नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 10 जुलाई 2025 गुरुवार

///////////////////////////////

मनासा में वि.स.स्‍तरीय बी.एल.ओ. प्रशिक्षण प्रारंभ”

नीमच 9 जुलाई 2025, भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत निर्वाचक नामावली को त्रुटि रहित बनाने के लिए विधानसभा क्षेत्र 228 मनासा में समस्त (248) मतदान केन्द्रों के बी.एल.ओ. का प्रशिक्षण जनपद सभाकक्ष मनासा में 9 जुलाई 2025 से 11जुलाई 2025 तक पाँच सत्रों में आयोजित किया जा रहा है ।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर द्वारा बी.एल.ओ. को प्रशिक्षित किया जा रहा है । प्रशिक्षण का समय प्रातः 10:30 से सांय 5:00 बजे तक निर्धारित है। विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण में गतिविधियों के माध्यम से सहज व सरल तरीके से रोल प्ले द्वारा फार्म 6,7,8 को सही तरीके से भरने, फिल्ड में आने वाली समस्याओं का हल बताया जाएगा। प्रशिक्षण के अंत में सभी का ऑनलाईन टेस्ट लिया जाएगा। बुधवार को मास्टर ट्रेनर श्री लालाशंकर कथेरिया, श्री बाबूलाल पाटीदार, श्री ज्ञानसिंह कछावा, श्री भारतसिंह चौहान ने प्रशिक्षण दिया । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी (भारत निर्वाचन) श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण सिंह आंजना व अनुविभागीय अधिकारी एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मनासा श्री पवन बारिया भी उपस्थित थे।

==================

जावद में बी.एल.ओं. प्रशिक्षण-88 बीएलओं ने लिया प्रशिक्षण

नीमच 9 जुलाई 2025, भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार बुधलेवल अधिकारियों के लिए राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम तहत विधानसना 230 जावद के बी.एल.ओ. का प्रशिक्षण 9 जुलाई से 11 जुलाई 2025 तक कुल 5 बैच में शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय जावद में आयोजित किया जा रहा है।

इस प्रशिक्षण में बुधवार को मतदान केन्द्र क्र. 1 से 88 तक के बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण 2 कक्षों में आयोजित किया गया प्रत्येक कक्ष में 44 बीएलओ सम्मिलित हुए। मास्टर ट्रेनर ने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी जानकारी को साझा किया और रोल प्ले कर बीएलओ को समझाया प्रशिक्षण उपरांत समस्त बी.एल.ओ. ने बताया,कि इस प्रशिक्षण से हमें कार्य करने में काभी सुविधा होगी ।

=========

खनिजों का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते हुए दो जे.सी.बी. एवं पांच ट्रेक्टर जप्त

नीमच 9 जुलाई 2025, खनि अधिकारी श्री गजेन्‍द्रसिह डाबर एवं खनिज टीम ने मंगलवार व बुधवार को अवैध उत्खनन,परिवहन,भण्डारण के विरूद्ध नीमच,मनासा,जीरन क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए खनिज रेत, मुरूम एवं खण्डा का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते हुए सात वाहनों को जप्त किया गया है। उक्त वाहनों को पुलिस थाना बघाना, जीरन एवं मनासा की अभिरक्षा सुरक्षार्थ खडा किया गया है।

जप्‍त वाहनों में जे.सी.बी.एम.पी.44जी.ए.0724, जे.सी.बी.आर.जे.27ई.ए.7038,ट्रैक्‍टर एम.पी.44ए.ए.6867 एवं ट्रैक्‍टर इंजन नं RHD2KAA3451 मुरूम, ट्रैक्‍टर पॉवरटैक, ट्रैक्‍टर एम.पी.14जेड.एच.7339 मे रेत एवं ट्रैक्‍टर एम.पी.44 जेड.सी.1577 खण्‍डा का शामिल है।

==============

डूंगलावदा में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा गुरू पूर्णिमा का पर्व

अनंत श्री विभूषित श्री श्री 1008 श्री स्वामी गर्गाचार्य अयोजन में होंगे शामिल
नीमच। मिशन विश्व गुरू जिलाध्यक्ष भूरालाल प्रजापति के डूंगलावदा स्थित निवास पर गुरू पूर्णिमा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस आयोजन में अयोध्या धाम, हनुमान गढ़ी के अनंत श्री विभूषित श्री श्री 1008 धर्म सम्राट श्री स्वामी गर्गाचार्य भी सम्मिलित होंगे।
आषाढ़ी पूर्णिमा 10 जून गुरुवार को प्रात: 9 बजे गुरू पूजन होगा तथा 11 बजे स्वामी गर्गाचार्य के मुखारंबिद से प्रवचन होंगे। जिसके बाद दोपहर 2 बजे से प्रभुइच्छा तक भोजन प्रसादी का आयोजन होगा।
इस अवसर पर मिशन विश्व गुरू जिलाध्यक्ष ने सभी धर्मप्रेमी जनता से आग्रह किया है कि वे सभी गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर आयोजित इस आयोजन में पधारकर धर्मलाभ अवश्य ले।
उक्त कार्यक्रम की जानकारी मिशन विश्व गुरू जिला मीडिया प्रभारी अरूण यादव द्वारा दी गई।

=============

जल निगम सभी गांवों का सर्वे करवाकर, छूटे गांवों, बस्तियों, मजरों, टोलो को हर घर नल से जल योजना में शामिल करें- श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने रामनगर, मोरवन एवं डीकेन में गांधी सागर समूह जल प्रदाय योजना के कार्यो का किया निरीक्षण

नीमच 9 जुलाई 2025, जल निगम जिले के सभी गांवों का सर्वे करवाकर, योजना में शामिल होने से छूटे हुए सभी गांवों, मजरों, टोलो और बस्तियों को हर घर नल से जल योजना में शामिल करें। यह कार्य 15 अगस्‍त 2025 से पूर्व सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को नीमच जिले की जनपद जावद क्षेत्र के रामनगर, सुठोली एवं मोरवन में जल जीवन मिशन के तहत गांधी सागर समूह जल प्रदाय योजना के निर्माण कार्यो , रोड़ रेस्‍टोरेशन कार्यो और पाईप लाईन बिछाने के कार्यो का निरीक्षण करते हुए महाप्रबंधक जल निगम को दिए।

इस मौके पर एसडीएम सुश्री प्रीती संघवी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.एस.मांगरिया, डीपीसी श्री दिलीप व्‍यास सहित अन्‍य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने ग्राम मोरवन में वेस्‍ट वियर के समीप लगी बस्‍ती में छूटे हुए घरों में नल कनेक्‍शन तत्‍काल प्रदान करवाने और ग्राम पंचायत को बस्‍ती में सड़क पर से जल निकासी के लिए नाली का निर्माण करवाने के निर्देश दिए।

कलेक्‍टर ने रामनगर, सुठोली में दुधतलाई के पास निर्माणाधीन आर.सी.सी.ओव्‍हर हैण्‍ड टैंक निर्माण कार्य का मौके पर निरीक्षण किया और कार्य की प्रगति की जानकारी ली। उन्‍होने जल निगम महाप्रबंधक से जिले में निर्माणाधीन आर.सी.सी.ओव्‍हर हेण्‍ड टैंक निर्माण कार्य की संख्‍या व प्रगति के बारे में भी पूछा और कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।

जिले की सभी शासकीय संस्‍थाओं, भवनों में नल कनेक्‍शन प्रदान करें

इस मौके पर कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने मोरवन के रामनगर, सुठोली, खातीखेड़ा और भगवानपुरा में स्‍कूल, आंगनवाड़ी केंद्र भवनों और अन्‍य शासकीय संस्‍थाओं को गांधीसागर समूह जल प्रदाय योजना के तहत नल कनेक्‍शन उपलब्‍ध करवाने के बारे में जानकारी ली। कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि जिले की सभी शासकीय संस्‍थाओं के भवनों, स्‍कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों में नल कनेक्‍शन उपलब्‍ध कराना अनिवार्य है। जल निगम प्रबंधक को निर्देश दिए, कि कोई भी शासकीय संस्‍था स्‍कूल, आंगनवाड़ी केंद्र इस योजना तहत नल कनेक्‍शन से वंचित ना रहे।

==============

कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने किया मोरवन, रामनगर, खातीखेड़ा, भगवानपुरा में आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण

