समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 11 जुलाई 2025 शुक्रवार

निर्वाचक नामावली की महत्वपूर्ण कार्य योजना समझाई पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान बीएलओ को दी कई तरह की जानकारी
रतलाम 10 जुलाई 2025/ अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग, मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर श्री राजेश बाथम के आदेशानुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 219 रतलाम ग्रामीण के बुथ लेवल ऑफिसर एवं सुपरवाईजर का पांच दिवसीय प्रशिक्षण 7 जुलाई से 11 जुलाई तक ई-दक्ष केन्द्र जनपद पंचायत रतलाम में चल रहा है। जिसके अंतर्गत प्रतिदिन 50 बीएलओ एवं सुपरवाईजर को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण के अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री विवेक सोनकर द्वारा सभी बीएलओ एवं सुपरवाईजर को राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित इस प्रशिक्षण की महत्ता के बारे में बताया गया। उनको निर्वाचक नामावली की महत्वपूर्ण कार्ययोजना के बारे में जानकारी दी गई। तहसीलदार श्री आशीष उपाध्याय, निर्वाचन शाखा प्रभारी श्री विक्रम सिंह राठौर उपस्थित थे।
प्रशिक्षण में सभी प्रतिभागियों की आनलाईन एग्जाम निर्वाचन आयोग द्वारा ली गई तथा सभी बीएलओ एवं सुपरवाईजर को प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत एसडीएम श्री विवेक सोनकर द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए एवं सभी प्रशिक्षणार्थीयों व मास्टर ट्रेनर को चाय व भोजन की व्यवस्था की गई। मास्टर ट्रेनर श्री कुलदीप सिंह सोलंकी द्वारा प्रशिक्षार्थीयों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में निर्वाचन शाखा के कर्मचारी उपस्थित थे एवं प्रशिक्षण में सहयोग प्रदान किया गया।
===========
सांदीपनी विद्यालय में गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया
रतलाम 10 जुलाई 2025/ गुरु वह दीप हैं जो अंधकार में ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं। ऐसे ही महान गुरुओं को समर्पित गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर दिनांक 10 जुलाई 2025 को सांदीपनी विद्यालय, विनोबा रतलाम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित राज्य स्तरीय गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण विद्यालय में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को एलईडी स्क्रीन पर दिखाया गया। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम को देखा और गुरु के महत्व को समझा।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती अनीता सागर विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया और शिक्षण व्यवस्था की सराहना की।एवं विशेष रूप से वोकेशनल ट्रेड आईटी तथा ब्यूटी एंड वेलनेस की कक्षाओं को देखकर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की और छात्रों एवं शिक्षको की मेहनत की सराहना की।
विद्यालय के मिडिल विंग में भी गुरु पूर्णिमा का आयोजन किया गया, जिसमें श्रीमती अनीता सागर मुख्य अतिथि एवं श्री राजेन्द्र प्रसाद भट्ट विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया। विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं और गुरुओं के प्रति अपने सम्मान को प्रकट किया। इस अवसर पर विद्यालय की पूर्व शिक्षिका श्रीमती सीमा अग्निहोत्री ने विद्यालय को एक म्यूजिक सिस्टम (प्रार्थना सभा हेतु )भेंट किया, जिससे विद्यालय परिवार भावविभोर हो गया। उनके इस योगदान के लिए विद्यालय प्रबंधन ने आभार व्यक्त किया। गुरु पूर्णिमा का यह कार्यक्रम सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों व अतिथियों के लिए प्रेरणास्पद रहा। जिला शिक्षा अधिकारी महोदय ने अपने उद्बोधन में बच्चों को यह बताया कि आज गुरुओं की कृपा से महिलाओं ने उन्नति के शिखरों को छुआ है। जिला स्तर संभाग स्तर तथा राज्य स्तर पर शिक्षा विभाग के उच्च पदों को महिलाएं सुशोभित कर रही है। विद्यालय कि प्राचार्य ने विद्यार्थियों को गुरु पूर्णिमा पर्व पर प्राचीन गुरुकुल परंपरा एवं आधुनिक शिक्षण परंपरा के महत्व को समझाया एवं बताया कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में संस्कार, अनुशासन और गुरु के प्रति सम्मान की भावना जागृत करते हैं।कार्यक्रम में विद्यालय के माध्यमिक प्रधान अध्यापक श्री अनिल मिश्रा प्राथमिक प्रधान अध्यापक श्रीमती सीमा चौहान श्रीमती पिंकी सोलंकी ,श्रीमती जया सोलंकी ,श्री अंशुल कसेरा के समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद थे द्य कार्यक्रम का सञ्चालन श्रीमती अनीता शर्मा ने किया एवं आभार श्रीमती हर्षिता सोलंकी ने प्रस्तुत किया।
