मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 11 जुलाई 2025 शुक्रवार

////////////////////////////////

जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारीयों ने गुरु पूर्णिमा पर पशुपतिनाथ मंदिर में पूजन अर्चन किया

कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने श्रावण माह की व्यवस्था एवं पशुपतिनाथ लोक निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया

मंदसौर 10 जुलाई 25/ गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर मैनपुरीया आश्रम के श्री चैतन्य महाराज, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा ने भगवान पशुपतिनाथ का पूजन अर्चन किया। श्री मस्तरामजी महाराज, संत श्री प्रत्यक्षानन्दजी महाराज की पूजा अर्चना कर आरती की। पुजन के पश्चात कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने पशुपतिनाथ लोक निर्माण कार्य एवं श्रावण माह की तैयारी के संबंध में जायजा लिया। निरीक्षण के साथ ही श्रावण माह में पशुपतिनाथ मंदिर में की जाने वाली व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। पार्किंग व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। लोक निर्माण कार्य करने वाली एजेंसी को मंदिर के सभी गेट पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। मंदिर प्रांगण में शेड को तुरंत ठीक करने को कहा। मंदिर परिसर के ग्राउंड वर्क, फ्लोरिंग का काम, लाइटिंग, थियेटर निर्माण में तीव्रता, चौकी निर्माण जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।

=============

दस्तक अभियान का प्रथम चरण 22 जुलाई से होगा प्रारंभ

मंदसौर 10 जुलाई 25/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोविंद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में दस्तक अभियान का प्रथम चरण 22 जुलाई से 16 सितंबर के मध्य संचालित किया जाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की सक्रिय पहचान और तुरंत प्रबंधन सुनिश्चित करना है।

दस्तक अभियान के सफल संचालन हेतु आज जिला स्तर पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण डॉ. सुरेश सोलंकी, जिला टीकाकरण अधिकारी, एवं श्री निलेश गर्ग जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं श्री राकेश शर्मा एमएनडीऑफिसर द्वारा प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में बताया कि अभियान के अंतर्गत निम्नलिखित प्रमुख गतिविधियां संचालित की जाएंगी। 5 वर्ष से कम उम्र के गंभीर कुपोषित बच्चों की सक्रिय पहचान एवं तुरंत प्रबंधन। उच्च जोखिम वाले नवजात एवं शिशुओं का चिन्हांकन एवं रेफरल। 6 माह से 5 वर्ष के बच्चों में एनीमिया की जांच। 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों को विटामिन ए अनुपूरण। 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में बाल्यकालीन निमोनिया व डायरिया की तुरंत पहचान, प्रबंधन व रेफरल। 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को ओआरएस एवं जिंक टैबलेट की प्रदायगी।

इस वर्ष अभियान का प्रथम चरण गृह भेंट आधारित न होकर आंगनवाड़ी केंद्रों पर संचालित होगा। हालांकि, माप-अप दिवस में छूटे हुए बच्चों हेतु गृह भेंट की जाएगी ताकि कोई भी बच्चा स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रहे।

यह अभियान बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और बाल मृत्यु दर को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। फोटो संलग्न

