डॉ रघुवीर सिंह महाविद्यालय में गुरु पूर्णिमा पर्व पर व्याख्यान एवं विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन संपन्न

डॉ रघुवीर सिंह महाविद्यालय में गुरु पूर्णिमा पर्व पर व्याख्यान एवं विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन संपन्न
सीतामऊ। उच्च शिक्षा मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार डॉ रघुवीर सिंह शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ के सभागार में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वाधान एवं डॉ अखिलेश कुमार द्विवेदी के संयोजन में दिनांक 10 जुलाई के दिन गुरु पूर्णिमा पर्व के पावन अवसर पर गुरु सम्मान, विद्वत व्याख्यान एवं विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्यअतिथि महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के सम्मानित अध्यक्ष श्री अंकित जी पटवा आमंत्रित रहे। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत विद्या की देवी मां शारदा के छायाचित्र के सम्मुख अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर किया गया तद्उपरांत माननीय मुख्यमंत्री जी के मुख्यआतिथ्य में आयोजित गुरु पूर्णिमा का प्रदेश स्तरीय आयोजन का सीधा प्रसारण महाविद्यालय में किया गया। महाविद्यालय स्तर के कार्यक्रम में गुरु सम्मान के पश्चात कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डालेन्द्र कुमार भट्ट ने अपने उद्बोधन में व्यक्ति के जीवन में गुरु की भूमिका एवं महत्व को विस्तार से समझाया, उद्बोधन की अगली कड़ी में महाविद्यालय में प्रशासनिक अधिकारी डॉ माया पंत ने विद्यार्थियों में अनुशासन विषय पर सारगर्भित एवं प्रेरक उद्बोधन दिए। इस अवसर पर डॉ राजेश कुमार वैष्णव एवं डॉ रेखा कुमावत ने भी सभी को संबोधित करते हुए गुरु पूर्णिमा के महत्व पर प्रकाश डाला। आयोजित कार्यक्रम में डॉ दीपिका रायकवार, डॉ गणपत लाल माली, प्रो. दिलीप कुमार जायसवाल, प्रो. पूजा चौधरी. श्री पंकज पाटीदार, श्री राम अनुराग मंडलोई, श्री अविनाश बसेर, श्री विक्रम माली, मोहम्मद रयान मंसूरी,सुश्री रानू धाणक, श्री धर्मेंद्र सिंह, श्री सुनील कुमावत,श्री कृष्ण चंद्र जोशी, श्री रवि कल्याणे महाविद्यालय के अन्य अधिकारी, कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन उदय चौहान बीएससी द्वितीय वर्ष एवं आभार प्रदर्शन आंचल लोहार बीएससी प्रथम वर्ष ने किया।