===========
कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में बैंक पीओ परीक्षा हेतु शिविर का आयोजन
रतलाम 10 जुलाई 2025/ शासकीय कन्या महाविद्यालय, रतलाम के स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय रतलाम द्वारा परिवीक्षाधीन अधिकारी (प्रोबेशनरी ऑफिसर) की भर्ती के संबंध में महाविद्यालय की छात्राओं को जानकारी प्रदान करने हेतु एक संक्षिप्त शिविर का आयोजन किया गया ।इस शिविर के माध्यम से क्षेत्रीय प्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से छात्राओं को बैंक प्रोबेशनरी अधिकारी भर्ती परीक्षा के बारे में जानकारी दी गई ।
सर्वप्रथम कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. माणिक डांगे ने उपस्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक सिघई जी, साहु जी, मिश्रा जी, विजय कुमार सोनी जी व अन्य स्टाफ का स्वागत किया।
बैंक अधिकारियों द्वारा आगामी स्टेट बैंक प्रोबेशनरी अधिकारी भर्ती परीक्षाओं के संबंध में छात्राओं को जानकारी देते हुए उनकी विभिन्न जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।
आभार प्रो. प्रीती शर्मा ने व्यक्त किया ।इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ.सुनीता श्रीमाल, डॉ.सुरेश चोहान,डॉ.स्नेहा पंडित ,डॉ.सरोज खरे ,डॉ.बी.एस.बामनिया, डॉ.बी वर्षा ,डॉ.मीना सिसौदिया, डॉ.नारायण विश्वकर्मा, डॉ.रीतिका श्रीवास्तव, डॉ. अमृतलाल परमार,डॉ.दिवाकर भटेले, डॉ.निशा निमावत, डॉ.सुनीता जैन व स्टाफ तथा छात्राएं उपस्थित थीं।
=============
घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के अवैध एवं असुरक्षित उपयोग की जांच
रतलाम 10 जुलाई 2025/ जिला आपूर्ति अधिकारी ने बातया कि शासन निर्देशानुसार घरेलू एलपीजी गैस 14.2 किलोग्राम के गैस सिलेण्डरों के अवैध उपयोग एलपीजी वाहनों में दुरूपयोग तथा प्रतिष्ठानों में व्यवसायिक उपयोग पर रोक लगाने हेतु कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रतलाम तथा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी आलोट के द्वारा 9 जुलाई 2025 को 7 प्रतिष्ठानों के संचालकों द्वारा 14.2 किलोग्राम क्षमता वाले घरेलू गैस सिलेंडर के अवैध एवं असुरक्षित उपयोग/व्यवसायिक उपयोग करने की जांच की गई, जिसमें श्री दीपक जायसवाल, सातरूण्डा चौराहा रतलाम से 4 घरेलू सिलेण्डर एवं 1 गैस रिफलिंग मोटर, श्री फैजान पिता गुलाम रब्बानी अजमेरी कॉलोनी आलोट से 1 घरेलू सिलेण्डर एवं 1 गैस रिफलिंग मोटर एवं मारूति इको वेल एमपी 14 जेडएफ1308, श्री जब्बार बेग पिता गफफार बेग फेमस चाय संजय चौक आलोट से 2 घरेलू गैस सिलेण्डर, श्री विशाल पिता रमेश सोनी नाना टी स्टॉल, संजय चौक आलोट से 1 घरेलू गैस सिलेण्डर, श्री नागूलाल पिता कन्हैयालाल पुष्पराज कचौरी सेन्टर कारगिल चौराहा आलोट से 4 घरेलू गैस सिलेण्डर, श्री रवि पिता जीवन गणेश भोजनालय कारगिल चौराहा आलोट से 1 घरेलू गैस सिलेण्डर तथा श्री दीपक पिता शांतिलाल, पोरवाल फूड जोन कारगिल चौराहा आलोट से 1 घरेलू गैस सिलण्डर ।
घरेलू एलपीजी गैस का व्यवसायिक उपयोग/अवैध उपयोग करने के कारण संबंधितों से जप्त किए जाकर द्रवीकृत गैस (प्रदाय और वितरण विनियमन) आदेश, 2000 की कंडिकाओं के उल्लंघन के तहत आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 की धारा 3/7 के तहत प्रकरण दर्ज किए जाकर कलेक्टर न्यायालय में भेजे गए है। कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशानुसार इस प्रकार घरेलू एलपीजी गैस सिलेण्डरों के अवैध उपयोग/व्यावसायिक उपयोग करने वालो के विरूद्ध निरंतर जांच की जाकर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
==============
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ ऐक्सीलेंस महाविद्यालय में ‘‘गुरू पूर्णिमा पर्व” मनाया गया
