सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सुवासरा में गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया, विद्यालय आचार्य परिवार का किया सम्मान

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सुवासरा में गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया, विद्यालय आचार्य परिवार का किया सम्मान

सनातन काल से चली आ रही गुरु शिष्य परंपरा के महोत्सव आषाढ़ शुक्ल पक्ष पूर्णिमा के अवसर पर आज विद्यालय में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती प्रणव अक्षर ॐ एवं भारत माता की वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।कार्यक्रम में विद्यालय के भैया बहिन,आचार्य परिवार एवं अतिथि महानुभाव उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि श्री जोगेंद्र सिंह (प्राचार्य शासकीय उ. मा. वि. सुवासरा गांव) अध्यक्षता श्री विरेन्द्र जैन (अध्यक्ष विवेकानंद शिक्षण समिति सुवासरा )विशेष अतिथि सत्यनारायण मुजावदिया (कोषाध्यक्ष )श्री पुरूषोतम व्यास (सचिव )डॉ. विजय पाटीदार (सह सचिव)उपस्थित रहे। भैया बहनों ने अपने उद्बोधन में गुरु की महिमा का वर्णन किया।
अतिथि महानुभावों ने अपने उद्बोधन में गुरु परंपरा एवं गुरु शिष्य आज्ञा पालन करने से मनुष्य जीवन का कल्याण करने के कई प्रसंग कहे।
इस अवसर पर विवेकानंद शिक्षण समिति सुवासरा द्वारा समस्त आचार्य परिवार, वाहन चालक परिवार एवं सेवक सेविकाओं को सम्मान किया गया ।