मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 10 जुलाई 2025 गुरुवार

///////////////////////////////

राज्य विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जाति विकास अध्यक्ष श्री बाबूलाल बंजारा का भ्रमण कार्यक्रम

रतलाम  9 जुलाई 2025/ मध्यप्रदेश राज्य विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जाति विकास अभिकरण अध्यक्ष श्री बाबूलाल बंजारा( कैबिनेट मंत्री दर्जा) 10 जुलाई 2025 को रतलाम आऐगे। कैबिनेट मंत्री श्री बंजारा 10 जुलाई को दोपहर 1 बजे भोपाल से शीशाखेड़ी आलोट पहुंचकर गुरूपूर्णिमा उत्सव कार्यक्रम में सम्मलित होगे, रात्रि विश्राम शीशाखेड़ी आश्रम में करेगे। शुक्रवार 11 जुलाई को प्रातः 10 बजे शीशाखेड़ी आश्रम से सर्किट हाउस रतलाम आऐगे। शाम 4 बजे प्रशासकीय बैठक में शामिल होगे, रात्रि विश्राम सर्किट हाउस रतलाम में करेगे। शनिवार 12 जुलाई को प्रातः 10 बजे रतलाम से मंदसौर प्रस्थान करेगे।

===============

माँ बनने की उम्र वही जब तन और मन की तैयारी सही

11 जुलाई से 11 अगस्त तक मनाया जायेगा विश्व जनसंख्या स्थिरता माह

विश्व जनसंख्या स्थिरता माह के अंतर्गत परिवार कल्याण के साधन लिए प्रेरित किया जाएगा

रतलाम 09 जुलाई 2025/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसरे ने बताया कि प्रतिवर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य लोगो को जनसंख्या वृद्धि के दुष्परिणामों से अवगत कराना है। यह आवश्यक है कि हम विकराल रूप ले चूकी जनसंख्या वृद्धी को नियंत्रित करने हेतु प्रभावी कदम उठाऐ। इसके लिये शासन द्वारा अनेक प्रकार की परिवार कल्याण कार्यक्रमों/योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर 11 जुलाई से 11 अगस्त 2025 तक विश्व जनसंख्या माह मनाया जायेगा।

इस वर्ष विश्व जनसंख्या दिवस की थीम इस प्रकार है- Healthy timing & Spacing between pregnancies for Planned Parenthood इस वर्ष विश्व जनसंख्या दिवस अभियान का नारा है “ माँ बनने की उम्र वही जब तन और मन की तैयारी सही“।

उल्लेखनीय है कि परिवार कल्याण यूनिवर्सल हेल्थ केयर प्राप्त करने हेतु एक महत्वपूर्ण कड़ी है। परिवार कल्याण की जानकारी ना होने से अवांछित गर्भधारण में वृद्धि के कारण मातृ मृत्यु दर, स्वास्थ्य संबंधी जटिलतायें एवं नवजात के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ता है। परिवार नियोजन की सेवायें मुख्य रूप से आधुनिक ,लघुकालीन और दीर्घकालीन गर्भनिरोधकों, स्थायी परिवार नियोजन साधनों, सूचना, परामर्श और सेवाएं प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करती हैं। “विश्व जनसंख्या दिवस अभियान डब्ल्यूपीडी 2025“ (11 जुलाई से 11 अगस्त तक) के दौरान जन समुदाय में जागरुकता बढ़ाने, नवाचारों के माध्यम से परिवार नियोजन के महत्व पर व्यापक प्रचार-प्रसार व सेवाप्रदायगी के माध्यम से परिवार कल्याण कार्यक्रम को सार्थक किया जा सकता है।

विश्व जनसंख्या स्थिरता माह अन्तर्गत व्यक्तिगत संपर्क के माध्यम से सभी चिन्हित लक्ष्य दंपत्तियो से संपर्क कर उन्हे प्रेरित करना दंपत्तियों के मध्य परिवार नियोजन के साधनों के विषय में जानकारी प्रदाय की जाने की सुविधा दी जाएगी जिसमे वे अपनी पसंद का साधन का उपयोग कर सके। जनसंख्या नियंत्रण के लिए शासन द्वारा अनेक प्रकार की परिवार नियोजन कार्यक्रमों/योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।