रतलाम 10 जुलाई 2025/ उच्च शिक्षा विभाग म.प्र. शासन के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शास. कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम में भारतीय ज्ञान परम्परा के तहत दिनांक 10 जुलाई 2025 को गुरू पुर्णिमा उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री विनोद करमचंदानी थे अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वाय. के. मिश्र द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि श्री नन्दकिशोर पंवार, श्रीमति सोना शर्मा, सुश्री अनिता पाहुजा थे। कार्यक्रम के आमंत्रित अतिथि एवं मुख्य वक्ता डॉ. रतन चौहान एवं डॉ. मनोहर जैन थे। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलन किया गया। सरस्वती वंदना छात्रा दीक्षिता शर्मा ने गुरू वंदना प्रस्तुत की।
स्वागत भाषण एवं अतिथि परिचय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वाय. के. मिश्र द्वारा किया गया। प्राचार्य डॉ. वाय.के. मिश्र ने गुरू एवं गुरू पूर्णिमा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को संयम, नियम, योग, ध्यान एवं जीवन में अनुशासन को अपनाने के लिए प्रेषित किया। अतिथियों का स्वागत पुष्पहार एवं श्रीफल भेंट कर किया गया। इस अवसर पर श्री विनोद करमचंदानी जी द्वारा गुरू पूर्णिमा का महत्व भारतीय परम्परा में इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला और सभागार में सभी को भारत माता की जय के नारे से कार्यक्रम में चेतना का संचार किया। आपने अपने अध्ययनकाल के समय वाणिज्य महाविद्यालय में अध्ययनरत रहते समय के अनुभव साझा किया। तत्पश्चात श्री नन्दकिशोर जी मंडल अध्यक्ष ने गुरू पूर्णिमा के अवसर पर गुरू-शिष्य परम्परा पर अपने विचार व्यक्त किए और महत्व का बखान किया। श्रीमति सोना शर्मा पार्षद द्वारा गुरू पूर्णिमा पर गुरू का महत्व बताया साथ ही यह बताया कि आप स्वयं पार्षद बनने के पूर्व एक शिक्षिका के रूप में वर्ष 2020 तक कार्य किया और अब जनसेवा के कार्य कर रहीं हैं। सुश्री अनिता पाहुजा जी ने गुरू पूर्णिमा के अवसर पर गुरू-शिष्य परम्परा का भारतीय समाज में महत्व प्रतिपादित किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. रतन चौहान सेवानिवृत्त प्राध्यापक द्वारा जो कि इसी महाविद्यालय में अंग्रेजी के प्राध्यापक थे ने अपने ओजस्वी व्याख्यान से गुरू पूर्णिमा को आदिकाल से वर्तमान तक प्राचीन ग्रन्थों वेद पुराण उपनिषदों के माध्यम से सभागार में उपस्थित सुधिजनों को आशिर्वादित किया। गुरू-शिष्य परम्परा का आदिकाल और वर्तमान में क्या महत्व है यह बताया। अगले मुख्य वक्ता डॉ. मनोहर जैन जो कि सेवानिवृत्त अर्थशास्त्र विषय के प्राध्यापक थे आपने बताया प्रत्येक मनुष्य को ‘‘अच्छाई के लिए एकत्रित होना चाहिए।‘‘
आपने वर्तमान समय में गुरू-शिष्य परम्परा के महत्व को समझाया और सभी को इस परम्परा का निर्वाह कैसे करना यह बताया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र गोवर्धन कटारा बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष द्वारा गुरू पूर्णिमा के अवसर पर भाषण दिया। महाविद्यालय की छात्रा माहि जैन कक्षा बी.ए. प्रथम वर्ष एवं अपेक्षा कटारिया बी.ए. प्रथम वर्ष द्वारा गुरू पूर्णिमा पर केंद्रित कविता पाठ किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रविकान्त मालवीय सहा. प्राध्यापक अंग्रेजी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक अधिकारी डॉ. भावना देशपांडे, डॉ. स्वाति पाठक, डॉ. विनोद शर्मा, डॉ. सी.एल. शर्मा, डॉ. के. आर. पाटीदार, डॉ. अलका कुलश्रेष्ठ, डॉ. मायारानी देवड़ा, डॉ. मंगला चौरागड़े, डॉ.मिलिन्द डांगे, डॉ. कविता ठाकुर, डॉ. एम.एल. बड़गोत्या, डॉ. भारती लुणावत, डॉ. अनिस मोहम्मद, प्रो. मनोज दोहरे, डॉ. अमरीश हाण्डा, डॉ. अनिल गुप्ता, डॉ. रूपेन्द्र फरस्वाण, डॉ. हेमलता राठौर, डॉ. कृष्णा अग्रवाल, डॉ. रोहित पाटिल, डॉ. विजेन्द्र सौलंकी, डॉ. हितेश सांखला, डॉ. पूनम चौधरी, डॉ. गौपाल खराड़ी, डॉ. नीरज आर्य एवं महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी तथा कलासंकाय एवं विज्ञान संकाय के विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का आभार डॉ. आकाश ताहिर नोडल अधिकारी भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ द्वारा किया गया।
==========