सुवासरामंदसौर जिला
जल संरक्षण पखवाड़ा एवं पर्यावरण संरक्षण पर कार्यशाला आयोजित की

सुवासरा -महाराणा प्रताप शासकीय महाविद्यालय सुवासरा में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया! कार्यक्रम में जल संरक्षण पखवाड़ा एवं पर्यावरण संरक्षण पर कार्यशाला आयोजित की गई,जिसमें महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो.सुरेश देवड़ा ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण,जल संरक्षण विषय पर संबोधित करते हुए जल एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई!
प्रो. शंभूसिंह सिसोदिया,श्री भूपेंद्र रठा (ग्रंथपाल) श्री नीरज चौहान (कार्यालय प्रमुख) ने विद्यार्थियों को पर्यावरण एवं जल संरक्षण पर गहनता से संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति प्रेरित किया!उक्त कार्यक्रम में श्री भगवानसिंह बघेल (क्रीडा अधिकारी) राजेश कल्याण, अरविंद जोशी एवं सैकड़ो विद्यार्थी मौजूद रहे!कार्यशाला के पश्चात पोस्टर एवं नारे लेखन प्रतियोगिता, वृक्षारोपण, सोख्ता गड्ढा निर्माण कार्यक्रम आयोजित किया गया! महाविद्यालय के कार्यालय प्रमुख श्री नीरज चौहान ने महाविद्यालय को पौधे मय ट्रिगार्ड भेंट करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया! कार्यक्रम का संचालन डॉ. भूरसिंह निंगवाल ने किया! श्री भगवानसिंह बघेल ने आभार व्यक्त किया।