विश्व जनसंख्या दिवस अभियान के दौरान जन समुदाय में जागरूकता बढ़ाना, नवाचारों के माध्यम से परिवार नियोजन के महत्त्व पर व्यापक प्रचार-प्रसार व सेवाप्रदायगी के माध्यम से परिवार कल्याण कार्यक्रम को किया जाएगा ।

===============

नर्सरी प्रबंधन, पौधारोपण और बीजोरोपण का प्रशिक्षण सम्पन्न

रतलाम 9 जुलाई 2025/ मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् जिला रतलाम द्वारा पौधा रोपण, पौधों की देखभाल, रोपण तकनीक, बीजोरोपण, वर्मी कम्पोस्ट खाद और नर्सरी प्रबंधन से संबंधित परिषद के विकासखण्ड समन्वयकों व नवांकुर संस्थाओं का वन विभाग की सामाजिक वानिकी नर्सरी बिलपांक में प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण म.प्र. जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक श्री शिवप्रसाद मालवीय, जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय, उपवनपाल व रोपण प्रभारी श्री चिन्मय मिस्त्री के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

संभाग समन्वयक श्री शिवप्रसाद मालवीय ने बताया कि परिषद द्वारा नवांकुर योजना के माध्यम नवांकुर सखी अभियान संपूर्ण मध्यप्रदेश में संचालित हो रहा है जिसमें नवांकुर संस्थाओं के द्वारा बीज रोपण कर पर्यावरण हितैषी महिलाओं को दिया जावेगा, बीजों के प्रस्फुटन से लेकर पौधे बनने तक महिलाएं उनका सरंक्षण एवं संवर्धन करेगी और वयस्क पौधा बन जाने पर उनका रोपण किया जावेगा। एक पेड मॉ के नाम अभियान और नवांकुर सखी अभियान की सफलता के लियें नर्सरी प्रबंधन का प्रशिक्षण बेहतर साबित होगा ।

प्रशिणाथियों को उपवनपाल व रोपण प्रभारी श्री चिन्मय मिस्त्री के द्वारा प्रतिभागियों को पौधों को उगाने, उनकी देखभाल करने, नर्सरी की स्थापना, मिट्टी की तैयारी, बीज बोना, पानी देना, खाद डालना, पौधों की सुरक्षा और उन्हें सही तरीके से रोपने के बारे में सिखाया, बीजोरोपण व संग्रहण की विधियां बताई तथा नर्सरी प्रबंधन व वर्मी कंम्पोस्ट खाद बनाने के तरीके बतायें, विभिन्न पौधों की प्रजातियों के बारे में जानकारी और उनके लिए उपयुक्त वातावरण की जानकारी बताई।

परिषद के जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय ने बताया कि परिषद के द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक पेड मॉ के नाम अभियान और नवांकुर सखी अभियान को सफल बनाने के लियें नर्सरी प्रबंधन का प्रशिक्षण प्रदान किया है ताकि अभियान का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हो सकें।

प्रशिक्षण में विकासखण्ड समन्वयक श्री मुकेश कटारिया, श्री निर्मल अमलियार, श्री शिवशंकर शर्मा, श्री शैलेन्द्र सिंह सोंलकी, श्री रतनलाल चरपोटा, मेंटर्स परामर्शदाता धर्मपाल शर्मा, नवांकुर संस्था श्री ओमप्रकाश पाटीदार, प्रत्युश पाटीदार, दीपक, राजेश मकवाना, संजय, आदि उपस्थित रहे।

=============

आधार परीक्षा पास आपरेटर्स हेतु आवेदन 21 जुलाई तक आमंत्रित

रतलाम 0 9 जुलाई 2025/ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया कि संचालनालय महिला एवं बाल विकास म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग जिला रतलाम अंतर्गत संचालित 10 बाल विकास परियोजनाओं (आलोट, सैलाना, रतलाम ग्रामीण 1,रतलाम ग्रामीण-2, रतलाम शहर 1, रतलाम शहर 2, बाजना, पिपलोदा, जावरा शहर, जावरा ग्रामीण) की 10 आधार मशीनों (प्रत्येक परियोजना हेतु 02 मशीनों के मान से) के संचालन हेतु आधार परीक्षा पास आपरेटर्स का अस्थाई रूप से चयन किये जाने हेतु आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है। इच्छुक आवेदक 21 जुलाई 2025 शाम 4 बजे तक कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्र-215 से आवेदन शासकीय कार्य दिवसों के कार्यालयीन समय में प्राप्त कर जमा कर सकते है।

