मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हारगढ़ में जागरूकता कार्यक्रम

मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हारगढ़ में जागरूकता कार्यक्रम
केयर कंपेनियन प्रोग्राम ( फैमिली केयरगिविंग काउंसलिंग ) के तहत आशाजनक भविष्य मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हारगढ़ में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित ।
मल्हारगढ़,-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हारगढ़ में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अवसर पर केयर कंपेनियन प्रोग्राम तहत सामूहिक काउंसलिंग का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी रही ।
कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं को समय पर ANC जांच, संस्थागत प्रसव, संतुलित पोषण, नियमित टीकाकरण और स्तनपान जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई। नर्सिंग स्टाफ ऊषा ने गर्भवती महिलाओं और उनके परिजनों से संवाद करते हुए उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जरूरी सलाह दी।
यह कार्यक्रम मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सुदृढ़ीकरण हेतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्यप्रदेश का एक अनूठा प्रयास है। इसमें सहयोगी संस्था योसेड इनोवेशन फाउंडेशन (नूरा हेल्थ) द्वारा आवश्यक तकनीकी सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
“केयर कम्पेनियन” का अर्थ है ” साथी”। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अस्पताल में भर्ती माताओं / धातृ के साथ आने वाले परिजनों को स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान करना है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से उन्हें मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के विषय में जागरूक किया जाता है, जिससे वे स्वास्थ्य देखभाल में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें। यह प्रोग्राम मध्यप्रदेश के सभी जिला अस्पताल तथा चिन्हित सिविल हॉस्पिटल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में संचालित किया गया है।
कार्यक्रम के अंतर्गत अस्पताल की नर्सिंग ऑफिसर द्वारा समूह काउंसलिंग सत्र के माध्यम से परिजनों को प्रशिक्षित किया गया है। यह इस कार्यक्रम की सफलता और प्रभावशीलता को दर्शाता है। इस कार्यक्रम के मौके पर बीएमओ.जितेन्द्र पाटीदार, मेडिकल ऑफिसर घनश्याम पाटीदार , मेडिकल ऑफिसर प्रकाश अमलियार नर्सिंग ऑफिसर ऊषाआर्य,टीना सेन सहयोगी अरुणा शर्मा और नसीम मेव अन्य सभी स्टाफ CCP प्रोग्राम से आशीष कुमार (योसेड इनोवेशन फाउंडेशन), मौजूद थे जिन्होंने कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य देखभाल मसंबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी ।