समाचार मध्यप्रदेश नीमच 12 जुलाई 2025 शनिवार

/////////////////////////////////
आनंद ग्राम पालसोडा में अल्पविराम कार्यक्रम सम्पन्न
नीमच 11 जुलाई 2025, म.प्र.शासन आनंद विभाग नीमच जिले के आनंद ग्राम पालसोड़ा में गुरूवार को पंचायत भवन में अल्पविराम परिचय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
राज्य आनंद संस्थान के मास्टर ट्रेनर श्री कमलाशंकर विश्वकर्मा एवं आनंदम सहयोगी श्रीमती अनिता सिसोदिया एवं श्री प्रहलाद वैष्णव ने आमजनों को ट्रेनिंग दी। आनंदम टीम ने अपना परिचय दिया और प्रतिभागियों से भी अनोखे अंदाज में परिचय लिया, साथ ही अल्प विराम कार्यक्रम की भूमिका, फ्रीडम ग्लास का सत्र लिया और प्रतिभागियों का फीडबैक लेकर विभाग से जुड़ने की प्रकिया साझा की। आनंदम सहयोगी श्रीमती अनिता सिसोदिया ने हम और हमारे रिश्ते विषय पर जानकारी दी। आनंदम सहयोगी श्री प्रहलाद वैष्णव ने जीवन का लेखा जोखा के बारे में बताया।
कार्यक्रम के अंत में श्री रामनारायण जाट ने आभार माना। कार्यक्रम में ग्रामीणों के साथ साथ एडीईओ श्री नवनीत नागर, सचिव श्री महेश शर्मा, सहायक सचिव श्री रूपेश पाटीदार एवं श्री अर्जुन मोदी आदि ने भी सहभागिता की।
==============
प्रशासन ने ग्राम बरलाई में शासकीय जमीन से हटाया अवैध अतिक्रमण
नीमच 11 जुलाई 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में नीमच जिले में राजस्व विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा शासकीय जमीनों के सरंक्षण एवं अवैध अतिक्रमण हटाने के अभियान के तहत एसडीएम मनासा श्री पवन बारिया के निर्देशन में राजस्व विभाग की टीम ने शुक्रवार को ग्राम बरलाई में शासकीय जमीन से अतिक्रमण हटाकर, शासकीय जमीन को कब्जे से मुक्त करवाया गया। एसडीएम श्री बारिया ने बताया, कि तहसीलदार रामपुरा श्री मृगेन्द्र सिसोदया एवं राजस्व विभाग की टीम ने शुक्रवार को ग्राम बरलाई में जे.सी.बी. की सहायता से शासकीय जमीन पर कुछ ग्रामीणों द्वारा किया गया, अवैध कब्जा, अतिक्रमण हटाया गया हैं।
==============
जावद में बूथ लेवल अधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
नीमच 11 जुलाई 2025, भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, म.प्र.भोपाल के निर्देशानुसार बूथलेवल अधिकारियों के लिए राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 230 जावद के बीएलओ का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में कुल 218 बीएलओ एवं 22 सुपरवाईजरों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण, मास्टर ट्रेनर सर्वश्री नृसिंह जाट, हरचरणजीत सिंह वालिया, घीसालाल धनगर, नन्दकिशोर नागदा, आरके मीणा, कुंज बिहारी कारपेंटर, सत्यनारायण कछवाह एवं महेश सिसोदिया ने दिया। प्रशिक्षण में फार्म 6, 7 एवं 8 को भरने की प्रक्रिया एवं आयोग के सभी नियम निर्देशों को विस्तृत रूप से समझाया।
प्रशिक्षण के अंतिम दिवस शुक्रवार कोक अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्रीमती प्रीति संघवी (नाहर) ने सभी बूथ लेवल अधिकारियों से अपेक्षा की कि आयोग के निर्देशानुसार जो प्रशिक्षण प्राप्त किया है, उसका उपयोग अपने मतदान क्षेत्र पर करें एवं अधिक से अधिक मतदाताओं को वोटर हेल्पलाईन के संबंध में जागरूक करें। सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण एवं तहसीलदार श्री नवीन गर्ग ने भी बीएलओ से प्रशिक्षण गंभीरता से लेने की अपेक्षा की।