बच्‍चों की उपस्थिति एवं भोजन की गुणवत्‍ता का लिया जायजा

नीमच 9 जुलाई2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को जावद क्षेत्र के ग्रामों के भ्रमण दौरान गांव मोरवन में आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 5, सुठोली रामनगर में आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक-2 एवं 3 तथा खातीखेड़ा एवं भगवानपुरा में संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर बच्‍चों की उपस्थिति एवं उन्‍हें पोषण आहार, नाश्‍ता, भोजन वितरण का जायजा लिया। कलेक्‍टर ने इन आंगनवाड़ी केंद्रो में स्‍व सहायता समूह के माध्‍यम से प्रदान किए जा रहे नाश्‍ते व गर्म पके भोजन के बारे में जानकारी ली और भोजन की गुणवत्‍ता का भी अवलोकन किया।

कलेक्‍टर ने खातीखेड़ा आंगनवाड़ी केंद्र में बच्‍चों की उपस्थिति संतोषजनक नहीं पाये जाने और बच्‍चों के लिए प्री प्राथमिक शैक्षणिक गतिविधियॉं संतोषजनक नहीं होने पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश भी जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को दिए। कलेक्‍टर ने स्‍वसहायता समूह के अध्‍यक्ष, सचिव से चर्चा कर, उन्‍हें नियमित रूप से अच्‍छी गुणवत्‍ता का भोजन तैयार कर स्‍कूल, आंगनवाडी में बच्‍चों को उपलब्‍ध कराने की समझाईश भी दी। कलेक्‍टर ने आंगनवाड़ी केंद्रों के निरीक्षण दौरान बच्‍चों से चर्चा कर नियमित आंगनवाड़ी केंद्र आने, नियमित दो समय भोजन, नाश्‍ता मिलने व आंगनवाड़ी में संचालित अन्‍य शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी भी ली।

कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने ग्राम भगवानपुरा में आंगनवाडी केंद्र का सुव्‍यवस्थित संचालन पाये जाने, बच्‍चों की उपस्थिति भी अच्‍छी पाए जाने व बच्‍चों के लिए अन्‍य शैक्षणिक व बाल सुलभ गतिविधियां भी बेहतर ढंग से संचालित करने पर कार्यकर्ता सुश्री शारदा जटिया के कार्यो की सराहना भी कलेक्‍टर द्वारा की गई। उन्‍होने भगवानपुरा आंगनवाड़ी केंद्र का नवीन भवन बनाने के लिए राशि स्‍वीकृत करने की बात भी कही और प्रस्‍ताव प्रस्‍तुत करने के निर्देश जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को दिए।

इस मौके पर एसडीएम सुश्री प्रीती संघवी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.एस.मांगरिया, डीपीसी श्री दिलीप व्‍यास सहित अन्‍य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

==============

कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने महर्षि सांदिपनी विद्यालय डीकेन में 12वीं के बच्‍चों की ली क्‍लास, पढ़ाया राजनीति विज्ञान का पाठ

रामनगर, सुठोली में 8वीं के बच्‍चों से हल करवाए गणित के सवाल- शैक्षणिक स्‍तर को परखा

नीमच 9 जुलाई 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को जावद क्षेत्र के भ्रमण दौरान महर्षि सांदिपनी विद्यालय डीकेन, माध्‍यमिक विद्यालय रामनगर, सुठोली, प्रा.वि.खातीखेड़ा एवं माध्‍यमिक विद्यालय भगवानपुरा का आकस्मिक निरीक्षण कर विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्‍तर को परखा। उन्‍होने विद्यालयों में शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति की जानकारी ली और ग्रामीणों से नियमित रूप से स्‍कूल संचालित होने के बारे में भी पूछा।

कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने महर्षि सांदिपनी विद्यालय डीकेन के निरीक्षण दौरान कक्षा 12वीं कला संकाय की कक्षा में पहुँचकर, अध्‍यापन कार्य का जायजा लिया। निरीक्षण दौरान विद्यार्थियों को राजनीति, विज्ञान विषय में शीत युद्ध का पाठ पढाया जा रहा था, कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने स्‍वयं स्‍मार्ट डिजीटल बोर्ड पर शीत युद्ध, पूंजीवाद, साम्‍यवाद, संविधान की प्रस्‍तावना एवं लोकतंत्र की परिभाषा आदि के बारे में विद्यार्थियों से सवाल पूछकर उनके शैक्षणिक स्‍तर को परखा। कलेक्‍टर ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के तरीके बताते हुए कहा, कि कोई भी टॉंपिक पढ़े, तो उसके सभी पहलुओं, कब, कौन, क्‍या हुआ,(इतिहास) क्‍या कारण रहे, आदि सभी पहलुओं का अच्‍छे से अध्‍ययन करें। विषय को पूरी गहराई तक समझे। कलेक्‍टर ने विद्यार्थियों को संविधान की प्रस्‍तावना, उद्देशिका के बारे में भी विस्‍तार से बताया। निरीक्षण दौरान कक्षा 12वीं में 35 विद्यार्थी अध्‍ययनरत पाए गए।