=========

सांदीपनि विद्यालय गुर्जरबरडिया में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया
मंदसौर। सांदीपनि विद्यालय गुर्जरबरडिया में गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया। इस पावन उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षाविद् रमेशचंद्र चन्द्रे, मंदसौर जनपद अध्यक्ष बसंत शर्मा, मंडल अध्यक्ष भेरूलालजी सेन, ग्राम पंचायत गुर्जरबरडिया के सरपंच शांतिलाल गुर्जर एवं डॉक्टर रविंद्र सुहानी उपस्थित रहे। गुरु पूर्णिमा को व्यास पूर्णिमा भी कहा जाता है सर्वप्रथम विद्या की देवी माँ सरस्वती को माल्यार्पण किया गया व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार मिश्रा ने अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत किया शिक्षाविद रमेश चंद्र ने अपने उद्बोधन में कहा भारत वर्ष में गुरु को भगवान का दर्जा दिया गया है एक मनुष्य के जीवन काल में माता उसकी प्रथम गुरु होती है तथा लौकिक गुरु जो उसे विद्यालय में पढ़ाते हैं। हमारे जीवन में गुरु का बहुत महत्व है। डॉ. रविंद्र सुहानी ने भी अपने विचार व्यक्त किए और गुरु का हमारे जीवन में क्या महत्व है इसके बारे मे समझाया। बसंत शर्मा जनपद अध्यक्ष मंदसौर ने भी गुरुओ को महिमा मंडल किया। शांतिलाल गर्जर सरपंच ने भी गुरु पूर्णिमा की सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को बधाई शुभकामनाएं दी। भागवत आचार्य राधेश्याम व्यास ने संगीत के साथ गुरु की महिमा का वर्णन किया और विद्यार्थियों के समक्ष श्लोक प्रस्तुत किये। इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ज्योति सुपेकर मैडम एवं श्रीमती गायत्री मांगरिया मैडम ने किया, प्रधानाध्यापक दशरथलाल पाटीदार ने अतिथियों का परिचय करवाया एवं अनोखीलाल नागौर ने भी कार्यक्रम में गुरुओं का महिमा मंडल किया। विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने कार्यक्रम में पधारे समस्त अतिथियों का स्वागत किया। गुरु पूर्णिमा के इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा गुरुओं को कलम भेंट की गई कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथियों का आभार प्रदर्शन दशरथलाल पाटीदार ने किया।

=========

मतदान दलों के प्रशिक्षण हेतु मास्‍टर ट्रेनर नियुक्‍त

मंदसौर 10 जुलाई 25/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविंद्र परमार द्वारा बताया गया कि जनपद पंचायत सितामऊ में जनपद सदस्‍य के निर्वाचन हेतु मतदान दलों को प्रशिक्षण दिये जाने के लिए श्री नारायण हरगोड़ प्राचार्य हाई स्‍कुल मानपुरा, श्री वाहिदनुर कुरेशी प्राचार्य हाई स्‍कुल रणायरा, श्री जितेन्‍द्र भिरमा प्राचार्य उ.मा. वि. मोतीपुरा को मास्‍टर ट्रेनर नियुक्‍त किया गया।

=============

श्रावण मास में श्रद्धालूओं के लिए गंगाजल की विशेष व्‍यवस्‍था

गंगाजल की पवित्र धार, भारतीय डाक के माध्यम से आपके द्वार

मंदसौर 10 जुलाई 25/ डाक घर अधीक्षक द्वारा बताया गया कि पवित्र श्रावण मास के अवसर पर सीधे गंगोत्री से पेक गंगाजल मंदसौर एवं नीमच जिले के सभी प्रधान डाकघर एवं उप डाकघरों में उपलब्ध हैं। जो 250 मिली लिटर की पेकिंग में मात्र 30/- रुपये में उपलब्ध हैं। श्रावण मास के दौरान प्रत्येक सोमवार को मंदसौर में भगवान पशुपतिनाथ मंदिर परिसर, नीमच में किलेश्वर महादेव मंदिर परिसर, भानपुरा में छोटा महादेव एवं बड़ा महादेव मंदिर परिसर, रामपुरा में केदारेश्वर महादेव मंदिर परिसर एवं कुकडेश्वर में सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर परिसर में अस्थाई कैंप/काउंटर/स्टाल लगाकर उपलब्ध करवाया जाएगा | एवं अन्य कार्य दिवस को सभी विभागीय डाकघरों में उपलब्ध होगा। श्रद्धालू पवित्र श्रावण मास में भारतीय डाक विभाग की इस सेवा का लाभ उठाएं।