आवेदन हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र, आधार कार्ड एवं पेन कार्ड, कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की अंकसूची, पासपोर्ट साइज फोटो 2, एनएसईआईटी द्वारा आयोजित आधार परीक्षा उत्तीर्ण होने का वैध प्रमाण पत्र, आधार कार्य संबंधी अनुभव प्रमाण पत्र, आवेदक जिला रतलाम का निवासी होने संबंधी मूल निवासी प्रमाण पत्र, ऑपरेटर यूआईडीएआई द्वारा ब्लैक लिस्ट/सस्पेंडेड न हो, इस सम्बन्ध में 100 रु के नॉन ज्यूडिशियल स्टॉम्प पर शपथ पत्र, आवेदक पर कोई आपराधिक प्रकरण पंजीबद्व न होने संबंधी पुलिस थाने से जारी चरित्र प्रमाण पत्र, सभी दस्तावेज होना आवश्यक है।

================

‘एक पेड मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण

बिल्‍व फाउण्‍डेशन अहमदाबाद से प्राप्‍त 60 हजार बीजों को वितरित किया गया

रतलाम /मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आदर्श ग्राम की स्‍थापना में जनभागीदारी के माध्‍यम से इस अवधारणा को साकार करने के लिए जन अभियान परिषद कार्य कर रहा है। इसी तारतम्‍य में रतलाम के आदर्श ग्राम बिलपांक का म.प्र. जन अभियान परिषद के संभाग समन्‍वयक श्री शिवप्रसाद मालवीय ने भ्रमण कर ‘एक पेड मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण, बीजोरोपण के साथ ही समिति की बैठक लेकर कार्यों की समीक्षा की।

इस अवसर पर संभाग समन्‍वयक श्री शिवप्रसाद मालवीय ने कहा कि आदर्श ग्राम की अवधारणा को साकार बनाने के लियें स्वैच्छिकता , सामूहिकता, स्वाबलंबन एवं सेवा का भाव समाहित रहे। सामाजिक समरसता, विवाद मुक्‍त ग्राम, पुस्‍तकालय, संस्‍कार केन्‍द्र, नर्सरी, नवांकुर वाटिका, नवांकुर सखियों का चिहांकन, शासन की योजनाओं का शतप्रतिशत क्रियान्‍वयन आदि पर प्राथमिकता से कार्य किया जाए साथ ही चयनित नवांकुर सखी के द्वारा रोपित बीजों की रोपणी का अवलोकन कर बताया कि नवांकुर सखियों के माध्‍यम से हर नवांकुर सखी को 11 बीजोरोपित प्रस्‍फुटित पौधे उपलब्‍ध कराए कराए जो पर्यावरण सरंक्षण और संवर्धन में महत्‍वपूर्ण पहल होगी।

इस अवसर पर ग्राम भ्रमण कर विभिन्‍न प्रकल्‍पों का अवलोकन किया गया तथा मुक्ति धाम में पौधारोपण किया गया तथा जिलें के विकासखण्‍ड समन्‍वयकों की बैठक आदर्श ग्राम में संभाग समन्‍वयक द्वारा ली गयी और विभिन्‍न योजनाओं की समीक्षा की गयी।

बिल्‍वा फाउण्‍डेशन अहमदाबाद से प्राप्‍त बिलपत्र के 60 हजार बीजों को वितरित किया गया ताकि बीजोरोपण किया जा सकें। इस दौरान जिला समन्‍वयक श्री रत्‍नेश विजयवर्गीय, विकासखण्‍ड समन्‍वयक श्री मुकेश कटारिया, श्री निर्मल अमलियार, श्री शिवशंकर शर्मा, श्री शैलेन्‍द्र सिंह सोंलकी, श्री रतनलाल चरपोटा, मेंटर्स परामर्शदाता धर्मपाल शर्मा, नवांकुर संस्‍था विले फॉउंडेशन के श्री ओमप्रकाश पाटीदार, श्री प्रत्‍युश पाटीदार, श्री दीपक, श्री राजेश मकवाना, श्री संजय आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}