प्राचीन जैन तीर्थ परासली में प्रतिष्ठा महोत्सव: तीर्थ में वृहद नंदावृत महापूजन का हुआ आयोजन

सुवासरा- प्राचीन जैन तीर्थ परासली में प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत शनिवार को तीर्थ में वृहद नंदावृत महापूजन का आयोजन हुआ। सुबह 9:00 बजे शुरू हुई पूजन का समापन शाम 4:00 बजे हुआ। 7 घंटे तक चली इस महापूजन में 291 देवी देवताओं का आह्वान किया गया। पूज्य आचार्य श्री जिन हेमचंद्र सागर सूरीजी महाराज की निश्रा में चल रहे प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत इस महापूजन में शनिवार को सैकड़ो श्रद्धालु शामिल हुए। महापूजन के दौरान विभिन्न प्रकार के नैवेद्य भगवान को अर्पित किए गए ।पूजन के दौरान 290 से अधिक अक्षत के स्वास्तिक बनाए गए। जिन पर विभिन्न प्रकार के नैवेद्य एवं फल को पूजन के माध्यम से विधि विधान से भगवान को अर्पित किए गए ।अहमदाबाद के विधि कारक निखिल भाई ने विधि विधान से पूजन संपन्न करवाई। महापूजन के दौरान अष्टकोणीय हवन कुंड में उपस्थित श्रद्धालुओं ने आहुतियां दी। इस अवसर पर संगीतकार श्रेयांश जैन नारायणगढ़ के द्वारा प्रभु भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। पूजन के दौरान श्रद्धालु ने भक्ति भाव से प्रभु भक्ति की। महापूजन के समापन के बाद भगवान आदिनाथ की 108 दीपक के साथ आरती उतारी गई। इसके बाद शांति कलश का कार्यक्रम हुआ।
तीर्थ में चल रही ओलिजी तपस्या का रविवार को समापन होगा।
प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को सिध्दचक्र महापूजन का आयोजन होगा।