====================
किसानों से सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित
नीमच 11 जुलाई 2025, म.प्र.किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार एवं सर्वोत्तम कृषक समूह पुरस्कार दिए जाना है। इसके तहत जिले के सभी 3 विकासखण्डों से पांच-पांच सर्वोत्तम किसानों को 10 हजार रूपये का पुरस्कार प्रदान किया जावेगा। जिला स्तरीय पुरस्कार हेतु विभिन्न इंटरप्राइजेज कृषि उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन एवं कृषि अभियांत्रिकी प्रत्येक को 25 हजार रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा। जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार के तहत जिले के सर्वश्रेष्ठ कृषक समूह विभिन्न इंटरप्राइजेज कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन एवं कृषि अभियांत्रिकी प्रत्येक को दिया जावेगा।
विकासखण्ड स्तरीय एवं जिला स्तरीय कृषक एवं कृषक समूह पुरस्कार के लिए 15 अगस्त 2025 तक प्रविष्टिया आमंत्रित की गई है। जिले के किसानों तथा कृषक समूहों से इस पुरस्कार के लिए अधिकाधिक आवेदन प्रस्तुत करने का आगृह किया है। किसान भाई प्रत्येक विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, ब्लॉक टेक्नोलॉजी मेनेजर (बी.टी.एम.) कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर पूर्ण रूप से भरे आवेदन बंद लिफाफे में 15 अगस्त 2025 तक प्रस्तुत कर सकते हैं।
================
पशुपालन विभाग द्वारा किराये पर लेने 17 जुलाई तक निविदाएं आंमत्रित
नीमच 11 जुलाई 2025, वित्तिय वर्ष 2025-26 के लिए कार्यालय उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग नीमच हेतु वाहन किराये पर लेने टैक्सी कोटे में अति. क्षेत्रिय परिवहन कार्यालय से रजिस्टर्ड वाहन बोलेरों अथवा समकक्ष (डीजल)मॉडल वर्ष 2024 का या उसके पश्चात का वाहन के लिए सीलबंद निविदाएं फर्मो, व्यक्तियों से निर्धारित प्रपत्र में 17 जुलाई 2025 को दोपहर एक बजे तक आंमत्रित की गई है। प्राप्त निविदाएं उसी दिन अपरान्ह 4 बजे कार्यालय उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग नीमच में उपस्थित निविदाकारों के समक्ष खोली जावेगी। विस्तृत जानकारी कार्यालय उपसंचालक पशुपालन नीमच से प्राप्त की जा सकती हैं।
=========
– विधायक परिहार ने की सीएम डॉ.यादव के लाईव प्रसारण में सहभागिता

नीमच। नगरपालिका नीमच द्वारा 11 जुलाई को प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 को लेकर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के लाईव प्रसारण कार्यक्रम में विधायक दिलीपसिंह परिहार ने पहुंच सहभागिता की।
ज्ञातव्य है कि बीते दिनों मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रिपरिशद की बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के प्रदेश में क्रियान्वयन करने की स्वीकृति दी गई थी। योजनानुसार प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर, निम्न तथा मध्यम आय वर्ग के पात्र हितग्राही परिवारों को योजना के चार घटकों के माध्यम से लाभान्वित करने के लिए 5 वर्शों की योजना अवधि में 10 लाख आवासों का निर्माण किया जायेगा, जिसमें 50 हजार करोड रूपए खर्च होंगे।
