मंदसौरमंदसौर जिला
खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री डाबर ने रठाना और बिलात्री विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण

एक पेड़ मॉ के नाम योजनांतर्गत पौधरोपण भी किया
मन्दसौर। सहायक संचालक एवं मंदसौर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री आनंद डाबर द्वारा 12 जुलाई को शाउमावि रठाना एवं शा. हाईस्कूल बिलांत्री का आकस्मिक निरीक्षण एवं कक्षाओं में कराये जा रहे अध्यापन का अकादमिक अवलोकन किया शाला संचालक एवं छात्रों की उपस्थिति संतोषजनक पाई गई। साथ में श्री राकेश पुरोहित रहे। श्री डाबर ने कक्षा 12 में शत प्रतिशत एवं कक्षा 10वीं में 92 प्रतिशत परीक्षा परिणाम हेतु स्टाफ को बधाई दी। व सभी कक्षाओं का नियमित संचालन की एवं विद्यालय के टीम वर्क की सराहना की।
इस अवसर पर दोनों शालाओं में एक पेड़ मां के नाम योजनान्तर्गत पौधरोपण भी किया गया। प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय का संचालन व्यवस्थित रूप से करने के निर्देश दिये इसी प्रकार शैक्षिक डायरी एवं दैनंदिनी का संधारण करने नामांकन शत प्रतिशत करने के बारे में अवगत कराया। स्टाफ से भी चर्चा की गई तथा अच्छे परीक्षा परिणाम हेतु सभी को बधाई दी। श्री डावर द्वारा प्रत्येक शिक्षक को नवाचार करने एवं बेहतर तथा गुणवत्ता पूर्ण परिक्षा परिणाम की अपेक्षा की तथा कक्षाओं में छात्रों से पुस्तके प्राप्त के बारे में तथा उन्हें पढ़ाये जा रहे विषय के बारे में उनसे चर्चा की ।
इस अवसर पर दोनों शालाओं में एक पेड़ मां के नाम योजनान्तर्गत पौधरोपण भी किया गया। प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय का संचालन व्यवस्थित रूप से करने के निर्देश दिये इसी प्रकार शैक्षिक डायरी एवं दैनंदिनी का संधारण करने नामांकन शत प्रतिशत करने के बारे में अवगत कराया। स्टाफ से भी चर्चा की गई तथा अच्छे परीक्षा परिणाम हेतु सभी को बधाई दी। श्री डावर द्वारा प्रत्येक शिक्षक को नवाचार करने एवं बेहतर तथा गुणवत्ता पूर्ण परिक्षा परिणाम की अपेक्षा की तथा कक्षाओं में छात्रों से पुस्तके प्राप्त के बारे में तथा उन्हें पढ़ाये जा रहे विषय के बारे में उनसे चर्चा की ।