========

गोगादेवजी की मेढ़ी पर चढ़ाई ध्वजा, वाल्मीकि समाजजन रहे उपस्थित

मकवाना परिवार ने वर्षा से चली रही परम्परा निभाई

मन्दसौर। श्री पशुपतिनाथ मंदिर परिसर स्थित वाल्मीकि समाज के आराध्य देव श्री गोगादेवजी की मेढ़ी पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गुरू पूर्णिमा पर्व के अवसर पर स्व. श्री प्रकाश मकवाना परिवार द्वारा ध्वजा चढ़ाई गई। इस अवसर पर उपस्थित समाजजनों ने गोगादेवजी व ध्वजा की पूजा अर्चना कर आरती की। तत्पश्चात् प्रसाद भी वितरित किया।
ब्रजेश मकवाना ने बताया कि यह परम्परा विगत 8-10 वर्ष से परिवार द्वारा निभाई जा रही है। गोगादेवजी को वाल्मीकि समाज में विशेष स्थान प्राप्त है और वे इस समाज के आराध्य देव माने जाते हैं। गोगा नवमी के अवसर पर वाल्मीकि समाज द्वारा गोगादेवजी की पूजा-अर्चना की जाती है और निशान यात्रा भी निकाली जाती है। यहां पर आने वाले हर भक्त की मनोकामना पूर्ण होती है।
इस अवसर पर वाल्मीकि समाज के समाजसेवी ईश्वर गोसर, घीसालाल केसरिया, शांतिलाल झांझोट, प्रकाश तंवर, जीवन गोसर, जीवन मकवाना, बसंत परमार, वाल्मीकि समाज के पटेल मुकेश चनाल, विजय परमार, संजय रिल, जितेन्द्र चनाल, मनोहर फतरोड़, विष्णु मकवाना, विजय चनाल, महेश मकवाना, विजेश मकवाना, दिलीप बागड़िया, मनोहर हंस, कुलदीप मकवाना, शालू मकवाना, राकेश मकवाना, रोहन मकवाना सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। अंत में आभार विष्णु मकवाना ने माना।

======

श्रद्धा भक्ति के साथ निर्भय भवन में मना गुरू पूर्णिमा का पर्व
स्वामी श्री रामनिवास बापूजी द्वारा सभी के स्वस्थ व मंगलमय जीवन की कामना

मंदसौर। गुरू पूर्णिमा का पर्व रामटेकरी निर्भय भवन रामद्वारा में श्रद्धाभक्ति के साथ मनाया गया। श्री रामद्वारा के अधिष्ठाता एवं अन्तर्राष्ट्रीय संत स्वामी श्री रामनिवासजी महाराज के भक्तों प्रातः से ही तांता लगना शुरू हो गया, श्रद्धाभक्ति के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालुजनों ने आशीर्वाद प्राप्त किया। स्वामी रामनिवासजी महाराज के सभी भक्तों के स्वस्थ एवं मंगलमय जीवन की कामना की।
रामद्वारा की संचालिका भानेज बहन लाड़ दीदी ज्योतिषज्ञ में सम्पूर्ण व्यवस्था संभाल रखी थी। माता बहनों ने पूजा के बाद भजन कीर्तन होते रहे। श्रद्धालुजनों में क्षेत्र के सांसद श्री सुधीर गुप्ता, उनके सहयोगी साथी गौरव अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश जोशी, डॉ. घनश्याम बटवाल, गीता भवन के सचिव पं. अशोक त्रिपाठी, उपाध्यक्ष जगदीश चौधरी, ट्रस्टी विनोद चौबे, शेष नारायण माली, ओम चौधरी (होंडा), जगदीश काबरा, राजेन्द्रसिंह अखावत (करनी इंटरनेशनल), ओ.पी. सोनी (अस्पताल वाले), युधिष्ठिर हातावत, प्रकाश रातड़िया एडवोकेट, सूरजमल गर्ग चाचाजी, मुकेश बैरागी, गुरूचरण बग्गा, कन्हैयालाल सोनगरा, गोपाल, भागीरथ, ईश्वरदास चारण (अफजलपुर), मांगीलाल चारण, सुभाष अग्रवाल आदि प्रमुख थे। इनके अलावा माता बहनों ने श्रीमती विद्या उपाध्याय, अनुपमा बैरागी, निर्मला माली, ज्योति गुप्ता नैनाकुंवर, मिथिलेश कुंवर, पुष्पा पाटीदार, कौशल्या सोनी, रेखा टेलर, लक्ष्मीबाई, उषा चौधरी, हीरामणी गर्ग, गंगादेवी अग्रवाल, रूपल संचेती, श्रेया ऋतु गर्ग, रक्षा जैन आदि प्रमुख थे। गुरू पूर्णिमा का नुक्ति का प्रसाद, अभिनंदन नगर निवासी राजेन्द्र पंवार परिवार की ओर से वितरित किया गया।

