कुचड़ौद से झावल सड़क का मामला जनपद पंचायत की साधारण सभा में उठा, तो ग्राम पंचायत ने विभाग को पत्र लिखा

कुचड़ौद से झावल सड़क का मामला जनपद पंचायत की साधारण सभा में उठा, तो ग्राम पंचायत ने विभाग को पत्र लिखा
जनपद सदस्य प्रतिनिधि प्रेम सिंह पवार ने जनपद पंचायत के साधारण सभा में मामले को उठाते हुए कहा: कुचड़ौद से झावल सड़क का निर्माण का कार्य निर्माणाधीन है। इस सड़क पर कुचड़ौद गांव से आबादी क्षेत्र में 450 मीटर आरसीसी निर्माण किया जाना है। परंतु यहां आरसीसी 5.50 मीटर चौड़ाई में निर्माण करने की जगह, 3.75 मीटर ही करने जा रहे है। जो की काफी संकरा मार्ग होगा।
वही दोनों साइड में नाले भी नहीं बनाऐ जा रहे। 5.50 मीटर चौड़ाई में आरसीसी निर्माण किया जाए। वहीं दोनों साइड में नाले भी बनाया जाए। जनपद सदस्य प्रतिनिधि ने इस मांग को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने बताया एसडीओ ने मामले को संज्ञान में लिया है।
वहीं इसी मामले में ग्राम पंचायत कुचड़ोद द्वारा विभाग को पत्र लिखकर आरसीसी 3.75 मीटर की जगह, 5.50 मीटर करने एवं दौनो साइड नाले बनाने की मांग की।
उल्लेखनीय की 23 जून को सोशल मीडिया पर इस मामले में खबर वायरल हुई थी। उसके बाद ग्राम पंचायत एवं जनपद सदस्य प्रतिनिधि ने मामले को गंभीरता से लिया।