
एक पेड़ मां के नाम: शा.प्रा.विद्यालय परिसर मे पौधरोपण
ताल निप्र। ग्राम मेलुखेड़ी मे पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु शा. प्रा.विद्यालय परिसर मे अनेक पौधे रोपित कीये जीससे आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर पर्यावरण का निर्माण हो।इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि महेश आंजना, शिक्षक प्रतापसिंह परमार,विजय ठाकुर, कमल नीनामा व पदम सिंह आंजना,सुनील शर्मा,कमलेश शर्मा,कान्हा दास बैरागी, एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।