=======

विद्युत वितरण कंपनियों के लिये 49 हजार 263 नवीन पद स्वीकृत

मुख्यमंत्री डॉ. यादव का ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने माना आभार

मंदसौर 10 जुलाई 25/ प्रदेश की पूर्व, पश्चिम एवं मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनियों की संगठनात्मक संरचना मंत्रि-परिषद द्वारा अनुमोदित कर दी गई है। प्रस्ताव में 49 हजार 263 नवीन पदों सहित कुल 77 हजार 298 पदों की स्वीकृति दी गई है। सभी पद नियमित है। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वर्ष 2011 के बाद विद्युत कंपनियों की संगठनात्मक संरचना की स्वीकृति पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि यह मुख्यमंत्री डॉ. यादव का दूरदर्शितापूर्ण निर्णय है। इससे बिजली कंपनियां सशक्त होंगी तथा उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं मिलेंगी। साथ ही युवाओं के लिये रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे। मंत्री श्री तोमर ने कहा कि वर्तमान संविदा कर्मचारियों की सेवाएं यथावत रहेंगी।

मंत्री श्री तोमर ने बताया कि वर्ष 2011 में लगभग 91 लाख उपभोक्ता थे जबकि वर्तमान में 1 करोड़ 77 लाख उपभोक्ता हैं। उन्होंने बताया कि 33/11 केव्ही उपकेन्द्र 2745 से बढ़कर 4409, वितरण ट्रांसफार्मर 2 लाख 80 हजार से बढ़कर 10 लाख 61 हजार पॉवर ट्रांसफार्मर 4348 से बढ़कर 7818, 11 केव्ही लाइन की लंबाई 2 लाख से बढ़कर 4 लाख 50 हजार सर्किट किलोमीटर, एलटी लाइन की लंबाई 39 हजार से बढ़कर 61 हजार 600 सर्किट किलोमीटर और 13 केव्ही लाइन की 3 लाख 48 हजार से बढ़कर 5 लाख 20 हजार सर्किट किलोमीटर हो चुकी है। साथ ही तकनीकी उन्नयन के साथ विद्युत वितरण संबंधी कार्यों की जटिलता और दायित्व बढ़े हैं। इन आवश्यकताओं के अनुरूप विद्युत वितरण कंपनियों की कार्यक्षमता और दक्षता बढ़ाने के लिये संगठनात्मक संरचना में सुधार अत्यंत आवश्यक था।

होंगी नई नियुक्तियां

स्वीकृत संगठनात्मक संरचना से लगभग 211 सहायक यंत्री, 1339 जूनियर इंजीनियर, 8094 लाइन सहायक और 20 हजार 118 लाइन परिचारक सहित अन्य पदों पर नई नियुक्तियां की जायेंगी।

===================

सड़क दुर्घटना रोकने जिलों में चलेगा “जीरो फेटेलिटी डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम”