लाईव प्रसारण कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती वंदना खंडेलवाल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती दुर्गा बामनिया, सभापति दारा सिंह यादव, सभापति नीरज अहीर, पार्षद किरण शर्मा, पार्षद योगेश कविश्वर, पार्षद आलोक सोनी, पार्षद रामचंद्र धनगर, पार्षद प्रतिनिधि अशोक जोशी भी उपस्थित थे।
===========
नीमच जिले की महिला स्वसहायता समूह की महिलाएं बनी सफल उद्यमी, महिला सशक्तिकरण की बनी उदाहरण
फ़िल्म पैडमैन की कहानी को किया चरितार्थ, सैनिटरी पैड निर्माण से मिली नई पहचान
नीमच 11 जुलाई 2025, होंसला यदि बुलंद हो, तो कोई भी काम ना मुमकिन नही हैं। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है, नीमच जिले की खोर ग्राम पंचायत की महिलाओं के एक स्व-सहायता समूह ने। जिन्होंने न सिर्फ खुद को स्थापित कर, अपनी नई पहचान बनाई, बल्कि दूसरी महिलाओं के लिए भी उदाहरण प्रस्तुत किया हैं। हम बात कर रहे है, नीमच जिले के जावद तहसील के खोर गांव के नारी स्वाभिमान स्वसहायता समूह की, जिसमे गांव की महिलाओं ने कोरोना महामारी के समय एक स्व-सहायता समूह बनाकर महिलाओं के सैनिटरी पैड बनाने का काम शुरू किया। “नारी स्वाभिमान” नाम रखकर महिलाओं के स्वाभिमान को बढ़ाने के लिए पहला कदम बढ़ाया। इस महिला स्व सहायता समूह को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के महिला सशक्तिकरण और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कारण नए पंख लगे, जिससे आज इस समूह की महिलाएं खुले आसमान में ऊंची उड़ान भर रही है।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत इस महिला समूह को 3 लाख रुपए की आर्थिक सहायता के साथ कोरोना के समय पीपीई किट बनाने का पहला काम भी मिला। आज इस समूह की महिलाएं बड़े पैमाने पर माहवारी के समय उपयोग में आने वाले हाइजीनिक, सेफ और बाजार से कम दाम वाले बेहतरीन सैनिटरी पैड बनाकर, अपना और अपने परिवार की आजीविका चला रही है। इस समूह की महिलाएं हर नारी का स्वाभिमान “नारी स्वाभिमान सैनिटरी पैड” के माध्यम से बढ़ा ही रही है साथ ही खुद भी पूरे स्वाभिमान के साथ जीवन यापन कर रही है। इस समूह ने फ़िल्म पैडमैन वाली कहानी को चरितार्थ करके दिखाया है, सैनिटरी पैड बनाकर अब ये समूह देश भर से मिल रहे बड़े बड़े ऑर्डर भी बखूबी पूरे कर रहा है।
नारी स्वाभिमान स्व सहायता समूह की अध्यक्षा श्रीमती मोना खोईवाल ने बताया कि हमने 2020 में गांव की ही 12 महिलाओं ने मिलकर एक महिला स्व सहायता समूह बनाया और कोरोना काल में हमने पीपीई किट बनाने जैसे बहुत सारे काम किया, उसके बाद हमे एनआरएलएम (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन) अंतर्गत 3 लाख रुपये का लोन हुआ था, उससे हमने सैनिटरी पैड का काम शुरू किया। पहले सैनिटरी पैड बनाने की छोटी मशीन खरीदी थी।
उसके बाद हमने गांव गांव जाकर महिलाओं को माहवारी के समय होने वाली समस्याओं के बारे में जागरूक किया व पैड के उपयोग बारे में बताया कि, अभिनेता श्री अक्षय कुमार की फ़िल्म पैडमैन उससे प्रेरित होकर कई महिलाओं को प्रेरित किया। अब हमने बड़ी बड़ी मशीन लगाकर बड़े बड़े ऑर्डर लेकर उसे पूरा रहे है।
