गुरु पूर्णिमा पर डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेंट की दो पुस्तकें

गुरु पूर्णिमा पर डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेंट की दो पुस्तकें
गोरखपुर गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के सीएचआरओ/कॉरपोरेट अफेयर्स डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने अपनी दो महत्वपूर्ण पुस्तकें—”महाकुंभ” और एमएसएमई नीति एवं नियमों पर आधारित पुस्तक—मुख्यमंत्री को सप्रेम भेंट की।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोनों पुस्तकों की सराहना करते हुए कहा कि वे इन्हें अवश्य पढ़ेंगे। उन्होंने डॉ. मिश्रा को उनके रचनात्मक कार्यों के लिए शुभकामनाएं दीं और आशीर्वाद प्रदान किया।डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने इटली से विधि में पोस्ट डॉक्टरेट की उपाधि भी प्राप्त की है। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी एवं चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज, गीडा के पूर्व अध्यक्ष एस.के. अग्रवाल और उद्यमी विष्णु अजित सरैया की गरिमामयी उपस्थिति रही।डॉ. मिश्रा ने एस.के. अग्रवाल सहित सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के प्रति आभार व्यक्त किया।