परिवहन विभाग ने सभी कमिश्नर्स एवं जिला कलेक्टर्स को जारी किये निर्देश

मंदसौर 10 जुलाई 25/ केन्द्र सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने देश के 100 ऐसे जिले जहां अधिक संख्या में घातक सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, उन्हें “सेफ लाईफ फाउण्डेशन” के सर्वे के माध्यम से चिन्हित किया है। देश के चिन्हित इन 100 जिलों में मध्यप्रदेश के 6 जिले चिन्हित किये गये हैं। ये जिले धार, सागर, सतना, रीवा, जबलपुर एवं खरगोन हैं। धार जिले में वर्ष 2023 के आकलन अनुसार सबसे अधिक घातक सड़क दुर्घटनाएं हुई है। इन सड़क दुर्घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए केन्द्र सरकार द्वारा “जीरो फेटेलिटी डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम” के तहत सभी जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि इन सड़क दुर्घटनाओं के कारणों को चिन्हित करते हुए योजना तैयार की जाये। इसके बाद आवश्यक कार्य किए जाएं जिससे इन सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लग सके।

आईआईटी मद्रास के “Center of Exellence for Road Safety” द्वारा ऐसी रणनीति पर कार्य किया गया है, जिसके तहत प्रत्येक स्थल एवं सड़क कॉरिडोर जहाँ दुर्घटनाएं अधिक संख्या में हो रही हैं, वहां कम लागत वाले अति स्थानीय कार्यों को चिन्हित किया गया है। उन कार्यों के लिये जिला प्रशासन को सहयोग दिया जाएगा। इस संबंध में राज्य शासन के परिवहन विभाग की ओर से सभी कमिश्नर एवं जिला कलेक्टर्स को विस्तृत निर्देश जारी किये गये हैं। मुख्य सचिव द्वारा भी इस कार्य की लगातार समीक्षा की जा रही है। कार्य योजना के तहत सभी जिला कलेक्टर्स को निर्देशित किया गया है कि वे जिले में एडीएम अथवा एसडीएम स्तर के अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त करें तथा यह नोडल अधिकारी जिले की सड़क एजेन्सियों के अधिकारियों के साथ बैठक करके संभावित दुर्घटना स्थलों और सड़क कॉरिडोर की जानकारी संकलित करें। ऐसे स्थल अथवा सड़क कॉरिडोर जहां लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं उन्हें एनआईसी e-DAR पोर्टल से चिन्हित किया जा सकेगा। कुछ ऐसे स्थल, जहां संभावित घातक दुर्घटना हो सकती हैं तथा वर्तमान में छुटपुट दुर्घटनाएं निरंतर हो रही हैं, ऐसे स्थलों की जानकारी जैसे स्थानीय पुलिस, स्थानीय निकायों, आमजन आदि से एकत्रित करने के निर्देश कलेक्टर्स को दिये गये हैं।

जिले के ऐसे चिन्हित सड़क दुर्घटनाओं के स्थल एवं सड़क कॉरिडोर का निरीक्षण सभी संबंधित सड़क एजेंसी के जिला अधिकारियों द्वारा व्यक्तिगत रूप से किया जायेगा तथा दुर्घटना के तकनीकी और इंजीनियरिंग कारणों को आंकलित कर लेखबध्द किया जाएगा। मौका निरीक्षण के बाद तकनीकी कारण जिनकी वजह से दुर्घटनाएं हो रही हैं उनकी जानकारी लेने के बाद निराकरण के लिये अतिस्थानीय एवं कम लागत के उपाय भी संबंधित सड़क एजेन्सी के इंजीनियर करेंगे। जिला कलेक्टर, नोडल अधिकारी एवं सड़क एजेन्सी के इंजीनियर के माध्यम से जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में इनकी प्रस्तुतीकरण की जायेगी। इन कम लागत से होने वाले व्यय के लिये लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक जिले में समुचित बजट प्रावधान सुनिश्चित किया जाये। इस पर होने वाले व्यय के लिये राशि जिला खनिज प्रतिष्ठान निधि, सांसद एवं विधायक निधि से प्राप्त करने के प्रयास किये जायेंगे।

=====================

प्रदेश की लाड़ली बहनों को 12 जुलाई को मिलेगी राशि : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मध्यप्रदेश के नवाचार को जेएनयू दिल्ली ने भी अपनाया

