नारी सहित दिनेश बामनिया घनश्याम अमराज्या, नीतीश यादव व अन्य अभ्यर्थियों ने बताया कि”हमने वर्षों तक मेहनत की और परीक्षा पास की, मेरिट में आएं लेकिन सरकार और शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण हमें नियुक्तियां नहीं मिल रही। हमारी मांग है कि तत्काल तीसरी काउंसलिंग कर भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाए।” उन्होंने यह भी मांग की कि सरकार रिक्त पदों की संख्या में वृद्धि करे ताकि अधिक से अधिक योग्य प्रतिभावान अभ्यर्थियों को अवसर मिल सके। शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया को लेकर विभाग प्रयासरत है और जल्द ही कोई सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा। लेकिन अभ्यर्थियों ने साफ कर दिया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं तब तक वह अपना आंदोलन निरंतर जारी रखेंगे ।
उतरने के बाद उनका होता है गलत उपयोग, धार्मिक भावनाएं होती है आहत
मन्दसौर। गुरु पूर्णिमा से ही सनातनी धर्म और लंबियों के तीज त्यौहार शुरू हो जाते हैं जहां सावन माह की शुरुआत होती है तो उसी के अंतर्गत हरियाली अमावस, फिर रक्षाबंधन ,जन्माष्टमी, गणपति उत्सव, अनंत चौदस सहित कई तीज त्यौहार की शुरुआत हो जाती है जो की दिवाली ,होली तक चलती है। इन सभी तीज त्यौहार को ध्यान में रखते हुए सनातन धर्म को बचाने हेतु आज हमें आगे आकर हमारे धर्म की रक्षा का कार्य करना पड़ेगा इसी।
संदर्भ में सभी सनातनियों से हमारा निवेदन है कि आप लोग आने वाले तीज त्योहारों में शहर में पोस्टर बैनर आदि लगाते हैं ।उन पर कृपया भगवान के चित्र न लगे क्योंकि अक्सर देखा जाता है की शाही सवारी हो या शाही पालकी या जन्माष्टमी हो भगवान पशुपतिनाथ अन्य भगवान के फोटो फ्लेक्स में लगाए जाते हैं और नगर पालिका प्रशासन द्वारा उतार कर उन्हें कूड़ा दान में फेंक दिया जाता है वहीं कई लोग अपनी चाय की टपरी पर या अंडे की दुकान पर या कई अन्यत्र उसकी छाया बनाकर पोस्ट को लगा लेते हैं जिससे हिंदू समाज में आक्रोश भी होता है और उसका विरोध भी करते हैं लेकिन मेरा हमारा सभी सनातनी धर्मियों से निवेदन है कि उक्त पोस्ट पर भगवान के फोटो एवं चित्र न लगाकर केवल नाम लिख दें एवं अपने स्वयं के फोटो या अपने नेताओं के फोटो लगाई और भगवान के फोटो लगाने से बच्चे और सनातन धर्म की रक्षा करने का कार्य करें। यादव समाज अध्यक्ष अनिल मसानिया पूर्व पार्षद सुरेश भावसार सामाजिक कार्यकर्ता पिंटू शर्मा ने यह सभी से आव्हान किया है।
मन्दसौर। अपलिफ्ट लाईव फाउण्डेशन एवं विजन अकेडमी मंदसौर के संयुक्त तत्वावधान में ‘प्रोजेक्ट सक्षम’ की शुरुआत की गई जिसके अंतर्गत विवेकानंद ज्ञान मंदिर लूनाहेडा में 42 इंच स्मार्ट टीवी को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से निःशुल्क भेंट की गई। जिसका शुभारंभ श्री सुनील सर विज़न एकेडमी मंदसौर, श्री बृजेश जाट एनईवाययू जिला अध्यक्ष, श्री राजेश धनगर लूनाहेडा, श्री महेश पाटीदार पूर्व उप सरपंच, श्री जगदीश मालवीय मंडल महामंत्री, श्री सिकंदर जैन नगर भाजपा अध्यक्ष, श्री कमलेश कुमावत, श्री प्रेमचंद पंछीवाल ,श्री दिनेश प्रजापत, श्री दिग्विजय सिंह,श्री रवि औझा,श्री राजमल धनगर श्री मनसुख पाटीदार, श्री कन्हैयालाल धनगर आदि शिक्षक स्टाप एवं पालकगण उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन श्री विरेन्द्र सिंह ने किया व आभार श्री सुरेश परमार द्वारा व्यक्त किया गया ।
युवा शिक्षा, खेलकूद व अन्य सामाजिक गतिविधियों से जुड़कर अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करे
मंदसौर। शासकीय माध्यमिक विद्यालय थडौद मे नशामुक्त समाज पर श्री श्री मां शक्ति संस्थान ने छात्रों के बीच कार्यशाला का आयोजन हूआ। संस्था के संस्थापक पंडित गोपाल तिवारी ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की अपने क्षेत्र मे गैर कानूनी धंधा करने वालों तथा अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए आमजन का सहयोग जरूरी है। श्री तिवारी ने कहा की नशा एक सामाजिक बुराई है और अपराधों की जड़ है इसलिए इस बुराई को समाज से मिटाने के लिए सभी लोगों को आगे आना होगा, ताकि नशा मुक्त व अपराध मुक्त समाज की स्थापना हो सकें।
