महाविद्यालय सीतामऊ में तीन दिवसीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया

महाविद्यालय सीतामऊ में तीन दिवसीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया
सीतामऊ।डॉ रघुवीर सिंह शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ में तीन दिवसीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिता आयोजित की गई कार्यक्रम के प्रारंभ दिनांक 9.10 .25 को महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ माया पंत द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती का पूजन कर किया गया, उन्होंने अपने उद्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य ने विद्यार्थियों को तीन दिवस में होने वाली विविध प्रतियोगिताओं के विषय में जानकारी देते हुए प्रतिभागिता करने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. रेखा कुमावत द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत कर विविध विधाओं हेतु विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया गया । तृतीय दिवस 11.10.25 को कार्यक्रम का समापन किया गया जिसमें तीन दिवस में होने वाली विविध प्रतियोगिताएं जैसे एकल गायन ,वादन, लोक नृत्य, प्रश्न मंच वाद विवाद, वक्तृता, एकांकी, मिमिक्री, मूक अभिनय, स्किट ,क्ले मॉडलिंग, रंगोली, कोलाज, स्पॉट पेंटिंग ,पोस्टर निर्माण ,व्यंग चित्र आदि के विजेताओं का चयन कर प्रतिभागियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया। कार्यक्रम अधिकारी ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए आगे की रूपरेखा एवं मार्गदर्शन प्रदान किया । प्रो. अश्विनी बेस ने आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ राजेश कुमार वैष्णव, डॉ गणपत लाल माली ,दिलीप जायसवाल, प्रो. पूजा चौधरी, श्री सुनील कुमावत, श्री धर्मेंद्र सिंह सहित अधिक संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।