म.प्र. की तरह जेएनयू में भी अब कुलगुरु के नाम से जाने जायेंगे कुलपति

मंदसौर 10 जुलाई 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि लाडली बहनों के खाते में 12 जुलाई को राशि अंतरित की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगले माह अगस्त में रक्षाबंधन के अवसर पर लाड़ली बहना योजना के तहत वर्तमान में दी जा रही मासिक आर्थिक सहायता राशि के साथ 250 रूपए की विशेष सहायता राशि भी अंतरित की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की करीब 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव बुधवार को मंत्रालय में मंत्रि-परिषद की बैठक से पहले मंत्रीगण को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार के एक नवाचार को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने भी अपना लिया है। मध्यप्रदेश की तरह जेएनयू दिल्ली में भी कुलपति अब कुलगुरु के नाम से जाने जाएंगे। जेएनयू ने मध्यप्रदेश से प्रेरणा लेकर यह कदम उठाया है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बीआरटीएस हटाने से बड़े ही सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। मुख्यमंत्री ने एक रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि बीआरटीएस हटाने से हादसों में 51 प्रतिशत और हादसों की वजह से मृत्यु में 70 प्रतिशत तक की कमी आई है। यह मध्यप्रदेश सरकार के जनहित में लिए गए निर्णयों के सुचारू क्रियान्वयन का सुखद परिणाम है। उन्होंने बताया कि सरकार ने जनवरी 2024 में बीआरटीएस हटाने का निर्णय लिया था।

निषादराज सम्मेलन होंगे 12 जुलाई को

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में मत्स्य पालन के क्षेत्र में कार्यरत सभी व्यक्तियों के समग्र कल्याण एवं सम्मान के लिए निषादराज सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि निषादराज जयंती 10 जुलाई को है, परंतु प्रदेश में समन्वित रूप से 12 जुलाई को निषादराज सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। इस सम्मेलन में मत्स्य पालन क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों की पारिश्रमिक दरों में वृद्धि, बोनस वितरण, उनके विश्राम के लिए जलाशयों के किनारे प्लेटफॉर्म्स की स्थापना के संबंध में प्रयास किए जाएं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि भोपाल में करीब 5 करोड़ की लागत से आधुनिक केवट प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना के लिए भी ठोस प्रयास किए जा रहे हैं।

विधानसभावार बनवायें विज़न डाक्यूमेंट

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी मंत्रीगण से कहा कि मध्यप्रदेश सरकार के विजन 2023 के संदर्भ में अपने-अपने प्रभार के जिलों में भ्रमण करें और शेष रह गयीं विधानसभा से विज़न डाक्यूमेंट तैयार करने संबंधी कार्यों को अगले 10 दिन में पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि विधानसभा के विकास से संबंधित कार्यों को बजट में शामिल करायें और इनके क्रियान्वयन के लिए भी समुचित कार्रवाई करें।

लुधियाना के उद्योगपति भी जुड़ना चाहते हैं मध्यप्रदेश से

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गत 7 जुलाई को पंजाब के लुधियाना में उद्योगपतियों के साथ हुए संवाद के अनुभव साझा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में निवेश के अवसरों पर वहां बड़े उद्योगपतियों से चर्चा हुई। इन्टरैक्टिव सेशन में उद्योग जगत के 400 से अधिक प्रतिनिधियों ने बड़ी आत्मीयता और सक्रियता से भाग लिया। उन्होंने बताया कि लुधियाना सत्र में सरकार को 15606 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इस निवेश के धरातल पर आने से मध्यप्रदेश में लगभग 20275 से अधिक नये रोजगार सृजित होने की संभावना है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि पंजाब के सभी उद्योगपति मध्यप्रदेश से आत्मीयता से जुड़ना चाहते हैं।

13 से 19 जुलाई के दौरान होगी दुबई और स्पेन यात्रा

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश का एक प्रतिनिधिमंडल 13 से 19 जुलाई के दौरान दुबई और स्पेन की यात्रा पर रहेगा। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल व्यावसायिक बैठकों और विभिन्न कंपनियों के साथ वन-टू-वन मीटिंग भी करेगा। उन्होंने बताया कि इस भ्रमण का उद्देश्य प्रमुख क्षेत्रों में निवेश प्राप्त करना, प्रौद्योगिकी के पारस्परिक हस्तांतरण और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों तक अपनी पहुंच बनाना, रोजगार के नए अवसर सृजित करने एवं अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में और अधिक इजाफा करना है। उन्होंने कहा कि म.प्र. में वैश्विक निवेश की संभावनाएं तलाशने की दिशा में यह प्रवास एक बड़ा कदम साबित होगा।

समय पर हो जाति प्रमाण-पत्र प्रदाय की समुचित व्यवस्था

मंत्रि-परिषद की बैठक के पहले नगरीय प्रशासन एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव का उनकी सहदृयता के लिए पौधा भेंटकर स्वागत-सम्मान किया। उन्होंने बताया कि जाति प्रमाण-पत्र में आंशिक त्रुटि होने के कारण गत दिवस एमपीपीएससी से चयनित दो अभ्यार्थियों की जॉइनिंग में परेशानी आ रही थी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव की ओर से संबंधित जिला कलेक्टर को निर्देशित किये जाने पर उन दोनों अभ्यर्थियों को समय पर जाति प्रमाण-पत्र मिल गया और अब उन्होंने अपने नए पद पर ज्वाइन कर लिया है। इस प्रसंग का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी मंत्रीगण और वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि वे सभी जरूरतमंदों को जाति प्रमाण-पत्र की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए समुचित व्यवस्था करें। सिर्फ जाति प्रमाण-पत्र के अभाव या इसमें आंशिक त्रुटि के कारण किसी को भी परेशान न होना पड़े।

==========

गुरु महिमा को समर्पित सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ हुई
सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई में हर्षाेल्लास से मनाया गया ‘गुरुपूर्णिमा महोत्सव‘

मन्दसौर। सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई संजीत मार्ग मंदसौर में आज दिनांक 10 जुलाई 2025 को श्रद्धा, भक्ति एवं संस्कार से ओतप्रोत ‘‘गुरुपूर्णिमा महोत्सव’’ का आयोजन अत्यंत हर्षाेल्लास एवं गरिमामयी वातावरण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वन्दना के साथ हुआ।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के भैया बहिनों द्वारा गुरु महिमा को समर्पित सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें समूह गीत, कविता पाठ, शास्त्रीय नृत्य, एवं व्यक्तिगत भक्ति गीत प्रमुख रूप से सम्मिलित थे। इन सभी प्रस्तुतियों ने सभी भैया बहिनों को गुरु के प्रति आस्था एवं सम्मान का सुंदर संदेश दिया।
मुख्य अतिथि विद्या भारती मध्य क्षेत्र के क्षेत्र कार्यकारणी सदस्य एवं पूर्व प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय मंदसौर श्री रविंद्र सोहनी ने अपने उद्बोधन में गुरु-शिष्य परंपरा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए महाभारत की गुरु शिष्य परंपरा की प्रेरणादायक कहानी सभी भैया बहिनों को प्रेषित की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भारतीय आदर्श शिक्षण समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री गुरचरण बग्गा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में गुरु के महत्व को आधुनिक संदर्भों में समझाते हुए भैया बहिनों को अमृत कलश की प्रेरणा दाई कहानी से प्रेरणा दी।
यह गुरुपूर्णिमा महोत्सव न केवल एक आयोजन था, बल्कि भैया बहिनों के अंतर्मन में गुरु के प्रति श्रद्धा, अनुशासन और संस्कारों के बीज बोने वाला एक प्रेरणादायक अवसर बन गया।
इस अवसर पर भारतीय आदर्श शिक्षण समिति के सचिव श्री अशोक पारीक, समिति के सह सचिव एवं सरस्वती विहार शैक्षिक संस्थान के प्रबंधक श्री सुनील शर्मा, समिति की साधारण सभा के सदस्य एवं व्यवसायी श्री अरविंद बोथरा, सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई एवं सैनिक स्कूल मंदसौर की वरिष्ठ प्राचार्या  डॉ. श्रीमती सरोज प्रसाद, सीबीएसई विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री प्रवीण मिश्रा, उपप्राचार्या सुश्री लक्ष्मी राठौड़, विद्यालय के समस्त आचार्य दीदी एवं भैया बहिन इस गरिमामयी कार्यक्रम के साक्षी रहे।
=========

