PM Kisan Yojana के 2 हजार रुपये इस हफ्ते खाते में आएंगे ? चेक करें बेनिफिट लिस्ट में नाम

PM Kisan Yojana के 2 हजार रुपये इस हफ्ते खाते में आएंगे ? चेक करें बेनिफिट लिस्ट में नाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की सहायता के लिए किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के जरिए 2-2 हजार रुपये की तीन किश्ते हर 4 महीने में डाली जाती हैं। इस योजना का फायदा करोड़ों किसानों को मिल रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के खातों में आखिरी किस्त 24 फरवरी 2025 को डाली थी। यह किसानों के खाते में डाली गई 19वीं किस्त थी। पांचवां महीना आधा बीत गया, लेकिन अभी तक 20वीं किस्त खाते में नहीं आई। हम आपको बता दें कि यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है।
खाते में कब आ सकती है 20वीं किस्त?-:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी सप्ताह किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि योजना के रुपये ट्रांसफर कर सकते हैं। दरअसल, पीएम मोदी 18 जुलाई 2025 को बिहार के मोतिहारी में रैली करेंगे। इस दौरान वह किसानों को संबोधित करेंगे। इसी रैली में पीएम मोदी किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के जरिए 2 हजार रुपये किसानों के खाते में डाल देंगे। पीएम मोदी हर बार खुद ही किसानों के खातों में पैसा ट्रांसफर करते रहे हैं।
इन बातों का जरूर रखें ध्यान-:
बिना eKYC के किस्त नहीं आएगी। इसे pmkisan.gov.in या CSC सेंटर पर जाकर जरूर पूरा करें।
किस्त आने के लिए बैंक खाता एक्टिव होना चाहिए, IFSC कोड सही हो और खाते से आधार लिंक हो।
वेबसाइट के Beneficiary Status सेक्शन में जाकर अपना नाम जांच लें।
अब केवल पोर्टल रजिस्ट्रेशन काफी नहीं। राज्य पोर्टल या CSC सेंटर पर जाकर ‘Farmer Registry’ कराना जरूरी है।
ऐसे चेक करें नाम-: pmkisan.gov.in पर जाएं।
Farmer Corner में जाकर Beneficiary List पर क्लिक करें।
राज्य, जिला, ब्लॉक, गांव की जानकारी भरें।
पैसे कब तक मिलेंगे, यह जानने के लिए Status सेक्शन में जाकर आधार या मोबाइल नंबर से विवरण देखें।