प्रतिमाह 9 एवं 25 तारीख को सभी गर्भवती महिलाओं की जांच करें

सीतामऊ।कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतामऊ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि, प्रतिमाह 9 एवं 25 तारीख को सभी गर्भवती महिलाओं की जांच करें। हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन करे और ऐसी महिलाओं को समय पर सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं मिले। PMSMA EPMSMA अभियान के दौरान केंप की जानकारी ली। एएनसी पंजीयन शत प्रतिशत अनिवार्य हो। एक बार गर्भवती महिलाएं अनिवार्य रूप से उक्त कार्यक्रम में चेकअप हेतु आए इस बात का ध्यान रखें तथा पीएनसी कि चार जांच 90 प्रतिशत होना चाहिए। साथ ही एनआरसी में बेड ऑक्युपेंसी बढ़ाने के निर्देश दिए। एनआरसी में भर्ती के लिए बच्चों की सूची सीडीपीओ के माध्यम से लेवे। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ चौहान, डीएचओ, डीपीएम उपस्थित थे।