चार्तुमास का समय धर्म आराधना का होता है – साध्वी श्री अमितगुणाश्रीजी

मन्दसौर। श्री आदिनाथ जैन मंदिर ट्रस्ट नयापुरा मंदसौर व श्री खरतरगच्छ श्रीसंघ की विनती पर मंदसौर में साध्वी श्री अमितगुणाश्रीजी म.सा. एवं साध्वी श्री श्रेयंनदिता श्रीजी म.सा. का चार्तुमास प्रारंभ हो चुुका है। 9 जुलाई बुधवार से चार्तुमासिक प्रवचन प्रारंभ हो चुके है। बुधवार को धर्मसभा को संबोधित करते हुुए साध्वी श्री अमितगुणाश्रीजी म.सा. ने कहा कि चातुर्मास का समय तप एवं धर्म आराधना के लिये उत्तम माना गया है। चार्तुमास के दिनों में की गई धर्म आराधना पूरे वर्ष मानव जीवन में नई ऊर्जा का संचार करती है। यह समय अपने मन को धर्म में लगाने का ही होता है। आपने कहा कि इस समय हमें जमीकंद एवं रात्रि भोजन का त्याग तो करना ही चाहिये। साध्वी श्री ने कहा कि चातुर्मास ही हमारे कर्मो का महान बनाते है, मनुष्य जीवन बडी मुश्किल से मिलता है इसलिए हमें इसका सद्पयोग करना चाहिए और अपने मन को धर्म आराधना में लगाना चाहिए। चार्तुमास के समय हमें जिनवाणी का श्रवण करना चाहिए इससे जीवन के संकट कम होते हैै।

सौन्दर्य सामग्री का करना चाहिए त्याग
साध्वी श्री अमितगुणाश्रीजी म.सा. ने कहा कि सौन्दर्य सामग्री का त्याग करना चाहिए कम से कम चार्तुमास के दौरान तो इसका बिल्कु ल भी उपयोेग महिलाओं को नहीं करना चाहिए क्योकि इनके निर्माण बडी मात्रा में जीव हत्या होती है। इसलिए इसका त्याग करना चाहिए। आपने कहा कि धर्मसभा में हमें सामायिक में रहना चाहिए, जिनवाणी के श्रवण करने के बाद सकारात्मक विचार लेकर घर जाना चाहिए।
धर्मसभा में फालौदी राजस्थान से बाबजी परिवार के सुनिल कुुमार जैन ने संत पूूजा की उनका बहुमान चार्तुमास समिति द्वारा किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी राजेश मंडवारिया का भी बहुुमान किया गया। आज गुरू पूर्णिमा का पर्व मनाया जायेंगा।
धर्मसभा का संचालन कमल कोठारी ने किया। धर्म सभा में चार्तुुमास समिति के अध्यक्ष अशोक मारू नाकोड़Þा, आदिनाथ जैन मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष अभय चौरड़िया, दिलीप लोढा, अनिल बर्डिया, राजेश कोठारी, सुनिल बाफना, यशवंत पोखरना, पूनमचंद भंडारी, सुुरेन्द्र डोसी, धीरज लोढ़Þा, कुशल लोढा, चंद्रेश बाफना, हेमंत चंडालिया, अभय नाहटा, कुुशल डोसी, देवेन्द्र चौधरी, समरथ लोढा, प्रदीप लोढा, अनिल लोढा, गोपालसिंह पोखरना, अजय नाहटा, पारस चंडावला, सुनिल भागलपुुर, सुरेश बाफना, अशोक मेहता आदि ने सहभागिता की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}