बचपन की मीठी यादों में फिर डूबीं महिलाएं-“फिर से बजी स्कूल की घंटी” आयोजन बना अविस्मरणीय पल

बचपन की मीठी यादों में फिर डूबीं महिलाएं-“फिर से बजी स्कूल की घंटी” आयोजन बना अविस्मरणीय पल
मंदसौर। बड़े साथ ओसवाल महिला इकाई द्वारा “फिर से बजी स्कूल की घंटी” थीम पर आयोजित विशेष कार्यक्रम ने बचपन की मीठी यादों को फिर से जीवंत कर दिया। रोज़मर्रा की जिम्मेदारियों से थोड़ी राहत लेकर महिलाओं ने जब स्कूल यूनिफार्म पहनकर एंट्री की, तो ऐसा लगा मानो समय सचमुच पीछे लौट आया हो।
महिला इकाई उपाध्यक्ष पायल जैन ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य था व्यस्त जीवन में थोड़ी मस्ती और बचपन की उन शरारतों को फिर से जीना। इस मौके पर महिलाएं छात्राओं के रूप में और इकाई की बीओडी सदस्याएं शिक्षकों की भूमिका में नज़र आईं, जिसने पूरे आयोजन को मनोरंजन और हंसी से भर दिया। फिर से बजी स्कूल की घंटी- एक दिन की बच्ची बनने की मासूम खुशी, ढेरों हंसी, मस्ती और अविस्मरणीय पल रहे।
बीओडी सदस्य बनी टीचरें- वाइस प्रिंसिपल अमिता मुरडिया, अंशिता नाहर, फीस टीचर आभा दुग्गड, पूजा मारू, सुनीता खाबिया, पी.टी. टीचर अनीता बाफना, कविता लोढ़ा, म्यूज़िक टीचर सुरभि भंडारी (प्रार्थना प्रस्तुत), विज्ञानं टीचर मीना पारख, सामाजिक विज्ञान नीता जैन,
गणित टीचर अनीता मुरडिया, हिंदी टीचर पूर्णिमा चौरड़िया (हास्य से भरपूर प्रस्तुति), डांस टीचर भारती जैन (80-90 के गीतों पर धमाल) रही।
पुरानी कैंटीन की झलक- सीमा चोरडिया ने स्कूल कैंटीन की याद दिलाते हुए चने, सींगदाने और ककड़ी की स्टॉल लगाई। जिसे सभी ने खूब पसंद किया।
राउंड्स और खेल- प्रजवी जैन, अनुशी खटोड़ पहला राउंड, नीमा जैन, निधि मुरडिया दूसरा राउंड, शिल्पा मुरडिया, प्रियंका मेहता तीसरा राउंड, राखी डांगी, सोनू चोरडिया चौथा राउंड, अर्पिता जैन व विद्या बाफना पज़ल राउंड, खेला गया।
मार्गदर्शिका बनी टीम कप्तान निर्मला मेहता, हेमा हिंगड़, अंजना कोचट्टा, शशि मारु ने सभी को कप्तान बन कर प्रेरित किया। प्रत्येक राउंड में हिस्सा लेने वालों को उपहार प्रदान किए गए। शशि मारु के नेतृत्व वाली विजेता टीम को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कवियत्री श्रीमती पंकज धींग, विशिष्ट अतिथि नितवन स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती रचना डोसी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
गिफ्ट्स के प्रयोजक श्रीमती प्रेमलता मुरडिया एवं निधि मुरडिया परिवार रहे। गिफ्ट वितरण रंजीता संघवी ने किया। संचालन शिखा दुग्गड और प्रियंका जैन ने किया। आभार प्रमिला कोचट्टा ने व्यक्त किया। कुल 140 महिलाओं की उपस्थिति ने इस आयोजन को सफल व यादगार बना दिया।