नागदाउज्जैन संभाग

पोरवाल युवा संगठन का ग्राम पंचायत स्तर तक होगा विस्तार ,201 नगर इकाईयो के साथ युवती संगठन के गठन का लक्ष्य

पोरवाल युवा संगठन का ग्राम पंचायत स्तर तक होगा विस्तार ,201 नगर इकाईयो के साथ युवती संगठन के गठन का लक्ष्य

मन्दसौर- अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन की राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारी की प्रथम त्रैमासिक बैठक भगवान बद्री विशाल की पावन धरा नागदा में पोरवाल धर्मशाला मे आयोजित हुई। बैठक मे संपूर्ण मध्य प्रदेश, राजस्थान,गुजरात एवं महाराष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रों से जांगड़ा पोरवाल समाज के युवा राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारी सम्मिलित हुए।

बैठक का शुभारंभ संगठन के पदाधिकारी एवं मंचासीन अतिथियों द्वारा भगवान बद्रीविशाल का जयघोष करते हुए मां सरस्वती एवं राजा टोडरमल जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलनकर किया गया।

कार्यक्रम के प्रथम सत्र का संचालन करते हुए दिनेश सेठिया नागदा एवं अनिल सेठिया महिदपुर द्वारा मंचासीन अतिथियों का स्वागत नागदा के सक्रिय युवा साथियों द्वारा मोतियों की माला एवं केसरिया दुपट्टा पहन कर किया गया।

समाज की बेटियों द्वारा मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की गई। पंकज पोरवाल नागदा द्वारा स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया गया।

सर्वप्रथम पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यक्रम में पधारे सभी युवाओं, समाज के वरिष्ठों की एक विशाल शोभायात्रा वाहन रैली के रूप मे नागदा महिदपुर चौपाटी से प्रारंभ हुई जो नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए रेलवे स्टेशन चौराहा पर पैदल शोभायात्रा में परिवर्तित हुई । शोभायात्रा का जगह-जगह समाज बंधुओ द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनंदन किया गया।

राष्ट्रीय और प्रदेश निर्वाचन के पश्चात नव नियुक्त सभी पदाधिकारी की यह प्रथम बैठक हुई। बैठक बिन्दु क्र एक मे पदाधिकारियो को फोटोफ्रेमयुक्त नियुक्ति पत्र प्रदान कर आगामी 3 वर्ष के लिए विभिन्न दायित्व सौंपे गए। साथ ही बैठक के एजेण्डे के अनुसार महत्वपूर्ण सभी बिंदुओं पर सभी युवाओं की राय, विचार सुझाव लेकर वार्षिक कार्य योजना तैयार की गई।

अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री जगदीश काला मंदसौर ने बैठक का संचालन करते हुए बताया कि संगठन की यह प्रथम बैठक संगठन को नई दिशा प्रदान करने में मिल का पत्थर साबित होगी।

बैठक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र उदिया ,राष्ट्रीय महामंत्री जगदीश काला मन्दसौर, कोषाध्यक्ष पवन मुन्या सुवासरा,मध्यप्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र काला आलोट, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष अंकित पोरवाल चौमहला की गरिमापूर्ण उपस्थिति और संस्थापक राजेन्द्र संघवी देवास, संरक्षक गोविंद डबकरा पिपलिया, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक पोरवाल देवास, पोरवाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंकज पोरवाल नागदा, मनीष मुजावदिया मन्दसौर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई।

संगठन की इस अनुशासनात्मक कार्यशाला में सर्वानुमति से संगठन के वार्षिक गतिविधि कैलेंडर को तय किया, पोरवाल युवा संगठन के अनुशासन एवं क्रियान्वयन पर चिंतन किया, वर्तमान मे संचालित सभी नगर इकाईयो को भंग किया गया और पुन: 201 नगर इकाईया प्रत्येक ग्राम पंचायत को जोड़कर तीन माह मे गठित करने का लक्ष्य निर्धारित किया , युवाओं के साथ-साथ प्रदेश स्तर तक पोरवाल युवती संगठन का नवीन गठन अगले तीन माह मे करने का निर्णय लिया ,समाज के युवाओं की विभिन्न कठिनाइयों जैसे- शिक्षा, रोजगार, चिकित्सा, ब्लड बैंक आदि के मार्गदर्शन प्रकोष्ठ का गठन किया , साथ ही अंतर्जातीय विवाह जैसे तेजी से बढ़ते चलन पर संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका तय की गई। सभी विषयो पर उपस्थित पदाधिकारियो से सदन मे चर्चा की, उनके सुझाव लिए और सर्वानुमति से निर्णय लिए गए।

प्रथम त्रैमासिक राष्ट्रीय बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से 200 से अधिक पदाधिकारी सम्मिलित हुए, जिसमें मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र क्षेत्र के कुछ पदाधिकारी लिखित में अपने-अपने सुझाव लेकर भी आए।

अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन लगातार वर्ष 2003 से संगठन का विस्तार करने के साथ-साथ युवाओं की एक सशक्त टीम तैयार कर रहा है, जो सामाजिक, धार्मिक और राष्ट्रीय सेवा कार्यों में तन मन धन से सदैव तैयार रहे।

राष्ट्रीय महामंत्री जगदीश काला ने संगठन का आय व्यय विवरण प्रस्तुत किया जिसमे 5 जनवरी 2025 निर्वाचन कार्यक्रम, 23 मार्च 2025 शपथ ग्रहण समारोह, राष्ट्रीय पदाधिकारियो से लिए गए संगठन गतिविधि शुल्क एवं संगठन के आजीवन सदस्यो की सदस्यता राशि एफडी का विवरण प्रस्तुत किया।

संगठन कोरोना काल में भी अपनी सेवाएं निस्वार्थ भाव से दे चुका है, साथ ही प्रतिवर्ष रक्तदान महादान, वैवाहिक परिचय, युवा रोजगार अभियान, आपातकालीन चिकित्सा सहायता, आपातकालीन ब्लड बैंक,जैसी अनेक छोटी-छोटी सेवाओं के माध्यम से संगठन ग्राम पंचायत स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक विगत 23 वर्षों से निरंतर कार्य कर रहा है।

कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय बैठक के आयोजनकर्ता नागदा के वरिष्ठजनों किशनलाल कामरिया और राधेश्याम पोरवाल मिनावदा वाले का शाल श्रीफल एवं पगड़ी पहनकर स्वागत सम्मान किया गया ।

बैठक का संचालन राष्ट्रीय महामंत्री जगदीश काला मन्दसौर ने किया तथा अन्त मे आभार प्रदर्शन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश सेठिया नागदा ने व्यक्त किया।

संगठन की द्वितीय त्रैमासिक बैठक की घोषणा संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्मल फरक्या सीतामऊ द्वारा छोटी काशी सीतामऊ नगरी में अगली त्रैमासिक बैठक आयोजित करने की गई।

संगठन की बैठक में संगठन के पदाधिकारी राजेन्द्र गुप्ता,जगदीश घाटिया मंदसौर ,रामगोपाल रत्नावत मंदसौर ,संजय पोरवाल, राहुल वेद मंदसौर , पवन धनोतिया,संजय धनोतिया मंदसौर, आयुष गुप्ता, अजय धनोतिया मंदसौर, अंशुल रत्नावत, गौरव पोरवाल महिदपुर, दुर्गेश फर्किया खड़ावदा, गोविंद फर्किया हतुनिया, दिलीप गुप्ता चंदवासा, महेश दरबार मेलखेड़ा, गणेश बटवाल पड़्दा घनश्याम पोरवाल ,जितेंद्र फर्किया,लक्ष्मीनारायण मांदलिया सीतामऊ, संतोष दानगढ़ खड़ावदा अमित काला ताल,अखिलेश मांदलिया जावरा ,देवेश पोरवाल जावरा रामकुंवर उदिया मनासा,कमल गुप्ता, कृष्ण सेठिया, विट्ठल पोरवाल शांतिलाल पोरवाल, सौरभ पोरवाल, आलोट, दिनेश सेठिया भेरूलाल सेठिया बरखेड़ा कला, प्रणय धनोतिया शामगढ़, राहुल डबकरा , दीपक धनोतिया, धर्मेंद्र धनोतिया खेजडिया, पवन धनोतिया सुवासरा, दिनेश फर्किया, अजय रत्नावत देवास,संदीप पोरवाल , शैलेंद्र काला आनन्द काला, उत्तम पोरवाल, भुवानीमंडी आनंद सेठिया अनिल पोरवाल अशोक पोरवाल महिदपुर रोड,पवन सेठिया बिसनिया, अनिल सेठिया, कारुलाल उदिया, दिनेश उदिया मोतीपुरा , विष्णु पोरवाल, दिलीप पोरवाल, चोमेला, विकाश पोरवाल, प्रवीण पोरवाल,अनिल पोरवाल, रतलाम अविनाश पोरवाल जिला अध्यक्ष रतलाम प्रतीक गुप्ता जिला अध्यक्ष शामगढ़ कमलेश पोरवाल जिला अध्यक्ष नीमच अंकित गुप्ता जिला अध्यक्ष देवास आनंद काला भवानी मंडी विट्ठल मोदी विजय दानगढ़ रामपुरा ,संजय कामरिया रतलाम निर्मल फरक्या सीतामऊ मनीष मुजावदिया , प्रणय धनोतिया शामगढ़ मुकेश दानगढ़ शामगढ़ ,प्रणय फरक्या आनंद पोरवाल इंदौर जितेंद्र फर्किया मनासा दिनेश धनोतिया ,हितेश धनोतिया, संजय चौधरी,मेलखेड़ा रौनक पोरवाल रावतभाटा आदि अनेक राष्ट्रीय प्रदेश पदाधिकारी ने अपने-अपने विचार रखें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}