गरोठ नगर परिषद की बैठक में विकास के कई बिंदुओं पर निर्णय लिए गए

================
महाराणा प्रताप गार्डन में सजेगा संगीतमय फव्वारा
गरोठ। नगर परिषद सभाकक्ष में 07 जुलाई सोमवार को नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया की अध्यक्षता में साधारण सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के विकास और सुधार के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 05 की विभिन्न गलियों में सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण कार्य की न्यूनतम दर को सवार्नुमति से स्वीकृति। महाराणा प्रताप गार्डन में संगीतमय फव्वारा (म्यूजिकल फाउंटेन) लगाने का प्रस्ताव सवार्नुमति से किया गया। अंजनी नदी के पास निर्मित गार्डन का नाम ‘माँ अंजनी वाटीका’ रखा गया, जिसे सवार्नुमति से स्वीकृत किया गया। बोलिया रोड स्थित तालाब का नाम ‘माँ अहिल्या सरोवर’ रखने की सवार्नुमति से स्वीकृति।दशहरा मैदान की भूमि को नगर परिषद गरोठ को आवंटित करने की सवार्नुमति से स्वीकृति दी गई। छोटा ग्राउंड की भूमि भी नगर परिषद गरोठ को आवंटित करने की सवार्नुमति से स्वीकृति प्रदान की गई। जिसमें शहीद चौक पर बनाने ,स्मारक गरोठ नगर में शहीद सैनिकों की प्रतिमा स्थापित किये जाने के संबंध में विधायक की सहमति एवं नगर परिषद गरोठ के समस्त सदस्यों की सवार्नुमति से स्वीकृति उपरांत गरोठ तहसील के समस्त शहीद सैनिकों के नाम का अन्य महानगरों की तर्ज पर स्वर्णिम स्मारक शहीद चौक पर बनाया जावें एवं राष्ट्रीय पर्व पर पुष्पांजली अर्पित कर सम्मान के साथ याद किया जावे एसी स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में उपाध्यक्ष महेश मालवीय, सरोज शर्मा, राजु मगर, अर्जुन बागरी, रेखा पुरी गोस्वामी, सतीश गुजराती, पूजा गुर्जर, राजेश चौधरी, कैलाश बाई नरेरा, गीताबाई परिहार और सीएमओ गिरीश शर्मा, उपयंत्री राहुल गणावा सहित पार्षद सभापति गण उपस्थित रहे।