मल्हारगढ़मंदसौर जिला
शिक्षिका ललिता माहेश्वरी की सेवा निवृत्ति पर समारोह पूर्वक विदाई दी

===============
शिक्षिका ललिता माहेश्वरी की सेवा निवृत्ति पर समारोह पूर्वक विदाई दी

इस अवसर पर सेवानिवृत अध्यापक कारू दास बैरागी जगदीश तिवारी पीटीआई अर्जुन परिहार समरथ जी बैरागी नितिन शर्मा सुनील राठौर ओमप्रकाश केसरिया देवी लाल सुरेश जी रतनावत प्रेमचंद रतनावत विमल कुमार रतनावत पत्रकार राधेश्याम बैरागी अनिल पोरवाल मोहित बैरागी श्रीमती कुसुम विजय वर्गी श्रीमती किरण जैन श्रीमती सुनीता बैरागी शबनम मेंव, रजिया बी, तस्लीम बी, पत्रकार संदीप विजयवर्गी सहित अनेक गणमान्य नागरिकों एवं शिक्षक और स्नेहीजनों ने श्रीमती ललिता हरि ओम माहेश्वरी का शाल श्रीफल भेंट कर। सम्मान किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की कार्यक्रम का संचालन गजेंद्र जी जैन ने किया ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बीएल चौहान ने आभार व्यक्त किया।