जयपुर की डॉ. रेशु तिवारी ने अति प्राचीन हस्तलिखित पांडुलिपियों का किया अवलोकन

जयपुर की डॉ. रेशु तिवारी ने अति प्राचीन हस्तलिखित पांडुलिपियों का किया अवलोकन
मन्दसौर (निप्र) प्राचीन श्री भीमाशंकर महादेव मंदिर, बड़ी होली, किला रोड़, किला कोर्ट परिसर के बाहर, मन्दसौर पर स्थित है । यहां पर 350 वर्ष पूर्व तक के कालिदास के नाटक, गीता, श्रीमद् भागवत, सुश्रुत संहिता की टीका आदि अनेक धार्मिक हस्त लिखित पांडुलिपियां संग्रहित हैं । मंदिर में ज्योतिष, आयुर्वेद, होम्योपैथी, नीति शास्त्र आदि दुर्लभ ग्रन्थ उपलब्ध हैं । जिनका दो दिन तक जयपुर की डॉ. रेशु तिवारी ने अवलोकन किया । उन्होंने बताया कि आने वाली पीढ़ी के लिए इस अनमोल धरोहर को संरक्षित करने हेतु केंद्र शासन की योजना का लाभ लिया जाएगा ।
डॉ. रेशु तिवारी ने विशेष उल्लेख में बताया कि वे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी के हमारी इतिहास की इस अनमोल धरोहर को बचाने के अभियान से प्रेरित होकर जयपुर से मन्दसौर आई हैं ।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में तत्कालीन सांसद मीनाक्षी नटराजन भी श्री भीमाशंकर महादेव मंदिर में संग्रहित इन पांडुलिपियों का अवलोकन कर चुकी है एवं इतिहासविद कैलाशचंद्र पांडे भी इन ग्रंथों का प्रतिभिज्ञान किया है ।