नीमचमध्यप्रदेश

ग्राम केरी में हुई फायरिंग की घटना में संलिप्त आरोपी को सरंक्षण देने वाला आरोपी गिरफ्तार

ग्राम केरी में हुई फायरिंग की घटना में संलिप्त आरोपी को सरंक्षण देने वाला आरोपी गिरफ्तार

 

जीरन – दशरथ सिंह पिता बापुसिंह सौधिंया निवासी केरी द्वारा – 03.07.2025 को थाना जीरन उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 03.07.2025 को रात्रि 12.30 बजे मुखबिरी की रंजीश की शंका को लेकर सुनील मीणा पिता कालुराम मीणा एवं उसके भाई ओमप्रकाश उर्फ गुड्डा पिता कालुराम मीणा, घनश्याम पिता कालुराम मीणा व उसके साथी के साथ आया व मेरे घर के सामने आकर मुझे जान से मारने की नियत से मेरे उपर फायरिंग की, मै दौड़कर अपने घर में घुसा तो सुनील के साथी ने गाड़ी उलटी दिशा मे तेज चलाकर मेरे घर के गेट पर टक्कर मार दी जिससे मेरे घर का गेट टुट गया, इसके बाद सुनील ओर उसका भाई ओमप्रकाश उर्फ गुड्डा दोनो मेरे घर के अंदर घुस आये, दोनो के हाथ में कट्टे थे दोनो मिलकर मेरे व मेरे परिवार के लोगो पर हत्या करने के ईरादे से कट्टो से फायरिंग करने लगे। रिपोर्ट पर से थाना जीरन पर अपराध क्रमांक 198/2025 धारा 109,333,324(4),3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त अपराध में पुलिस टीमें गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। दिनांक 09.07.2025 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त अपराध में फरार आरोपी ओमप्रकाश मीणा उर्फ गुड्डा ग्राम पिपलिया जागीर में उसके जीजा वरदीचंद मीणा के यहां आया हुआ है। उक्त मुखबिर सूचना की तस्दीक एवं आरोपी ओमप्रकाश की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा ग्राम पिपलिया जागीर में आरोपी ओमप्रकाश के जीजा वरदीचंद के यहां दबिश देते, घर के बाहर 02 व्यक्ति खड़े दिखे, पुलिस की गाड़ी देखते ही एक व्यक्ति जोर-जोर से चिल्लाकर कहने लगा ओमप्रकाश भाग पुलिस आ गई है। तभी वहां से एक व्यक्ति घर के पीछे जंगल की तरफ भागा जिसे पुलिस टीम द्वारा ढुंढने का भरसक प्रयास किया गया परंतु जंगल अत्यधिक घना होने की वजह से आरोपी ओमप्रकाश मौके से फरार हो गया। बाद मौके पर उपस्थित अन्य व्यक्ति वरदीचंद पिता रामलाल मीणा निवासी पिपलिया जागीर थाना जीरन जिला नीमच से पुछताछ करते उसने फरार आरोपी ओमप्रकाश पिता कालुराम मीणा निवासी गमेरपुरा को अपने घर में शरण देना स्वीकार किया जो अपराध धारा 249(ख) बीएनएस का पाये जाने से आरोपी वरदीचंद मीणा को गिरफ्तार किया। मौके से फरार आरोपी ओमप्रकाश मीणा की मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 44 एमके 6350 को जप्त किया जाकर आरोपी वरदीचंद मीणा को माननीय न्यायालय पेश किया गया।

गिरफ्तार आरोपी- वरदीचंद पिता रामलाल मीणा निवासी पिपलिया जागीर थाना जीरन जिला नीमच

सरहानिय कार्य:- उक्त सरहानिय कार्य में थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक उमेश यादव सहित सायबर सेल एवं पुलिस टीम का योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}