कलेक्‍टर ने रामनगर में 8वीं के विद्यार्थियों से हल करवाए गणित के सवाल

कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने ग्राम रामनगर सुठोली के माध्‍यमिक विद्यालय के निरीक्षण दौरान कक्षा 8वीं में पहुँच कर, छात्र-छात्राओं गणित के सवाल स्‍मार्ट डिजीटल बोर्ड पर लिखकर उनसे हल करवाए। कलेक्‍टर ने आठवीं की छात्रा कंचन, राधा एवं वंदना से सम, विशम संख्‍या, गुणा, भाग एवं तेरह का पहाड़ा पूछकर, उनके शैक्षणिक स्‍तर को भी परखा। उन्‍होने शिक्षकगणों को कमजोर विद्यार्थियों पर विशेष ध्‍यान देने के निर्देश भी दिए।

कलेक्‍टर ने प्राथमिक विद्यालय खातीखेड़ा एवं भगवानपुरा में भी कक्षा में जाकर विद्यार्थियों के अध्‍यापन कार्य, विद्यार्थियों व शिक्षकों की उपस्थिति का जायजा लिया। भगवानपुरा में विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्‍तर बेहतर पाए जाने पर कलेक्‍टर ने सराहना की।

ग्रामीणों की समस्‍याओं से रूबरू हुए कलेक्‍टर

इस भ्रमण दौरान कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने भगवानपुरा की ग्राम पंचायत में ग्रामीण जनों से रूबरू होकर उनकी समस्‍याएं सुनी। ग्रामीणों ने भगवानपुरा से डीकेन तक 4 किलोमीटर सीधे पहुंच मार्ग पर सड़क निर्माण करवाने का अनुरोध किया। इस पर कलेक्‍टर ने पंचायत सचिव को प्रस्‍ताव तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने ग्राम वासियों से राशन वितरण, स्‍कूल संचालन, आंगनवाड़ी संचालन और पशु चिकित्‍सक विभाग की सेवाए उपलब्‍ध होने के संबंध में भी चर्चा कर जानकारी ली। उन्‍होने ग्रामीणों से कहा, कि पशुपालन विभाग की योजनाओं का ग्रामीणों को लाभ दिलाने के लिए गांव में विशेष पशुपालन जागरूकता शिविर आयोजित किया जावेगा।

पशुओं नस्‍ल सुधार के लिए कृत्रिम गर्भाधान के लिए भी पशुपालन विभाग की टीम गांव में शिविर लगाएगी। ग्रामीणो ने कलेक्‍टर से गांव के माध्‍यमिक विद्यालय को हाई स्‍कूल में उन्‍नयन करवाने का अनुरोध किया। इस पर कलेक्‍टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को प्रस्‍ताव तैयार कर शासन को भिजवाने के निर्देश दिए।

कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने ग्राम रामनगर में ग्राम पंचायत द्वारा 4.54 लाख लागत से विकसित किए जा रहे अंकुर उपवन का भी निरीक्षण किया। उन्‍होने पौधों की सुरक्षा पर विशेष ध्‍यान देने के निर्देश दिए।

इस मौके पर एसडीएम सुश्री प्रीती संघवी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.एस.मांगरिया, डीपीसी श्री दिलीप व्‍यास सहित अन्‍य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

===========

नितेश गुर्जर नगर मंत्री नियुक्त

नीमच। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्थापना दिवस के उपलक्ष में पीजी कॉलेज में संगोष्ठी व वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया एवं एबीवीपी नीमच नगर की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई नितेश जी गुर्जर चौथ खेड़ा को नीमच नगर मंत्री बनाया गया एवं अन्य गतिविधि आयाम की भी घोषणा की गई सभी नवीन कार्यकर्ताओं को दायित्व दिया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांत सहमंत्री विजेंद्र जी राणा एवं इस कार्यकारिणी के निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर महेंद्र राव जिला प्रमुख नीमच उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}