पशुओ के बाड़े मे खोखली(लूज) जगह से निकले 60 कोबरा सांप

पशुओ के बाड़े मे खोखली(लूज) जगह से निकले 60 कोबरा सांप
मंदसौर। तहसील क्षेत्र के साबाखेड़ा निवासी गोपाल पिता चम्पालाल वासिठा दायमा के कुएं पर पशुओ के बाड़े के पास खोखली व लूज जमीन के अंदर से अचानक कोबरा सांप के छोटे छोटे बच्चे निकलने लगे जिसकी सुचना कुवे मालिक ने सांप प्रेमी सांप पकड़ने वाले दुर्गेश पिता घिसालाल पाटीदार को सुचना मिलने पर तुरंत सांप प्रेमी ने सांपो का रेस्कयु कर मोके से 60 साँपो को पकड़ा और डब्बे के अंदर बंद करके सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया।
मंदसौर जिले के साबाखेड़ा गांव में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई जब एक किसान के पशु बाड़े के पास स्थित लूज व खोखली जमीन से अचानक एक-एक करके कोबरा सांप के करीब 60 बच्चे बाहर निकलने लगे। यह दृश्य देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
यह मामला गोपाल वासिठा दायमा के कुएं के पास स्थित बाड़े का है। जैसे ही गोपाल ने जमीन से निकलते सांपों को देखा, उन्होंने तुरंत स्थानीय सांप प्रेमी व रेस्क्यू एक्सपर्ट दुर्गेश पाटीदार (पिता घिसालाल पाटीदार) को सूचना दी।
सूचना मिलते ही दुर्गेश मौके पर पहुंचे और सावधानीपूर्वक सभी कोबरा के बच्चों को एक-एक करके पकड़ कर डब्बे में सुरक्षित किया। उन्होंने सभी सांपों को रेस्क्यू करने के बाद सुरक्षित स्थान पर जंगल में छोड़ दिया।
स्थानीय लोगों ने दुर्गेश पाटीदार के इस साहसिक कार्य की सराहना की और कहा कि समय पर पहुंचकर उन्होंने बड़ी अनहोनी टाल दी। विशेषज्ञों के अनुसार, यह कोबरा सांपों का प्रजनन काल है और ऐसी घटनाएं बरसात के मौसम में आम होती हैं, इसलिए ग्रामीणों को सतर्क रहने की जरूरत है।