इस अवसर पर प्रधान अघ्यापिका स्नेहलता पाटीदार ने कहा की लोगों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों की गतिविधियों पर पूरी निगाहें रखें और उन्हें नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। श्री श्री मॉ शक्ति संस्थान सचिव राधिका तिवारी ने युवाओं से भी आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहकर शिक्षा, खेलकूद व अन्य सामाजिक गतिविधियों से जुड़कर अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करे, एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण करे, अपने देश व प्रदेश का नाम रोशन करें। ईजीएस शाला मे कार्यक्रम का संचालन रचना गोयल ने किया आभार आशा सोनी ने माना। इस अवसर पर धमेन्द्र सिंह, बद्रीलाल पाटीदार, जयपाल सिंह आदि मौजूद थे।

कार्यक्रम संगठन गीत के साथ प्रारंभ होकर माँ भारती, माँ सरस्वती और महर्षि वेदव्यास जी की वैदिक मंत्रोच्चारण और दीप प्रज्वलन कर सरस्वती वंदना के साथ गतिमान हुआ। मंचासीन अतिथि प्रांतीय संगठन मंत्री परम श्रद्धेय हिम्मतसिंह जैन, प्रांतीय सह संगठन मंत्री श्री हीरालाल तिरोले, प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री विनोद कुमार पुनी, जिला संगठन मंत्री मोतीलाल फरक्या, जिला अध्यक्ष विक्रम शर्मा प्रथम व द्वितीय पंक्ति में विराजित अतिथि प्रांतीय शिक्षक सम्मान प्रकोष्ठ प्रमुख श्री अखिलेश मेहता, प्रांतीय मीडिया सह प्रभारी रामचंद्र लोहार, संभागीय अध्यक्ष शंकरलाल आँजना, संभागीय कार्यकारिणी सदस्य पंकज गेहलोत,जिला महिला प्रकोष्ठ प्रमुख श्रीमती अर्चना मालवीय, नीमच जिला सचिव जगदीश बारीवाल व कोषाध्यक्ष बलवंतसिंह हाड़ा जिला उपाध्यक्ष मनीष बैरागी,गणपतलाल राठौर व सभी ब्लॉक अध्यक्ष रघुवीरसिंह सिसोदिया, श्री बलवंत लोहार,बाबूलाल जैन, भानुप्रतापसिंह चौहान का स्वागत के साथ उपस्थित जनसमूह ने महर्षि वेदव्यास तथा अपने-अपने गुरुओं के प्रति श्रद्धा अर्पित की।
मुख्य अतिथि प्रांतीय सह संगठन मंत्री परम आदरणीय श्री हीरालाल तिरोले ने अपने उद्बोधन में गुरु के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि ‘‘गुरु ही जीवन के मार्गदर्शक होते हैं, जो अज्ञान के अंधकार से निकालकर ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाते हैं। आपने पंचपरिवर्तन की बात कही। आपने माँ भारती के लिए सर्वोच्च न्योछावर की बात कही। आपने कहा भारत में ज्ञान की समृद्ध परंपरा रही है, और यह सच है कि प्राचीन काल में भारत ज्ञान और संस्कृति का एक प्रमुख केंद्र था। ं
प्राचीन भारत को ‘विश्व गुरु‘ कहा जाता था क्योंकि यहाँ की शिक्षा, संस्कृति, और दर्शन का प्रभाव पूरे विश्व में था। नालंदा और तक्षशिला जैसे विश्वविद्यालयों में दुनिया भर से छात्र पढ़ने आते थे। भारत में विश्व गुरु बनने की क्षमता है, लेकिन इसके लिए अपनी संस्कृति, ज्ञान, और विज्ञान को मजबूत करना होगा।
प्रांतीय संगठन मंत्री श्री हिम्मतसिंह जैन अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक के पद की गरिमा, मर्यादा और शिक्षक सम्मान पर अपने विचार उदाहरण व कहानी के माध्यम से रखे। आज फिर से भारत को विश्व गुरु, नवाचार और ज्ञान का केंद्र बनाने का आह्वान किया। आपने कहा कि एक समय था जब भारत को विश्व गुरु के रूप में जाना जाता था और दूर देशों के छात्र यहां पर शिक्षाग्रहण करने के लिए आते थे, इसलिए हमें अपने अतीत के गौरव को फिर से प्राप्त करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाना चाहिए। प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री विनोद कुमार पुनी ने कहा गुरु-शिष्य परंपरा की महत्ता को बताया और विद्यार्थियों से जीवन में सदैव गुरु के आदर्शों का पालन करने की प्रेरणा दी। जिलाध्यक्ष श्री विक्रम शर्मा ने अध्यक्षीय उद्बोधन के साथ ही कार्यक्रम की सफलता हेतु सभी का आभार व्यक्त किया। कल्याण मंत्र जिला कोषाध्यक्ष कांतिलाल राठौर एवं संचालन जिला सचिव भरतलाल पोपण्डिया के द्वारा किया गया।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के गुरुछाया प्रकल्प के अनुसार वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत एक पेड़ माँ के नाम सभी अतिथियों द्वारा लगाया गया जिसके देखरेख की जिम्मेदारी गरोठ ब्लॉक सचिव मुकेश कुमार धाकड़ ने ली। इस अवसर पर जिले के सभी ब्लॉक, तहसील मन्दसौर, गरोठ, शामगढ़ भानपुरा अध्यक्ष शिवनारायण मंडवारिया, त्रिलोकचंद जंगरिया, दुर्गेश शर्मा, दयाराम धाकड़ व सभी इकाई के दायित्ववान पदाधिकारियों, शिक्षक बंधु एवं मातृशक्ति भगिनी की उपस्थिति रही। साथ ही गरोठ, शामगढ़, भानपुरा के सभी दायित्व वान पदाधिकारियों के उत्कृष्ट सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा।