
रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चंद्रावत जडवासा
जावरा विधानसभा के विधायक डॉ पांडेय के पुत्र प्रांजल पांडे को ग्रामीणों ने बताई समस्या
ढोढर। जावरा शिव भक्त सेवा समिति के सभी सदस्य एवं यात्रा संस्थापक प्रांजल पांडे द्वारा गांव जड़वासा में आकर कावड़ यात्रा में आने का निमंत्रण दिया गया बता दे की प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी शिव भक्त सेवा समिति द्वारा 26 जुलाई को कावड़ यात्रा निकाली जाएगी कावड़ यात्रा मनकामेश्वर महादेव मंदिर मिंडा जी से प्रारंभ होकर जावरा जगन्नाथ मंदिर से नगर ब्राह्मण उसके पश्चात पिपलोदा आंबा होती हुई सैलाना के केदारेश्वर मंदिर पहुंचेगी इसको लेकर गांव जड़वासा में शिव भक्त सेवा समिति द्वारा पंचमुखी बालाजी मंदिर पर सभी ग्रामवासी को निमंत्रण दिया गया एवं मंदिर पर डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के रूप में कार्यक्रम मनाया गया एवं ग्रामीण जन द्वारा ग्राम विकास के बारे में भी चर्चा हुई अपनी बात रखते हुए गांव के लोगों द्वारा बताया गया कि गांव के पिपलेश्वर महादेव मंदिर का जो चद्दर सेट का माननीय विधायक जी द्वारा कहा गया था जो कि अभी तक पूरा नहीं हुआ प्रांजल पांडे ने बताया कि आगे से राशि स्विकृति पंचायत में हो गई हैं यह बात आप अपने गांव सरपंच को बोलिए। एवं ग्रामीण जन ने बताया कि। ऐसे कई तत्व है जो नेता गांव में बोलकर जाते हैं उसके बाद में गरीबों की सहायता नहीं होती गांव में कीचड़ गंदगी से लोग काफी परेशान है पूर्व में नल जल योजना के अनुसार गांव में पाइपलाइन का कार्य किया था जिसको लेकर अभी तक ना तो सीसी रोड का कार्य किया गया जिसको लेकर ग्रामीण काफी परेशानी। नल जल योजना का कार्य भी अधूरा पड़ा।