राज्य विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जाति विकास अध्यक्ष श्री बाबूलाल बंजारा ने बैठक ली

राज्य विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जाति विकास अध्यक्ष श्री बाबूलाल बंजारा ने बैठक ली
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में म. प्र.विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्धघुमक्कड़ जाति विकास अभिकरण अध्यक्ष श्री बाबूलाल बंजारा एवं मालवा प्रांत संघ अध्यक्ष श्री रवि प्रताप बुंदेला की अध्यक्षता में प्रशासकीय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री राजेश बाथम, सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, अल्प संख्यक कल्याण विभाग अधिकारी श्रीमती रश्मि तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसीलदार अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी एवं उक्त समुदाय के अशासकीय प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
बैठक में रतलाम जिले में निवासरत विमुक्त घुमंतू एवं अर्धघुमंतु समुदाय हेतु संचालित समस्त योजनायों एवं अन्य विभाग अंतर्गत संचालित योजनायों अंतर्गत उक्त समुदाय की जानकारी मय डेटा कलेक्टर श्री बाथम द्वारा अध्यक्ष श्री बंजारा के समक्ष रखा गया । जिसके परिप्रेक्ष्य में जिले अंतर्गत विमुक्त घुमंतू एवं अर्धघुमंतु समुदाय हेतु जाति प्रमाण पत्र ,पहचान पत्र, स्वरोजगार, इत्यादि की विस्तारपूर्वक चर्चा की जाकर कलेक्टर द्वारा जनपद वार शिविर के आयोजन के संबंध में निर्देश दिए गए। पुलिस विभाग के संबंध में उक्त समुदाय अंतर्गत लंबित आपराधिक/अनपराधिक प्रकरण चर्चा की गई।
अध्यक्ष श्री बाबूलाल बंजारा द्वारा जिला प्रशासन से रतलाम नगर निगम अंतर्गत विमुक्त घुमंतू एवं अर्धघुमन्तु छात्रावास सम्बंधित प्रस्ताव शासन को प्रेषित करने, दस्तावेजों की कमी होने से जाति प्रमाण पत्र में बनने में समस्या के निराकरण, पुलिस विभाग अंतर्गत आगामी भर्तियो के संबंध में प्रशिक्षण, केंद्र शासन द्वारा संचालित सीड परियोजना अंतर्गत पात्र आवास योजना के हितग्राहियों एवं युवायों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग अंतर्गत निशुल्क/फीस प्रतिपूर्ति की जानकारी आगामी कार्यवाही हेतु प्रेषित की जाने ,एवं म. प्र.शासन की अन्य महत्वपूर्ण योजनायों को विमुक्त घुमंतू/अर्धघुमन्तु मजरों/टोलों में समुचित रूप से लागू किये जाने जिससे उक्त समुदाय को समाज की मुख्य धारा में शामिल किया जा सके,संबंधी मंशा प्रकट की गई ।