खोर गांव की ही रहने वाली और नारी स्वाभिमान स्व सहायता समूह की सदस्य श्रीमती भारती नकवाल ने बताया कि यहां सैनिटरी नेपकिन का काम चल रहा है,जिसका नाम नारी स्वाभिमान हैं। जिसकी संचालिका श्रीमती मोना खोईवाल है, यहां हम लोग 5-6 सालों से काम कर रहे है, फर्स्ट स्टार्टिंग हमने हाथ से बनाना स्टार्ट किया था, फिर धीरे धीरे इसको आगे बढ़ाया तो हमे ऑर्डर मिलने लगे, जिससे हमने बड़ी मशीन का उपयोग किया। सुबह आते ही हम मशीन चलाते इसमें हम पल्प, स्टिकर और अन्य चीजों का इस्तेमाल करते है। फिर मशीन से नेपकिन निकालते हैं, कुछ महिलाएं मशीन चलाती है तो कुछ महिलाएं इनका वजन करती है, कुछ महिलाएं इन्हें पैक करने का काम करती है।
श्रीमती भारती ने बताया, कि महिलाएं पहले कपड़े का इस्तेमाल करती थी तो हमने सोचा कि कपड़े से महिलाओं को बीमारियां होती है, उससे बचाने के लिए हमने ये नेपकिन का काम शुरू किया है। यहां 10-15 महिलाएं आती है और काम करती है, यहां 5 से 8 लाख रूपये तक के ऑर्डर मिल रहे है जिसे 8 से 10 दिन के समय में ऑर्डर पूरा करना पड़ता हैं। इस काम को करने में हमे बहुत अच्छा लगता है और इस काम से महिलाओं की सुरक्षा होती है और महिलाओं को बीमारी से बचाने के लिए बहुत अच्छा काम है ये।
=================
जनसंख्या स्थिरीकरण माह के शुभारंभ पर जागरूकता रैली आयोजित
दस्तक अभियान के बारे में जागरूकता का दिया संदेश
नीमच 11 जुलाई 2025, विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण दिवस 11 जुलाई 2025 के अवसर पर जनजागरूकता रैली का आयोजन स्वास्थ्य विभाग नीमच द्वारा किया गया। रैली को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डॉ.आर.के. खद्योत, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. महेन्द्र पाटील, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.एल.सिसोदिया, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय भारती नें हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
इस अवसर पर डॉ खद्योत, ने बताया, कि पूरे देश के साथ ही जनसंख्या स्थिरीकरण अभियान जिले में 11 जुलाई से 11 अगस्त 2025 तक सेवा प्रदायगी माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस माह में जिले के विभिन्न अस्पतालों में नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जावेगा।
शासन द्वारा जनसंख्या स्थिरीकरण के लिये विशेष प्रयास किये जा रहे है जिसमें अंतर्गत बास्केट आफॅ च्वाईस हितग्राहियों का उपलब्ध कराई जा रही है, इसमें हितग्राही निरोध, माला डी., माला एन. गर्भनिरोधक गोली छाया, आकस्मिक गर्भनिरोधक गोलिया, अंतरा इंजेक्शन में अपनी इच्छानुसार साधन का चयन कर सकता हैं। इसके साथ ही स्थाई गर्भनिरोधक के रूप मे महिला एंव पुरुष नसबंदी की सेवाए भी जिले मे लगातार प्रदान की जा रही है। जागरूकता रैली में 22 जुलाई से प्रारंभ होने वाले दस्तक अभियान के सम्बन्ध में भी आमजनों को जागरूक किया गया।
रैली में दस्तक अभियान में प्रदान की जाने वाली गतिविधियों एवं स्टाप डायरिया अभियान की तख्तियों के माध्यम से जागरूक किया गया। रैली जिला चिकित्सालय नीमच से प्रारंभ होकर एस.पी.आफिस, फव्वारा चौक, बस स्टैण्ड, कमल चौक फुट मार्केट होते हुए पुनः जिला चिकित्सालय पर समाप्त हुई।
रैली में उपस्थित स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा पर्यवेक्षक, आशा कार्यकर्ता, शहरी आशा कार्यकर्ता हाथों में तख्ती लेकर सिमित परिवार के लाभ एवं दस्तक अभियान के बारे में बताते हुए नारे लगाकर आमजन को जागरूक कर रहे थे। इस अवसर पर डी.सी.एम.श्री चन्द्रपाल सिहं राठौर, श्री देवीलाल वर्मा, श्री अनिल राठौर उपस्थित थे।
===============